हमारा भारत देश 26 जनवरी को 72वा गणतंत्र दिवस मनाएगा और आप सोशल मीडिया का उपयोग करते होंगे, तो आपने अपने दोस्तों, परिवार वालों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई किसी देश भक्ति शायरी के सहारे बधाइयां दी होगी. आपने गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल पर रिपब्लिक डे बेस्ट शायरी या रिपब्लिक डे बेस्ट इमेज search करने की कोशिश जरूर किया होगा।
ज हम इस आर्टिकल में गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर रिपब्लिक डे बेस्ट शायरी एवं रिपब्लिक डे बेस्ट क्विट एवं रिपब्लिक डे बेस्ट इमेज (‘republic day best shayari 2023, republic day best quotes 2023, republic day best images 2023) उपलब्ध कराने वाले हैं।
1. जमाने भर में होते हैं आशिक कई ,
पर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोट पर लिपट कर सोने पर सिमटकर मरे हैं कई ,
पर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।
2. एक बात हवाओं को बताए रखना ,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना ।
खुद देकर जिसकी हिफाजत हमने कि ,
ऐसे तिरंगे को दिल में बसाए रखना ।
3. याद दिल में रखते हैं वीरों तुमको ,
यह बलिदान तुम्हारा है ।
हमको तो जान से प्यारा ,
यह गणतंत्र हमारा है ।
4. मैं हिंदू हूं मुस्लिम लेकिन है दोनों इंसान ,
आ मैं तेरी गीता पढ़ लूं तू पढ़ ले कुरान ।
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान ,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबसे है हिंदुस्तान ।
5. चलो फिर से खुदा को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ।
याद करो उन वीरों की कुर्बानी ,
जिनके कारण हम गणतंत्र का आनंद उठाते हैं ।
6. कुछ नशा तिरंगे की आन का ,
कुछ नशा भूमि की शान का ।
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा ,
है यह नशा हिंदुस्तान की शान का ।
7. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
8. चढ़ गए जो हंसकर सूली
खाई है जिन्होंने सीने पर गोली ।
हम उनको प्रणाम करते हैं ,
जो मिट गए देश के लिए हम उनको सलाम करते हैं ।
9. ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है ,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं ।
10. मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन ,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन ।
इसके वास्ते निसार है मेरा मन मेरा मन
ए-वतन-ए-वतन-ए-वतन
11. आन देश की, शान देश की ,
देश की हम संतान हैं ।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा ,
अपनी यह पहचान है ।
12. ना सरकार मेरी है ,
ना बड़ा नाम मेरा है ।
मुझे तो बस इस बात का गर्व है कि ,
मैं हिंदुस्तानी हूं और हिंदुस्तान मेरा है ।
13. गांधी स्वप्न जब सत्य बना ,
देश तभी गणतंत्र बना ।
आज फिर से याद करो ,
वीरों से गणतंत्र बना ।
14. मुझे ना धन चाहिए , ना तन चाहिए ।
बस अमन से भरा वतन चाहिए ।
15. मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है , मेरी कलम ।
मैं इश्क भी लिखता हूं , तो भी इंकलाब लिख जाता है ।
16. यह देश मेरा राम है ,
मैं इसका हनुमान हूं ।
छाती चीर के देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है ।
————————————
अगर आपको हिंदुस्तानी होने पर गर्व है तो आप कमेंट में जय हिन्द जरूर लिखे ।
Jai hind
Jai Hind
Jai hind