EaseUS data recovery Software से data recovery कैसे करे? Free Data Recovery Software

Data Recover कैसे करे:

आपके साथ भी कभी न कभी Important Data Delete हुआ होगा या फिर गलती से कभी न कभी pen drive , memory card, mobile या फिर हमारे PC/leptop से important data permanently delete हो जाता है, जिसमें हमारी Important pictures , images , photos , documents , audio , files save होते हैं. जिसके लिए हमें delete data  को recover करना होता है. कई बार तो हमारी  recycle bin से delete data Recover हो जाता है. अगर Data recycle bin से Delete हो जाये तो ऐसे बात आती है कि Delete data को recover कैसे करें? 

आज हम आपको एक ऐसे  Free Data Recovery Software के बारे में बताने वाले हैं, जिससे कि आप Delete Data को आपके pen drive , memory card , mobile और PC आदि में वह delete data recover कर पाएंगे।

कई बार तो यह भी होता है कि हमारा data recover हो जाता है, पर वह open नहीं हो पाता है आज हम आपसे ऐसी चीजों से बचाते हुए कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिससे कि आपका data  आपको आसानी से मिल जाए ।


EaseUS Free data recovering software in hindi

EaseUS एक ऐसा data Recovering software है जहां से आप आपके  delete data  को recover backup restore  कर सकते हैं कि पॉपुलर बहुत ही पुराना software है जिससे आसानी से हम  data recover  कर सकते हैं आप इसमें image photos videos documents files सभी प्रकार के data को  recover कर सकते हैं इसका free version और  paid version दोनों आते हैं लेकिन आप इसके  free version  को देखिए उसके बाद ही आप उसके  paid version  को use  कीजिए ।


EaseUS data recovery Software से  data recovery कैसे करे?

1) सबसे पहले  EaseUS free data recovery software को download करें ।

2) याद रहे इस software को उस ड्राइव में install ना करें जहां आपको data recover  करना है ।

3) Software के download होने के बाद उसे open करें और location set  करें जैसे कि  desktop folder  जहां से आपको डाटा रिकवर करना है ।

4) अब  location select करने के बाद  scan option पर click करें scan पर click करते ही scanning proses start हो जाएगी ।

5) इसमें सबसे पहले quick scan  होगा उसके बाद deep scanning की process होगी जिसमें थोड़ा समय लग सकता है ।

6) अब आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको कौन सा data recover  करना है यहां preview करके देख सकते हैं ।

7) Check  करने के बाद आप उस data  को select  करें जो आपको recover  करना है उसके बाद recover  option  पर click  कर दें ।

8) Click  करते समय यह ध्यान देकर जिस भी जगह आप data  recover कर रहे हो उससे वहां save  ना करें उसे किसी दूसरे location पर save  करें ऐसा करने से आपका data  recover  हो जाएगा ।


इस software से आप pen driver , memory card , PC आदि से जो भी data  जैसे कि documents , files , audios , videos  आदि डाटा रिकवर कर सकते है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now