भारत के नए उपराष्ट्रपति (New vice President of India) :
जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप मे उभरे.
जगदीप धनखड़ का प्रारम्भिक जीवन :
जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के छोटे से गांव किठाना में हुआ था.
Name New Vice president of India | Jagdeep Khankhar |
Jagdeep Dhankhar के पिता नाम | चौधरी गोकल चंद |
Jagdeep Dhankhar की माता का नाम | केसरी देवी |
Jagdeep Dhankhar का जन्मदिन (Jagdeep Dhankhar Date of birth) | 18 May 1951 |
Jagdeep Dhankhar का जन्मस्थान | गांव किठाना, जिला झुंझुनू, भारत |
Jagdeep Dhankhar का उम्र (Jagdeep Dhankhar Age) | 71 year |
Jagdeep Dhankhar Occupation | Politician |
Jagdeep Dhankhar की नागरिकता (Jagdeep Dhankhar Nationality | भारतीय (Indian) |
Jagdeep Dhankhar का धर्म (Jagdeep Dhankhar Religion) | हिंदू |
Jagdeep Dhankhar Political party | Bharatiya Janata Party (BJP) |
Jagdeep Dhankhar की जाति (Jagdeep Dhankhar Caste) | जाट |
Jagdeep Dhankhar Profession | Advocate |
शिक्षा :
उनकी प्रारंभिक शिक्षा किठाना गांव के स्कूल में ही हुई, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से पूरी की और फिर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए जयपुर कॉलेज में एडमिशन लिया यहां से उन्होंने फिजिक्स में बीएससी की डिग्री ली और एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया।
एलएलबी डिग्री लेने के बाद जगदीप धनखड़ ने वकालत शुरु कर दी और 1990 में जगदीप धनखड़ को राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट का पद दिया गया,
Jagdish Dhankar Family :
जगदीप धनखड़ के पिता नाम | चौधरी गोकल चंद |
जगदीप धनखड़ की माता नाम | केसरी देवी |
जगदीप धनगढ़ का राजनीतक सफर (Jagdeep Dhankar Political Career) :
जगदीप धनखड़ 1990 91 के दौरान राजस्थान में झुंझुनू से 9वी लोकसभा में जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य थे वह 1993 98 के दौरान 10 वीं विधानसभा राजस्थान में किशनगढ़ राजस्थान से विधानसभा के पूर्व सदस्य और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं उनका राजनीतिक करियर करीब 30 सालों का है वे इस करियर में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं |
जगदीप धन गढ़ की भारी वोटों से जीत (New Vice president of India Mr.Jagdeep Dhankar ) :
शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया चुनाव में कुल 725 सदस्यों ने वोट किया इसमें धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले |
मार्गरेट अल्वा ने भी धनखड़ को जीत पर बधाई दी और साथ ही ट्वीट कर कहा कि विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा उन्होंने कहा दुर्भाग्य से कुछ विपक्षी दलों के एकजुट विपक्ष को पटरी से उतारने की कोशिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी का समर्थन किया |
जगदीप धन गढ़ को मंत्रियों ने दी बधाई :
केंद्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी ने जगदीप धनखड़ के देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी राहुल गांधी मार्गरेट अल्वा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमित शाह और पीएम मोदी ने गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी |
जगदीप धनखड़ होंगे 14 वे उपराष्ट्रपति :
जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यालय 10 अगस्त को खत्म हो रहा है, इधर पीएम मोदी ने दिल्ली में धनखड़ से मुलाकात कर जीत की बधाई दी जो भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने हैं।