अगर आपको traveling का शौक है तो आपको Fastag के बारे में पता ही होगा और अगर आपको नहीं पता है की फस्टेग क्या है? फास्टैग क्या होता है? हम आपको फास्टैग क्या है और ये काम कैसे करता है, फुल फॉर्म, कैसे बनवाएं, रिचार्ज कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, कहां से मिलेगा, फायदे [What is FasTag] (Electronic Toll Collection or ETC, on Toll Plazas in India, How it works, Kya hai, Recharge, Monthly Pass, Customer Care Number, login, Meaning in hindi) आदि के बारे मे जानकारी देने वाले है।
Fastag कैसे एक्सेस करें :
Fastag अनलाइन एक्सेस करने की प्रक्रिया :
- Fastag prepade खाता खोलने के लिए bank की online fastag application website पर जाएं.
- वेबसाईट खुलने के बाद उसमें कुछ सामान्य जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, फोन नंबर, ईमेल आइडी आदि भरे ।
- इसके बाद वाहन को पंजीकरण संबंधी वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड करें। सभी document की Scan copy upload करें ।
- अब आवेदन जमा करें इसके बाद आपका Fastag Account बन जाएगा ।
- आप इसे अपने fastag account या fastag app के जरिए online access कर सकते हैं ।
- Fastag में आप debit card, credit card , net banking के माध्यम से recharge कर सकते है ।
Fastag ऐक्टिव कैसे करें? (How to Active Fastag)
- MyFasteg
- Fasteg
फास्टेग रिचार्ज कैसे करे? (How to Recharge Fastag?)
Fastag Validity कितनी होती है?:
Fastag के फायदे क्या क्या है? :
- आप toll plaza में बिना time गवाये आसानी से trasation कर सकते हैं इसके लिए आपको आपकी गाड़ी में cash रखने कि बिलकुल जरुरत नहीं होती है ।
- Fastag use करने से toll plaza पर रुकने की जरूरत नहीं होती जिससे ईंधन की बचत होती है।
- Fastag आसानी से online recharge कर सकते हैं ।
- SMS से fastag के सभी transation के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते ।
- Highway managment को अच्छे से manage किया जा सकता है ।
- तो आज आपको यह पता चला कि fastag क्या होता है इसे कैसे खरीदा जाता उसके फायदे क्या क्या है तो आपको हमारा article कैसा लगा comment करके जरूर बताइए उसे share करना ना भूले ।
FAQ :
प्रश्न. Fastag के charges कितने होते है?
उत्तर : Fastag का maximum charge ₹200 से है लेकिन वास्तविक शुल्क बैंक तय करती है।
प्रश्न : फ़ास्टैग एक्टिव कैसे करें ?
Ans : Myfasteg एवं Fasteg एंड्राइड मोबाइल एप्स के माध्यम से Active कर सकते है-
- MyFasteg
- Fasteg
प्रश्न : फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?
उत्तर : ऑनलाइन Gpay, Phonepe, Paytm, Net Banking के माध्यम से आप अपना Fastag Recharge कर सकते है।
प्रश्न : फ़ास्टैग की वैलिडिटी कितनी होती है ?
उत्तर : कुछ जगह यह अनलिमिटेड होते है, और कुछ जगह इसकी वेधता 5 वर्ष की होती है।
प्रश्न : फ़ास्टैग के चार्जेज कितने होते हैं ?
उत्तर : फास्टेग के चार्जेस 200 रूपये है, हालांकि यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है.
प्रश्न : फ़ास्टैग कैसे एक्सेस करें ?
उत्तर : यह किसी भी पॉइंट ऑफ़ सेल की लोकेशन और एक्सेस हो सकता है.