Instamojo क्या है? | Instamojo में फ्री डिजिटल स्टोर कैसे बनाये |

आपने भी कभी न कभी Online shoping store से चीजे खरीदी होगी, और ऑनलाइन पेमेंट किया होगा, क्या आपको पता है की वह पेमेंट मेथड कैसे काम करती है, अगर आप भी अपना ऑनलाइन स्टोर खोलना चाहते हो तो आपको भी पेमेंट के लिए एक सुरक्षित पेमेंट गेटवे की जरुरत पड़ेगी, लेकिन इसके किये आपको बहुत सारी कंप्यूटर कोडिंग की ताजुरत पड़ेगी आपको कंप्यूटर technology में एडवांस जानकारी होना जरुरी है, या फिर आपको किसी दुसरे यक्ति से बनवाना होगा जिसे कम्पुटर के बारे में अधिक जानकारी है, 

इसके लिए वह आपसे कभी ज्यादा चार्ज लेगा, safe and secure paymet gateway बनाने के, लेकिन आज हम आपको एक एसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपको free shoping website साथ साथ  free safe and secure payment gateway की सुविधा देगी. उसका नाम है instamojo-

What is instamojo in Hindi | instamojo kya hai
Instamojo



आज हम आपको इंस्टामोजो के बारे में बताने वाले हैं कि इंस्टामोजो क्या होता है? Instamojo का उपयोग कैसे करे?? Instamojo पर account कैसे बनाये? तो आइए जानते हैं Instamojo kya hai?





Instamojo क्या है? (what is Instamojo in hindi)

इंस्टामोजो इंडिया की एक कंपनी है  जो सभी तरह के ऑनलाइन प्रोडक्ट बिक्री के लिए पेमेंट कलेक्शन का काम करती है इंस्टामोजो डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, यह दूसरे पेमेंट गेटवे से काफी डिफरेंट instamojo का यूज करके हम ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर इनकम भी क्रिएट कर सकते हैं.


Instamojo विशेषताएं (“Instamojo Features in hindi”)

इसमें 2 types के फीचर है-
  • आप इसमें online तरिके से प्रोडक्ट sale कर सकते हो और 
  • पैमेंट collection का काम भी कर सकते हो ।
ये फीचर इस कम्पनी के बेस्ट फीचर हैं।


Instamojo पर अकाउंट कैसे बनाएं : (“How to create Instamojo Account”)

इंस्टामोजो पर ऑनलाइन स्टोर ओपन करने के लिए हम कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं-


➤इंस्टामोजो पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इंस्टामोजो ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

इसमें दो ऑप्शन मिलेंगे-
1). merchant
2). buyer

हमें इंस्टामोजो से प्रोडक्ट सेल करना है इसलिए हम merchant ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

अब इसमें ईमेल आइडी डालकर पासवर्ड एंटर करें. 

अब मोबाइल नंबर डाल कर otp द्वारा इसे वेरीफाई करें.

अब साइन अप करें और उसके बाद यूजरनेम सेट करें और चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें और इसे सेटअप करें.

अब पैन कार्ड ,  नेम , एड्रेस डाले बैंक डिटेल एंटर करें यह सारी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका इंस्टामोजो पर अकाउंट बन जाएगा


instamojo से पैसे कैसे कमाए?  (How to make money on Instamojo)

इंस्टामोजो पर आप डिजिटल स्टोर बनाकर स्टोर में अपने प्रोडक्ट को ऐड करके रख सकते हैं, अगर कोई customer आपके स्टोर से आपके प्रोडक्ट खरीदा है तो उसके बदले में आपको उस प्रोडक्ट के पैसे मिलते हैं इस तरीके से आप इंस्टामोजो से पैसे कमा सकते हैं.


Instamojo  Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए :

इंस्टामोजो पर रेफ़लर लिंक द्वारा सबसे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है आप आपके फ्रेंड्स को रेफ़लर लिंक शेयर करें अगर कोई आपके रेफ़लर लिंक द्वारा इंस्टामोजो में साइन अप करके ऐड होता है तो आपको और उसको ₹500 बोनस फ्री मिलता है.

join Instamojo : click here  ज्वाइन करके कमाए 500 रुपये फ्री case money  



इंस्टामोजो पर प्रोडक्ट सेल कैसे करें : (How to sell Product on Instaojo)

अगर हमारे पास प्रोडक्ट है, तो हम उसे डायरेक्ट प्रोडक्ट में ऐड करके sale कर सकते हैं, 
हम ऑनलाइन स्टोर बनाकर फिजिकल और  डिजिटल दोनों प्रकार के प्रोडक्ट को sale कर सकते हैं. इसके लिए इंस्टामोजो अकाउंट पर दो ऑप्शन मिलते हैं-

1). पेमेंट लिंक 
2). प्रोडक्ट एंड स्टोर

1). payment link :

अगर हमें किसी से पेमेंट कलेक्ट करना है तो पेमेंट लिंक पर क्लिक करें.

2). product and store :

यदि हमें कोई प्रोडक्ट सेल करना है तो प्रोडक्ट एंड store को क्लिक करके प्रोडक्ट लिस्ट सेट करके वहीं से ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं.



इंस्टाग्राम पर पेमेंट ट्रांसफर करने पर और प्रोडक्ट सेल करने पर क्या चार्ज लगता है :

Insamojo payment gateway charges : इंस्टामोजो अकाउंट पर पेमेंट ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगता, लेकिन हां किसी प्रोडक्ट के सेल होने पर इसमें प्रोडक्ट की कॉस्ट के अकॉर्डिंग चार्ज लिया जाता है.

Instamojo पर डिजिटल स्टोर कैसे बनाये? (“How to create a digital store on Instamojo?”)


➤ इंस्टामोजो पर डिजिटल स्टोर बनाने के लिए इंस्टामोजो के Dashboard में जाएं. 

➤ Dashboard में  ऊपर लेफ्ट साइड क्रिएट ऑनलाइन स्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें. या फिर निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करे-


➤ क्लिक करने के बाद आपके स्टोर का नेम टाइप करें और next पर क्लिक करें.

➤ अब यह आपको सोशल मीडिया अकाउंट को ऐड करने को कहेगा  जिस में अपने सोशल मीडिया अकाउंट जोड़े. 

➤ अब प्रोडक्ट केटेगरी select करे, जिस टाइप के प्रोडक्ट आपको सेल करना है, और next पर क्लिक करें. 

➤ अब आपको सेटअप करने के लिए कहा जाएगा, वहां पर आप ऑनलाइन store का logo और उससे से जुड़ी पूरी जानकारी ऐड करें. 

➤ अपने store के किसी भी प्रोडक्ट को ऐड करें आपका Instamojo online Digital store अकाउंट बन जाएगा.



Instamojo पर प्रोडक्ट कैसे ऐड करे? (“How to add a product on Instamojo online store”)


➤ इंस्टामोजो पर प्रोडक्ट ऐड करने के लिए इंस्टामोजो के डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड एड प्रोडक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

➤ वहां पर आप के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट ऐड कर सकते हैं.

➤ ऐड करने के बाद उनकी इमेज , टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऐड करें.

➤ आपकी सेलिंग प्राइस फिक्स करें और लास्ट में लिमिट नंबर ऑफ़ डाउनलोड पर buyer नाम को क्लिक करें .

➤ इसके बाद प्रोडक्ट की कैटेगरी ऐड करें.

इस टाइप से आप का प्रोडक्ट इंस्टामोजो पर ऐड हो जाएगा जिसकी लिंक आप आपके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Instamojo पर पेमेंट लिंक कैसे बनाये?

➤ इंस्टामोजो पर पेमेंट लिंक क्रिएट करने के लिए इंस्टामोजो के dashboard में क्रिएट पेमेंट लिंक पर क्लिक करें.
➤ जिसे क्लिक करने पर एक न्यू पेज ओपन होगा, जो आपको पेमेंट लिंक क्रिएट करने के लिए कहेगा. 
➤ जिसमें सबसे पहले आपको perpose ऑफ payment पूछेगा. 
➤ जिसमें आपको टेस्ट टाइप पर क्लिक करना है और अकाउंट में ₹9 एंटर करना है.
➤ इस सबके बाद क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करते ही पेमेंट लिंक क्रिएट हो जाएगी.
➤ जिसे आप कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें जिसमें पेमेंट मेथड के अकॉर्डिंग इंस्टामोजो को ₹9 पैड करें.

इंस्टामोजो पर अकाउंट बनाने के फायदे : (“Advantage of Instamojo”)

➤ इंस्टामोजो ऐप का यूज करके आपको इंस्टामोजो एफिलिएट प्रोग्राम और मैसेज करने की सुविधा दी जाती है.

➤ इंस्टामोजो पर कोई भी प्रोडक्ट अपलोड करके उससे इंस्टामोजो के द्वारा सेल करवा सकते हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं लगता है.

➤ इंस्टामोजो में आपको गूगल analytics इंटीग्रेशन की सुविधा दी जाती है.

➤ आप इंस्टामोजो पर अपने प्रोडक्ट के लिए खुद का डिस्काउंट कूपन कोड क्रिएट कर सकते हैं.



—————–
अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी है, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें, और अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारी टीम उसके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.


Note- अगर आप भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके ऑनलाइन बिजनेस, गुरुकुल affiliate marketing के लिए लीड्स जनरेट करना, कस्टमर लाना , एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, गेस्ट पोस्ट लिखवाना (sponsor post लिखवाना), Blog पर ट्राफिक लाना,  जैसी सभी सुविधाओं का लाभ लेकर अपने वेबसाइट या ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया हमें इस ईमेल आईडी पर मेल करें.
इसके अलावा आप हमें इंस्टाग्राम पर DM भी कर सकते है-
Instagram- https://www.instagram.com/komalchadokar/
Email- kaushalchadokar7693@gmail.com



Thanks for the Reading article…



Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now