आज मैं आपको बताने वाला हूं, कि CoinDCX Go क्या है? CoinDCX Go कैसे काम करता है तो यह जानते हैं क्या है CoinDCX Go
CoinDCX Go क्या है? (What is CoinDCX Go in hindi)
CoinDCX Go एक इंडियन ऐप है. CoinDCX Go से आप सिर्फ ₹10 में कोई भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं. CoinDCX Go ऐप इंडिया में बहुत पॉपुलर है. क्योंकि इस ऐप में नई-नई क्रिप्टोकरंसी जुड़ते रहती हैं. CoinDCX Go एक पूर्ण रूप से भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है.
CoinDCX Go बहुत ही सिंपल क्रिप्टो एक्सचेंज है और इसमें बहुत से फीचर्स है जैसे रियल टाइम ओपन डाटा, ओपन order, ओपन बुक जैसी बहुत सी चीजें हैं. जिसमें यूजर फंड करके इन्वेस्ट कर सकता है. आप इस ऐप में Rs.10,000 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. जिसमें KYC नहीं लगेगी, आप इसमें बिना KYC किए 10,000 तक कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं.
CoinDCX Go को कब लॉन्च किया गया :
CoinDCX Go को अप्रैल 2018 में लांच किया.
CoinDCX Go का headquarter कहाँ है?
CoinDCX Go मुख्यालय भारत की मुंबई शहर में स्थित है.
CoinDCX Go के मालिक कौन है?
CoinDCX Go owner, founder एंड CEO सुमित गुप्ता और को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल है, सुमित गुप्ता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
CoinDCX Go अकाउंट कैसे बनाएं :
CoinDCX Go अकाउंट बनाने के लिए हमें कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा
–
- सबसे पहले CoinDCX Go ऐप को डाउनलोड करें.
- साइन अप करने के लिए बेसिक डिटेल में नंबर, ईमेल आईडी, फिल करके साइन अप करें .
- मोबाइल नंबर और ईमेल पर अलग-अलग ओटीपी आएंगे जिससे फील करके वेरीफाई करें .
- अब आपका CoinDCX Go पर अकाउंट बन चुका है.
CoinDCX Go फीचर :
- इस में हम deposit and withdrawal रुपए (INR) में कर सकते हैं.
- इसमें हम डीसीएक्स इंस्टा का यूज बाय एंड सेल के लिए कर सकते हैं.
- इसकी ट्रांजैक्शन fee जीरो (CoinDCX Go transection charge = 0) है.
- इसमें हम USD में भी ट्रेंडिंग कर सकते हैं.
- इसमें लोवेस्ट मार्केट फीस 0% होती है.
- शेयर एवं रेफरल के तहत पैसे हम आसानी से कमा सकते हैं.
CoinDCX Go KYC कैसे करें :
CoinDCX Go पर KYC की जरूरत तब पड़ती है, जब हम 10,000 रुपये से ज्यादा CoinDCX Go में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, इसके लिए KYC जरूरी है. KYC करने के लिए हमको सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है-
- आपने जो coin CDX go अकाउंट बनाया है, उसमें अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसमें complete KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जिसमें warning होंगी, उससे कंटिन्यू करके आगे बढ़े.
- अब अकाउंट सेटिंग में जाकर एड बैंक अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करें.
- अब अपना अकाउंट नंबर IFSC number एंटर करें और proceed पर क्लिक करें.
- अब फोन नंबर डाले जिस पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें.
- अब आपके अकाउंट में ₹1 ऐड हो जाएंगे.
- अब आपकी KYC कंप्लीट हो चुकी है.
CoinDCX Go और CoinDCX में क्या अंतर है :
CoinDCX और CoinDCX Go में सबसे बड़ा और सबसे ख़ास अंतर यह है कि CoinDCX एक वेबसाइट है, जिसमें ट्रेंडिंग करने के लिए अच्छा नॉलेज होना जरूरी है. जबकि CoinDCX Go इसी वेबसाइ का लाइट वर्जन है, जो एंड्रॉयड और IOS में उपलब्ध है.