हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं IRCTC kya hai ? IRCTC rail connect mobile app? IRCTC account kaise banate hai? IRCTC ticket booking tips and guide in Hindi, ticket cancellation charge, IRCTC ID kaise banaye? IRCTC helpline number? how to check IRCTC live train status?
इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए । इसमें हम आपको ऊपर दिए गए सभी Question के जवाब को विस्तारपूर्वक बताएंगे.
अगर आप दिल्ली मुंबई जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में रहते हैं. तो आपने जरूर IRCTC के माध्यम से online railway ticket book करवाई होगी या कैंसिल करवाई होगी. फिर भी बहुत ही कम लोग जानते हैं कि IRCTC क्या होता है? IRCTC का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
आईआरसीटीसी(IRCTC) क्या है?
IRCTC Indian Railway की एक स्पेशल ब्रांच है. पहले यह सिर्फ कैटरीन और यात्रियों को स्पोर्ट करने का काम करती थी। लेकिन इंडियन रेलवे में अब इसमें online railway ticket booking की भी सुविधा उपलब्ध करवा दी है।
IRCTC के माध्यम से हम घर बैठे online railway ticket book करवा सकते हैं. online railway ticket book करवाने के लिए सिर्फ IRCTC में एक अकाउंट बनाने की जरूरत होती है. अगर आप नहीं जानते कि IRCTC में अकाउंट कैसे बनाते हैं? तो हम नीचे आपको बताएंगे कि IRCTC में अकाउंट Create कैसे करें?
IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है?
IRCTC का पूरा नाम Indian railway catering and tourism corporation होता है.
इसे हिंदी भाषा में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहां जाता है.
IRCTC official website
IRCTC official website https://www.irctc.co.in है.तथा इसका एक Mobile App भी है. जिसे आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप डायरेक्ट से डाउनलोड कर सकते हैं–
आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाएं
◆ सबसे पहले आपको IRCTC का ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाना होगा.
◆ उसके बाद आपको ऊपर REGISTER का ऑप्शन मिलेगा. वहां पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना होगा.
◆ Submit करने के बाद आपके सामने एक dialogue Box खुल जाएगा. उसमें आपक I Agree या Accept का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा. जिससे आपका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो जाएगा.
उसके बाद आपके सामने एक कंफर्मेशन पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको Thank you के साथ you have been succsefully Registered लिखा हुआ होगा. इसका मतलब आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो गया है.
◆ उसके बाद आपको अपने मोबाइल या ईमेल के द्वारा वेरीफाई करना होगा. आपके मोबाइल या ईमेल पर IRCTC के द्वारा एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको 6 अंक का OTP मिलेगा सबसे पहले आपको मोबाइल में दिया गया ओटीपी दर्ज करना होगा उसके बाद आपको ईमेल के द्वारा भेजा गया ओटीपी दर्ज करना होगा और वेरीफाई करना होगा.
◆ उसके बाद आपको Log In करना होगा.
उसके बाद आप अपने IRCTC की सभी सेवाओ का आसानी से उपयोग कर सकते हैं.