Best हिंदी शायरी वेबसाइट | AlltimeWishes.com

AlltimeWishes.com एक हिंदी शायरी वेबसाइट है, अगर आप हिंदी शायरी पड़ने के शोकिन है तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत फायदेमंद शाबित हो सकती है, AllTimeWishes में आपको Love shayari, Sad shayari, funny shayari, धार्मिक हिंदी शायरी, बर्थडे शायरी, गुड नाईट शायरी, गुड मोर्निंग शायरी, हार्ट ब्रोकन  हिंदी शायरी, दोस्ती शायरी हिंदी, इमोशनल शायरी, और बहुत शेयर प्रकार की शायरी से रूबरू करवाया जाता है.


All Time Wishes Best funny shayari in hindi :

Best Funny Quotes :- Alltimewishes.com में आपको ढेरो प्रकार की मजेदार शायरी पड़ने को मिल जाएगी. alltimewishes  वेबसाइट की funny शायरी पड़कर शायद आप अपनी हशी नहीं रोक पाओगे, इसका एक नमूना आपको बताते है-


1). पुलिश –

एक बार चौराहे पर एक जेबकट की जेब कट गई ,
पुलिस के लिए यह चिंता का विषय बन गई |
उसने की पुलिस में रिपोर्ट ,
पुलिस ने भी की अच्छी तरह हर खोज |
पुलिस ने उसी चौराहे पर एक व्यक्ति को पकड़ा,
वह था काफी मोटा तगड़ा |
जब ली गई उसकी तलासी ,
उसकी जेब से हुई एक ID कार्ड की निकासी |….Read more


2). सपना –

आज सुबह 7 बजे उठ खड़े हुए हम बिस्तर से !
घबराकर पत्नी ने पूछा बुलावा आ गया क्या दफ्तर से ?
आधी खुली आँख से हमने कहा उनसे –….Read more


3). राजनीती के साइड इफ़ेक्ट-

Valentine-day स्पेशल Week चल रहा था |
एक लड़के ने पास से गुजरती हुई लड़की को,
Rose डे पे फूल दिखा दिया |…Read more 

Best Funny Quotes


All Time Wishes Best Poetry in hindi :


1). नर्मदा जयंती 

नर्मदा की धारा अविरल बहती, करती सभी का उद्धार है
गंगा जमुना की तरह नर्मदा भी सबसे विशेष है |
कहते सभी मैईया नर्मदा को, महाराज विराजे नजदीक इनके जो
आओ हम करें नर्मदा माँ की आरती मनाए मैया की जयन्ती |
जिनके दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जात है…Read more

2). मकर संक्रांति 

वर्ष नया उत्साह नया, नया-नया सा त्यौहार है
ठण्ड में दस्तक देता मकर सक्रांति का त्यौहार है|
तिल के लड्डु गुड कि मिठास इस कि यह पहचान है
हवा मे गोते खाती पतंग संक्रान्ति कि जान है|
चिनी चावल धान का करते हम सब दान है
पुण्य कमा कर इष्ट देव का करते हम ध्यान है|
मकर राशि पे सूर्य का आना सक्रात कि पहचान है…Read more

3). 26 जनवरी | गणतंत्र दिवस 

हे पावन गणतंत्र दिवस,
तेरे हित कितने वीरो ने, शेखर सुभाष गोखले तिलक|
बापू से अमर शहीदों ने, हंस हंस कर बलिदान दिए|
फांसी पर झूला झूले थे, हे पावन २६ जनवरी तेरा नाम न भूले थे |
गणतंत्र बताओ सभी सुने,खुनी इतिहास तुम्हारा है |
कितने धुंधले इतिहास गगन से, ज्योतित हुआ सितारा है |
कितने बंदा बैरागी का, तेरे अंदर खून छिपा |
कितनी भारत ललनाओं के, माथे का सिंदूर छिपा |
कितनी वीर पद्मिनियों के, जोहर की ज्वाला जलती है|
कितने अमर शहीदों की, तेरे मैं चिता सुलगती है |
तेरे वक्षस्थल  में कितनी, बंदूकों के घाव लगे |
पापी डायर के फायर के, कितने गहरे दाग लगे |
तेरी गाथा  कितनी लंबी, ध्वजा तिरंगा बतलाता |
कितनी तेरी बातो को, सह लाल किले पर लहराता |
तेरा गौरव सदा बढे है, चिर स्वतंत्रता के प्रतिक|…Read more 

Best Hindi Poetry

Best All time Wishes Quotes in hindi :


1). जिदगी 

ज़िन्दगी एक सफर है, चलने वाला पथिक है
कठिनाईओं से गुजर कर, मंज़िल पाने वाला श्रमिक है |
इस रास्ते पर कभी काँटे, तो कभी फूल भी मिलेंगे
सपनो को ले कर जो उड़ेगा, उसे दरवाज़े भी कई मिलेंगे |
चुनौतियों के इस समंदर में, गोते भी खा सकते हो तुम…Read more

2). Hard Work

फूल की चादर बिछा कर , मंज़िल तक पहुंचना आसान है
काँटों की राह बना कर , मंज़िल पाना मेहनत का काम है |
किसी को गिरा कर , खुद को ऊँचा समझना आसान है
किसी को उठा कर , अपने बराबर लाना मेहनत का काम है |
किनारों पर खड़े रह कर , पानी की गहराई बताना आसान है
नदी के बीच जाकर , भॅवर से लड़ना मेहनत का काम है |…Read more

3). हौसलों की उड़ान

हौसलों की उड़ान भरो, पार कर दो ये दरिया
मंज़िल तक पहुंचने के बाद, बदल जाता है नजरिया |
सफलता की सीढ़िया चढ़ पाना, सब के बस का नहीं
संघर्षो के बाद मिलने वाली, जीत का कोई मोल नहीं |
कोशिश के हर तीर को, लगाओ सही निशाने पे…Read more

Best Hindi Quote


Alltimewishes.com Owner :

Alltimewishes के मालिक श्री ऋषभ पस्तारिया है तो पेशे से शिक्षक है , यह Computer science सब्जेक्ट के शिक्षक है, यह मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले है, यह Alltimewishe.com website को part time  में manage करते है, यह शायरीयो के माध्यम से लोगो को हँसाते है.





तो देखा अपने की Alltimewishes Website पर आपके लिए कितनी मजेदार शायरी उपलब्ध करवाई जाती है. अगर आप और मजेदार शायरी पड़ना चाहते हो तो उपर दिए गए बटन पर क्लिक करे, बटन पर क्लिक करने से आप All Time Wishes के सबसे funny page पर चले जाओगे…आप इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now