Eshram Card : इश्रम कार्ड से मिलेगा 2 लाख तक का फायदा | जानिए eShram Card कैसे बनाए | ई श्रम कार्ड के लिए apply कैसे करें?


नमस्कार पाठको, आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है ईश्रम के बारे मे जैसे- E-Shram Card Benefits In Hindi, E Shram Csc, E Shram Portal, E-Shram Card Registration, E-Shram Card, Download, UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे,कौन NDUW Card में पंजीकृत नहीं हो सकता है ,  E-Shram क्या है, , ऑफिसियल वेबसाइट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी (E-Shram in Hindi) E-Shram, Official Website, Launch Date, Helpline Number, Online Registration, Subsidy, Status, Start Date, Customer Care Number, Details, Apply Online) – आदि के बारे मे हम आपको उस्तार पूर्वक बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े-

E-shram Card scheme 2022


Eshram card yojana :

ईश्रम पोर्टल के
जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के
38 करोड़ श्रमिकों को फायदा पहुंचाना है, 
इनमें दिहाड़ी मजदूरी करने वालों अलावा प्रवासी
श्रमिक, रेहड़ी पटरी वाले, और घरेलू कामगार भी शामिल है। 
ईश्रम कार्ड की मदद से
रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा व योजनाओं का
लाभ ले सकेंगे।  

इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा (free accident insurance) की मदद भी इ-श्रम कार्ड के जरिए ले
सकते हैं, श्रम कार्ड में
12 अंकों का
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (universal account number) यानी UNA रहेगा, यह कार्ड पूरे देश में हर जगह
वैध रहेगा, कामगार इसमें अपना विवरण, मोबाइल नंबर वर्तमान पता, अपडेट भी कर सकते हैं। 

इसके माध्यम से
सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लाई गई सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिलेगा, यह
श्रमिकों के लिए एक नई पहचान पत्र की तरह काम करेगा। 


E Shramik Card/E Shram Card Details :

योजना का नाम   ई श्रम योजना/श्रमिक कार्ड (E Shram Yojana/Shramik Card)
योजना की शुरुआत किसने की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
योजना की शुरुआत कब हुई  2021
ई श्रम योजना का उद्देश्य  असंगठित क्षेत्रों में कामगारों को पेंशन और बीमा प्रदान करना
ई श्रम योजना मे शामिल क्षेत्र
  • कृषि
  • मुर्गी पालन
  • मत्स्य पालन
  • उद्योग 
  • निर्माण
  • भारत में अन्य सभी असंगठित क्षेत्र
ई श्रम योजना का फायदा  60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन और बीमा प्रदान करना। 
ई श्रम योजना मे पेंशन राशि (pension amount in eShram yojana) Rs 1000 or Rs 3000/- हर महीने 
eshram card online apply  register.eshram.gov.in अधिक जानकारी


E Shramik Card Registration Details :

E Shram Card Online Apply Apply Now (E Shram Yojana/Shramik Card)
E Shram Card Login  यह क्लिक करे
E Shram Portal Register.eshram.gov.in  यह क्लिक करे
E Shram Card KYC यह क्लिक करे
ई श्रम योजना की अधिक जानकारी के लिए  यह क्लिक करे


ई श्रम कार्ड/श्रमिक कार्ड बनाने मे लगने वाले अनिवार्य दस्तावेज (Required Documents For eshram card/UAN Card):

  1. आधार कार्ड, 
  2. फिंगर प्रिन्ट,
  3. आखों की पुतली का स्कैन, 
  4. बैंक अकाउंट नंबर, 
  5. मोबाईल नंबर, आय प्रमाण पत्र,
  6.  व्यवसाय प्रमाण पत्र, आदि 

              

 

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्रता (E Shram Card Eligibility) :

  • आयु 15-59 वर्ष के बीच हो। 
  • आयकर दाता न हो। 
  • EPFO या ESIC का सदस्य न हो। 
  • संगठित क्षेत्र मे कार्यरत न हो।

     

क्या है ईश्रम पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस? (Eshram portal registration process in hindi) :

ई श्रम कार्ड 16 साल से लेकर 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा
सकता है, लेकिन यह कार्ड केवल मजदूर, कामगारों के लिए है, यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह
से निशुल्क है इसका रजिस्ट्रेशन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर/CSC Portal पर जाकर करा सकते हैं, इसके लिए कामगारों को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। 

रजिस्ट्रेशन के
लिए कामगारों को नाम
पता शिक्षा योग्यता
जैसी कुछ जानकारियां दर्ज करानी होगी, साथ
ही आधार नंबर आधार लिंक से मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी भी भरनी होगी, यदि
किसी कामगार के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वह निकटतम CSC Portal पर जाकर
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते 
है-


ई श्रम कार्ड कैसे बनाए :

  • श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन
    कराने के लिए यह Eshram Card Portal 
    (E shram official website) पर जाएं। 
  • इसमें Click Here to Apply के ऊपर क्लिक करें। 
  • Self Enrolment पर Click करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर Proceed पर क्लिक करें। 
  • नाम, ईमेल आइडी और
    कैप्चा कोड भरकर ओटीपी जनरेट करें। 
  • ओटीपी को वेरीफाई
    करने के बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
  • उसमें पूछी गई
    जानकारी भरे और submit करें। 

 

ई श्रम कार्ड के
फायदे (Benefits of E-shram Card) :

  • श्रम कार्ड को
    आधिकारिक वेबसाइट (Eshram Card Portal) के माध्यम से बनाया जा सकेगा
  • पंजीकृत कामगारों को ₹200000 तक दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी। 
  • यदि कामगार की
    मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹
    2,000,00 तक की सुविधा मिलेगी। 
  • यदि वह आंशिक रूप
    से भी विकलांग है तो उसे ₹
    1,000,00 तक की सहायता
    राशि दी जाएगी। 
  • 60 वर्ष के बाद
    पेंशन राशि प्रतिमाह पाने की सुविधा भी प्राप्त होगी। 
  • पोर्टल पर
    पंजीकरण करने पर आपको मकान निर्माण हेतु धनराशि प्रदान की जाएगी। 
  • पोर्टल के माध्यम
    से राज्य में उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 
  • ई श्रम विभाग (Labour Department) की योजनाएं
    जैसे मुफ्त साइकिल, बच्चों को छात्रवृत्ति, मुक्त सिलाई मशीन आदि मुहैया कराई जाएगी। 
  • पंजीकरण के बाद
    और भी योजनाओं का लाभ मिलेगा जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन
    योजना, पीएम आवास योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत पीएम रोजगार सृजन
    योजना, आदि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 


इहने भी पड़े-

कौन नहीं ले सकता इश्रम कार्ड (Who can not take E-shram card:) :

ईश्रम कार्ड योजना पूरे भारत मे लागू है लोग ई श्रम कार्ड बनके सहरकर द्वारा दिए जाने वले कई सारे सुविधा का फायदा उठा सकती है लेकिन इसके लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता है।  

ई श्रम कार्ड केवल
असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है
कर्मचारी, 
भविष्य निधि संगठन (Provident Fund Organization) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम 
(Employee State Insurance Corporation) के तहत काम करने वाले श्रम कार्ड का लाभ नहीं
ले सकते। 

 


ई श्रम कार्ड योजना मे कितने लाख का
फ्री बीमा मिलता है?

ई श्रम पोर्टल पर
रजिस्टर्ड श्रमिकों को ₹
200000 का दुर्घटना
बीमा कवर (
accident insurance cover) दिया जाएगा, यदि कोई कामगार रजिस्टर्ड श्रमिक मृत्यु या फिर पूर्ण
विकलांगता की स्थिति में आता है, तो उसे ₹
200000 की धनराशि दी जाएगी। यदि मानसिक रूप से विकलांग है तो ₹100000 तक का हकदार होगा। 

इसके अलावा और भी कई लाभ है जो श्रमिक कार्ड धारको को मिलते हैं, इसमें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल है जिसमें श्रमिकों को ₹
200000 की बीमा सुविधा जीती है, श्रमिक की मृत्यु
हो जाने पर उसके परिवार को सरकार की तरफ से ₹
200000 दिए जाते हैं, यदि कोई कार्ड धारक किसी दुर्घटना का शिकार हो
जाए और विकलांग हो जाए तो सरकार की तरफ से ₹
100000 की मदद दी जाती है। 

 


हर महीने मिलेगी
3000 तक की पेंशन : (Eshram pension)

असंगठित श्रमिक
और कामगारों को लाभ देने के लिए शुरू की गई है यह योजना जिसमें श्रमिकों को उनके
वृद्धावस्था में पेंशन राशि प्रदान करने के लिए दी गई है।
 आपको बता दें कि इस योजना
में श्रमिकों को
60 वर्ष पूरे होने
पर पेंशन के रूप में ₹
3000 की आर्थिक सहायता
दी जाएगी, जिससे वृद्धावस्था में भी अपना गुजारा कर सकेंगे।  

यही नहीं श्रमिक की
मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उनके जीवन साथी को
1500 रुपए की मासिक पेंशन (Eshram Monthly Pension) मिलनी जारी रहेगी, यह योजना एक
प्रकार की अंशदाई योजना है, जिसमें श्रमिकों को ₹
55 से लेकर ₹200 तक का अंशदान करना होता है और इतनी ही रकम सरकार द्वारा भी दी जाती है।  

एक निश्चित समय के बाद जब श्रमिकों की आयु 60 वर्ष हो जाती है तो उन्हें पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है, श्रमिकों कितनी राशि
अनुदान करना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि श्रमिक की उम्र कितनी है यदि वह
18 वर्ष का है तो उसे मात्र ₹55 का भुगतान करना होता है, जबकि यदि जबकि यदि वह 40 वर्ष या उससे अधिक है तो वह व्यक्ति प्रति माह
200 का भुगतान करना करेगा। 

 

ई श्रम कार्ड
हेल्पलाइन नंबर (Eshram Helpline Number)

Eshram Customer care Number: एशराम पोर्टल मे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप eshram card helpline number 14434 पर कल करके मदद या जानकारी ले सकते है। 


श्रम कार्ड
बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान :

1. श्रम कार्ड बनाए
रजिस्टर्ड जगह से- 
यद्यपि श्रम
कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो तो आप मोबाइल को कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन
पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या किसी जन सेवा केंद्र या लोक सेवा केंद्र
जाकर भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं आप इसे ऐसी जगह बनाने से बच्चे जहां फ्रॉड न हो। 

 

2. बैंक की डिटेल
सही से ज्यादा- 
श्रम कार्ड
बनवाते समय बैंक की डिटेल जाना डालना जरूरी है और खासकर की बैंक की डिटेल सही हो
अभी तक यह ध्यान दें कि वह अपना पिन नंबर, एटीएम कार्ड नंबर कोई भी ऐसी जानकारी
जिससे आपको नुकसान हो किसी को भी ना दें। 

 

3. फर्जी वेबसाइट से
रहे सावधान- 
Eshram card Registration online और offline दोनों तरीके से बनवा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन माध्यम
से आवेदन करने पर कुछ ऑफिशियल वेबसाइट होती है जिस पर जाकर आप आसानी से और
सुरक्षित तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हो, यदि इंटरनेट पर कोई फर्जी वेबसाइट है
तो वह आपको धोकाधाड़ी का शिकार हो सकते है। 

 

कौन-कौन ले
सकते हैं इ श्रम कार्ड का लाभ :

निर्माण कार्य
में लगे मजदूर,
छोटे किसान, मछुआरे, पशुपालन मे लगे लोग, दिहाड़ी मजदूर, नमक कार्यकर्ता, आरमिल मे काम करने वाले, ईटा भट्टा मजदूर, खदान मजदूर, रिक्शा चालक, मंदिर के पुजारी, ब्यूटी पार्लर वर्कर, ऑटो ड्राइवर, सब्जी बेचने वाले, सफाई कर्मचारी, पंचर बनाने वाला, चायवाला, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड, हेल्पर, डेरी वाले, वार्ड बॉय, वेल्डिंग
वर्कर, प्लंबर, सेल्समैन, आदि, इश्रम कार्ड का लाग उठा सकते है। 

———————–

आवश्यक सूचना : 

नई नई अपडेट और  जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी जॉइन करे हमारे सोशल मीडिया हेंडल :

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now