Betul Today News :
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के अंतर्गत आने वाले चोपना थाना क्षेत्र के पास तवा नदी के पुल से एक ट्रक आनियांत्रित होकर नीचे गिर गया. ट्रक के गिरने से उसमें मौजूद 6 मजदूर एवं एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह ट्रक भिलाई से सरिया लेकर हीरापुर आया था. इस ट्रक में लगभग 30 टन सरिया भरी हुई थी. जिसमें से 15 टन सरिया हीरापुर में उतार दी गई थी, और बाकी बचा हुआ 15 टन सरिया घोड़ाडोंगरी में खाली करना था .
यह ट्रक सरिया लेकर जब घोड़ाडोंगरी जा रहा था, तो शाहपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर तवा नदी के पुल पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया और इसमें मौजूद 5 मजदूर और एक चालक की मौत हो गई.
मंगलवार दोपहर में दो क्रेन की मदद से सरिया के नीचे दबे मृतक शव को निकाला गया.
सभी मजदूर घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत आने वाले पिपरी गांव के रहने वाले थे.
मृतक के नाम निम्नानुसार है :
ट्रक चालक : मनोहर साहू मासौद का रहने वाला था.
मजदूर :
- संजू पिता जंगल उम्र 40 वर्ष,
- बबलू पिता सोनु भलावी उम्र 35 वर्ष,
- दिलीप पिता गजरु उइके उम्र 28 वर्ष,
- रिंकेश पिता बृजलाल कवड़े उम्र 27 वर्ष,
- लुग्गु /मुन्ना पिता भोपा सलाम उम्र 35 वर्ष