आपको ऐमेज़ॉन मिनी टीवी के बारे में जानने की उत्सुकता हो रही होगी तो आज हम आपको बताते हैं, कि ऐमेज़ॉन मिनी टीवी वीडियो प्लेटफार्म क्या है?
Amazon Mini TV क्या है?
Amazon Mini TV एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी सर्विस इंडिया में भी शुरू होगी. Amazon Mini TV सर्विस पूरी तरह से फ्री है, लेकिन इसके कंडीशन है यह सर्विस का लाभ लेने के बदले में आपको विज्ञापन देखने होंगे जो कि इस ऐप में होंगे.
ऐमेज़ॉन मिनी टीवी वीडियो प्लेटफार्म में आपको बहुत सी नई चीजें देखने को मिलेगी, Amazon ने AmazonMini TV के पहले Amazon prime video प्लेटफार्म लांच किया था, जहां पर सभी एक्सक्लूसिव और paid कंटेंट होते हैं, लेकिन अब यह Amazon mini tv यू कहे तो यूट्यूब के जैसे ही एक प्लेटफार्म बन रहा है, दूसरे शब्दों में कहें तो ऐमेज़ॉन, यूट्यूब को टक्कर दे रहा है.
AmazonMini TV में किस तरह के विडियो होंगे :
AmazonMini TV को भारत में एक वीडियो प्लेटफार्म के तौर पर लांच किया गया है, जिसमें कॉमेडी शो, ब्यूटी फैशन, जैसे वीडियो का लुप्त उठा सकते हैं. इस सर्विस के लिए उपयोगकर्ता को अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसका यूज उपयोगकर्ता अमेज़न शॉपिंग ऐप के जरिये कर सकता है.
अमेजॉन मिनी टीवी वीडियो प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो से अलग है, यह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है. जिसके लिए आपको कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी, किसी भी तरह का सुबस्क्रिप्सन नहीं लेना पड़ेगा, जबकि अमेज़न प्राइम वीडियो में आपको कांटेक्ट को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन राशि देनी होती है, उसके बाद ही आप उसकी सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
Amazon Mini TV का उपयोग कैसे करें :
Amazon Mini TV का यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपने एंड्राइड मोबाइल पर amazon एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा, इस ऐप में ऐमेज़ॉन मिनी टीवी तक पहुंचने के लिए बस आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करना होगा, स्क्रोल करते ही ऐमेज़ॉन मिनी टीवी का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करने पर यह आपको नए सेक्शन पर ले जाएगा और उसके बाद आप वहां से बहुत सारे सॉन्ग मिनी टीवी एप्लीकेशन के शूज वीडियोस का मजा ले सकते हैं और उसमें बहुत से वीडियो देखने को मिलेंगे जिसमें कुछ ऐड्स भी होंगे.
ऐमेज़ॉन मिनी टीवी की विशेषताएं : (“Features of Amazon Mini TV in hindi”)
➤ऐमेज़ॉन मिनी टीवी प्लेटफार्म के लिए अलग से कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा ऐमेज़ॉन मिनी टीवी अमेजॉन शॉपिंग ऐप में ही उपलब्ध है.
➤अभी यह अमेजॉन मिनी टीवी प्लेटफार्म केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है, लेकिन जल्द ही यह अमेजॉन मिनी टीवी IOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
➤ऐमेज़ॉन मिनी टीवी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो से अलग है, क्योंकि यह फ्री ऑफ कॉस्ट है. जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, केवल इसका यूज करने के लिए आपको इसमें आने वाले ऐड देखने होंगे.
➤ऐमेज़ॉन मिनी टीवी में फनी, टेक, न्यूज़, ब्यूटी, फैशन, से रिलेटेड वीडियोस देख सकते हैं.
➤यह प्लेटफॉर्म केवल इंडियन यूजर्स के लिए अवेलेबल है.
➤इस ऐप में आपको वीडियोस के साथ साथ इन टीम ऐड देखने को मिलेंगे.
Download Amazon official application :
Download Amazon official website :
Amazon Mini TV पर चैनल बनाने की सुविधा :
ऐमेज़ॉन मिनी टीवी प्लेटफार्म आपको चैनल बनाने की सुविधा भी देता है, जैसे यूट्यूब पर कोई भी चैनल बनाकर अपने वीडियोस अपलोड कर सकता है, इसी तरीके से ऐमेज़ॉन मिनी टीवी में भी आप चैनल बनाकर आपके वीडियोस अपलोड कर सकते हैं.