CoinSwitch Kuber in hindi
CoinSwitch Kuber के बारे में समझने से पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानना ज्यादा जरूरी है नीचे क्रिप्टो करेंसी की लिंक दी हुई है जिसमें क्रिप्टोकरंसी के पूरी जानकारी दी है-
आशा करता हूँ ऊपर दिए हुए क्रिप्टो करेंसी के आर्टिकल लिंक के माध्यम से पड़ने के बाद अब आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में काफी कुछ पता चल ही गया होगा, अब हम आपको बताते हैं कि
What is CoinSwitch Kuber In hindi? कॉइन स्विच कुबेर क्या है? Full Detail in CoinSwitch Kuber in Hindi-
what is CoinSwitch Kuber in hindi :
कॉइन स्विच कुबेर एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप कोई भी क्रिप्टोकरंसी खरीद और बेच सकते हैं, CoinSwitch Kube पर आपको दुनिया की हर टाइप की क्रिप्टो करेंसी (Digital currency) मिलेगी, कॉइनस्विच कुबेर बिटकॉइन व नई नई क्रिप्टो करेंसी खरीदने व बेचने के लिए परफेक्ट है. यह यह कह सकते है की Coin Switch Kuber India’s most trusted crypto exchange platform है.
Coin Switch Kuber App Google play store (Android User) और Apple App Store (IOS User) दोनों पर उपलब्ध है, इसके Easy इंटरफ़ेस के कारण इसे हर कोई आसानी से यूज़ कर सकता है.
कॉइन स्विच कुबेर की शुरुआत कब हुई ?
Coin Switch Kuber Launch date in India : इस ऐप को 2017 में भारत के तीन दोस्तों आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर ने मिलकर शुरू किया था, Coin Switch Kuber को India में 31 मई 2020 को Launch किया गया था.
CoinSwitch Kuber के मालिक कौन है? (CoinSwitch Kuber Founders)
Ashish Singhal (Founder & CEO, Executive Operations), Govind Soni (Co-Founder & CTO Executive Operations), Vimal Sagar Tiwari (Co-Founder & COO at CoinSwitch Executive Operations).
CoinSwitch Kuber की विशेषताए (Features of Coinswitch Kuber ):
- कॉइन स्विच कुबेर ऐप की खासियत यह है कि इसमें आपको बहुत ही नॉर्मल इंटरफ़ेस में मिलता है, जिससे हर व्यक्ति इस App को आसानी से समझ कर यूज़ कर सकता है.
- इस ऐप में क्रिप्टो करेंसी खरीदने में आने वाली दिक्कतों को कम किया है.
- दूसरे बहुत से प्लेटफार्म में जिसमें क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए 1000 से अधिक की राशि लग जाती है, लेकिन आप इस एप के द्वारा केवल ₹100 से कम में क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है.
CoinSwitch Kuber इंस्टॉल कैसे करें?
- सबसे पहले लिंक पर क्लिक करे या Play Store पर CoinSwitch Kuber लिखकर सर्च करें, आपके सामने या Official App आ जाएगा.
- इसके बाद इंस्टॉल के बटन पर करें,
- कुछ ही समय में आपके मोबाइल में यह App इंस्टॉल हो जाएगा.
CoinSwitch Kuber App का यूज कैसे करें?
CoinSwitch Kuber का यूज बहुत ही आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के द्वारा बनाया गया है, जिसे आप आसानी से यूज कर सकते हो.
कॉइनस्विच कुबेर में अकाउंट बनाने के लिए रिक्वायरमेंट डॉक्युमेंट :
Documents Required to Create a CoinSwitch Kuber Account –
- बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी नंबर
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक हो*)
कॉइन स्विच कुबेर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- कॉइन स्विच कुबेर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कॉइन स्विच कुबेर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
- इंस्टॉल करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर ओपन करें और वेरीफाई करे.
- पैन कार्ड, आधार कार्ड स्कैन करके KYC को पूरा करें.
- केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप अपने बैंक को एप्लीकेशन से लिंक करे.
- लिंक होने के बाद ₹100 से बिटकॉइन, LiteCoin, Shiba INU Coin, Ethereum, DogeCoin या कोई भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीद व बेच सकते हैं.
CoinSwitch Kuber में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
- कॉइन स्विच कुबेर पर रजिस्ट्रेशन करते समय, केवाईसी कंप्लीट होने के बाद बैंक वाले ऑप्शन पर जाए.
- सारी बैंक से रिलेटेड जानकारी भरने के बाद उसमें PIN डाले.
- PIN डालने के बाद OTP डाले.
- अब आपका बैंक का अकाउंट एप्लीकेशन से ऐड हो चुका है.
कॉइन स्विच कुबेर ऐप में केवाईसी कैसे करें?
- कॉइन स्विच कुबेर ऐप में केवाईसी करने के लिए एप्लीकेशन प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमें कुछ बेसिक इनफार्मेशन जैसे नाम, जन्मतिथि , ईमेल एड्रेस आदि भरे.
- उसके बाद आपकी मेल पर एक ओटीपी आएगा उसे फील करें.
- अब पैन कार्ड वेरीफाई वाले ऑप्शन पर जाएं जहां आपको इंस्ट्रक्शन दिखेंगे जिसे पढ़ने के बाद NEXT कर दे.
- अब वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से app किसी को भी Select कर सकते है-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- जिसे सेलेक्ट कर रहे हो उसकी फोटो सेल्फी ऑप्शन से अपने कैमरे में ले, जिसकी केवाईसी के लिए उसे 5 मिनट का समय लगेगा.
- अब बैंक की डिटेल फील करें और फिर PIN डाले.
- PIN डालने के बाद उस पर ओटीपी आएगा जिसे फील करें.
- अब आपका केवाईसी प्रोसेस पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है
कॉइनस्विच कुबेर में पैसे कैसे ऐड करें?
हमें रजिस्ट्रेशन करते समय ही कॉइन स्विच कुबेर में पैसे ऐड करने होते हैं, तो रजिस्ट्रेशन करते समय KYC व बैंक अकाउंट की प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद हम जो लिंक बैंक को देते हैं उस लिंक के बाद आप उसमें पैसा ऐड कर सकते हैं.
इंडिया में एक्सचेंज वॉलेट है या नहीं :
बहुत से लोगों को ही डाउट होगा कि कॉइन स्विच App में एक्सचेंज wallet है या नहीं। तो हम आपको बता दें कि कॉइनस्विच एक सिक्योर और Safe एप्लीकेशन है इसमें आप Coins को buy और sell दोनों कर सकते हैं ये आपके Money को Trading Perpose के लिए नहीं रखता है, इसलिए आप कॉइन स्विच सिक्योर एप्लीकेशन को safe मान सकते हैं.
इंडिया में क्रिप्टो करेंसी लीगल है या इन लीगल :
भारत में क्रिप्टोकरंसी को लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन है, कि क्रिप्टोकरंसी लीगल है या इनलीगल
लोग कंफ्यूज होने की बड़ी वजह ये है, कि शुरुआत में भारत सरकार ने एक बिल प्रस्तावित किया था, जिसमें सरकार का कहना था कि बिटकॉइन, dogecoin और भी क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध है.
यह भारत में गैरकानूनी नहीं है लेकिन हा इसे रेगुलेट भी नहीं किया जा सकता, इस सब से एक बात क्लियर होती है कि आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट के तौर पर क्योंकि इसके लिए कोई govrning बॉडी नहीं है.