आप सभी को पता ही होगा कि Pubg मोबाइल इंडिया को सिक्योरिटी रीजन के चलते INDIA में बैन कर दिया गया है.
Krafton company ने pubg mobile के फेंस के उत्साह को ध्यान में रखते हुए एक नया गेम डिजाइन किया है जिसका नाम उन्होंने Battleground mobile India रखा गया है. आइए जानते हैं कि “बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया क्या” है? क्या है BGMI कैसे डाउनलोड करें?
Pubg mobile new state |
pubg Mobile New state क्या है?
दरअसल pubg mobile new state में आपको आईलेंड पर जम्प करना होता है और मल्टीपल प्लेयर्स के साथ फाइट लेना होता है, और फर्स्ट रैंक आ जाती है तो उसे winner winner chicken dinner दिया जाता है.
इन्हें भी पड़े:
Pubg mobile New state launch date :
Pubg Mobile New state को इसी महीने 11 नवंबर 2021 को लांच किया जाना है.
इन्हें भी पड़े:
Pubg Mobile New state खेलने के लिए क्या जरूरी है? (Pubg MoBile New state Requirement)
दोस्तों आपको पता ही होगा कि Pubg Mobile New state किसी भी प्रकार का एक ऑफलाइन गेम या फिर आउटडोर गेम नहीं है, यह एक ऑनलाइन multiplayer Esport game है.
Pubg Mobile New State खेलने के लिए डिवाइस की जरूरत पड़ेगी जिससे आप Pubg Mobile New state को खेल पाएंगे-
- मोबाइल
- लैपटॉप
- कंप्यूटर
Pubg Mobile New State game के फीचर्स?
- अगर आपने पहले pubg mobile को अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट से log in किया था तो आप pubg mobile new state में पबजी मोबाइल के डाटा को वापस ले पाएंगे.
- 18 साल की वार्निंग दी गई है 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं खेल पाएंगे.
- आपने पबजी मोबाइल में जितनी प्रोग्रेस की हुई थी, वह सभी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में आप वापस देख पाएंगे.
- Puubg mobile new state में pubg मोबाइल की तरह सभी मैप उपलब्ध है.
- आपने देखा होगा कि pubg मोबाइल में blood का कलर जो था वह डिफॉल्ट Red colour था, लेकिन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ब्लड का डिफॉल्ट कलर ग्रीन दिया गया है.
Pubg Mobile New State कैसे खेले? (How to play pubg Mobile new state game)
- सबसे पहला गेम को ओपन करना है.
- उसके बाद आपको ट्विटर या फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करना है.
- कोई map select करना है.
- आपको solo, due अगर आप 4 player मैच खेलना चाहते हैं तो आप उसे सिलेक्ट करके स्टार्ट करें.
- स्टार्ट करने के बाद आसानी से खेल सकते हो बिल्कुल पब्जी मोबाइल की तरह.
Pubg Mobile New State में मल्टीप्लेयर गेम प्ले है, इसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया. आपको पब जी मोबाइल की तरह प्लेन से लैंडिंग करना होगा, मल्टीप्लेयर के साथ फाइट करना होगा, उसके बाद आपको सरवाइव करते-करते फर्स्ट रैंक तक जाना होगा जो प्लेयर फर्स्ट बैंक जाता है उसे विनर विनर चिकन डिनर का खिताब दिया जाएगा.
Pubg mobile new state System Requirement :
Pubg mobile new state खेलने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे
- आपके मोबाइल की रैम 2GB होना चाहिए
- आपका एंड्राइड वर्जन 5.1 से ऊपर होना चाहिए
- आपका नेट कनेक्शन फास्ट होना चाहिए
Pubg Mobile New State कैसे डाउनलोड करे? (how to download pubg mobile new state)
अब तक हमने बात की थी की pubg मोबाइल क्या है पब्जी मोबाइल new state कैसे खेलते हैं उसकी फीचर्स क्या है इन सब के बारे में हमने चर्चा की लेकिन अब मेन बात आती है कि pubg मोबाइल न्यू स्टेट को डाउनलोड कैसे किया जाए
Pubg mobile new state file size :
अगर आप pubg मोबाइल न्यू स्टेट डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको pubg mobile new state app Size के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल की रैम और रोम काफी कम होती है, और बड़े गेम्स को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, और यह आधा डाउनलोड होने के बाद कैंसिल हो जाता है.
जिससे आपका डाटा भी वेस्ट होता है और आपका समय भी वेस्ट होता है, इसलिए कृपया इसको खेलने के लिए अगर आपका मोबाइल उसके लिए पूरी तरह से तैयार है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं-
Pubg Mobile New state का Size लगभग 1.5gb है।