मोबाइल से आधार कार्ड कैसे चेक करें? | मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड की शुरुआत सितम्बर 2010 में हुई  थी  |  आज के समय में आधार कार्ड हम लोगो के लिए बहुत जरूरी हो गया है. आधार कार्ड हमारे Bank Account , PAN card , school , कॉलेज , राशन कार्ड, लोन, सभी के लिए अनिवार्य हो गया है|  यहाँ तक की अगर आप भारत के नागरिक है तो आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.

 
How to apply for aadhar card from mobile : अगर आपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन दिया है या आधार कार्ड को अपडेट करवाया है। तो हम बताएंगे की आधार कार्ड अपने मोबाइल में कैसे चेक कर सकते है? आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? और आप अपने मोबाइल में आधार कार्ड का स्टेटस कैसे देखें?

हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप मोबाइल में आधार कार्ड कैसे देख सकते है? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? आधार कार्ड का स्टेटस कैसे देखें?


आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड का status चेक करना है? तो उसके लिए हमारे पास एक्नॉलेजमेंट स्लिप होनी चाहिए।  यह स्लिप आधार बनाते समय एनरोलमेंट के वक्त मिलती है। इन सभी चीजो से आप आसानी से आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है | 

जब हम आधार कार्ड बनवाते है । तब हम हमारा मोबाइल नंबर देते है, तब UIDAI आधार जनरेट होने पर उस मोबाईल नंबर पर एक SMS भेजता है | हमारे आधार कार्ड को बनने में 90 दिन का समय लगता है | और हम आपको बता दे की आधार कार्ड जारी करने वाला प्राधिकरण केवल UIDAI है.


Aadhar card helpline number : 

आधार कार्ड उपभोक्ता सुरक्षा नंबर ‘1947’ हैं.


आधार कार्ड चेक करने की official website : 

Aadhar card official website (UIDAI) – https://uidai.gov.in/

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करे ?

आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है. गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति की जरूरत है मोबाइल. 

अगर आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, या अपने अआधर कार्ड बनवाते समय या आधार कार्ड अपडेट करते समय अपना मोबाइल नंबर दिया है, तो आप अपने मोबाइल में आधार कार्ड की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के-

एक ही क्लिक में सारी इनफार्मेशन आपके सामने होंगी | (‘How to check Aadhar card from mobile number’) इसके लिए हमे मोबाइल पर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो निम्न है-


1). सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाए |

2). जिसमे क्लिक करने के बाद एक पेज दिखेंगा download aadhaar पर क्लिक करे |

3). क्लिक करते ही एक new page open होंगा यह page एक फॉर्म जैसा होंगा जिसे आपको भरना है |

4). इस page में “I have aadhaar number” के ऑप्शन को सेलेक्ट करे | 

5). इसमे अपने आधार नंबर को डाले और नीचे capture को हल करके भरे |

6). आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा |

7). OTP को अगले page पर भरे | उसके नीचे verify and Download के बटन पर क्लिक करे | 

8). क्लिक करते ही आप अपने आधार से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है, और आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है | 

आप घर बैठे अपने तरीके से आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है | और आपके आधार कार्ड में हुए बदलाव को भी आप आसानी से बिना किसी परेशानी से देख सकते है |


आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?

1). सबसे पहले  www.uidai.gov.in पर जाए |

2). इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नई पेज open होंगा जिस पर my aadhaar टैब पर क्लिक करे , क्लिक करते ही नीचे बहुत से ऑप्शन दिखेंगे जिसमे check aadhaar status पर क्लिक करे | 

3). क्लिक करते ही एक new डायलॉग box open होंगा. जिसमे एनरोलमेंट ID के सामने एनरोलमेंट ID डालना होंगा. यह ID 14 डिजिट की होती हैं | 

4). इसके बाद capture code डाले और उसी के निचे check status पर क्लिक करे | 

5). यहां एक new page open होंगा. यहां आप अपने आधार से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते है और यह भी चेक कर सकते है की आपका आधार update हुआ है या नही | और अगर आपका आधार update हो गया है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते है |

आज हमारे लिए आधार के साथ मोबाइल नम्बर जुड़ना आवश्यक हो गया है । जिससे हम मोबाइल नंबर से आधार से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है , और आधार से जुड़ी सारी जानकारी मोबाइल में sms से हमे प्राप्त हो जाती है । इसके लिए हमारे आधार से मोबाइल नंबर Add करना जरूरी है. 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now