Facebook audiance network क्या है? । Facebook ads लगाकर पैसे कैसे कमाए ।

फेसबुक का यूज़ तो व्हाट्सएप करते हैं जिसमें चैटिंग फ्रेंड फोटो शेयर आदि किया जाता है लेकिन अब हम आपको फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क के बारे में बताने वाले हैं कि क्या है फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क-


Facebook audiance network kya hai in hindi
Facebook audiance network 



Facebook audiance network क्या है?

फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क फेसबुक द्वारा वेबसाइट और मोबाइल एप का एक संग्रह है जहां विज्ञापन दिखाए जाते हैं फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क को उनके कंटेंट के लिए ज्ञापन देता है जिसे जोड़ने के लिए फेसबुक पर वेबसाइट ऐप का होना जरूरी है

ऑडियंस नेटवर्क एडवर्टाइज को कई उपकरणों और प्लेटफॉर्म ऊपर यूजर को अनुसरण करने की अनुमति देता है ऑडियंस नेटवर्क प्लेसमेंट को सक्षम करने से आपका सीपीआर काफी कम हो जाएगा



Facebook audiance network कब लॉन्च किया?

फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क 4 फरवरी 2004 में लांच किया गया यह फेसबुक की लॉन्चिंग डेट है.


Facebook audiance network owner :

फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क के मालिक(“facebook audiance network founder”) मार्क ज़ुकेरबर्ग है.


Facebook Audience Network publisher list :

Facebook Audiance Network publisher list उन लोकेशन की जानकारी देती है, जहां आपके विज्ञापन फेसबुक पर in-stream, वीडियो,  IGTV वीडियो, आर्टिकल और ऑडियंस नेटवर्क पर दिखाई दे सकते हैं. 

आप प्लेसमेंट का भी प्रकार से यूज कर सकते हैं ताकि आप कुछ प्लेसमेंट के लिए प्रकाशकों को Review कर सकें. अगर आप ऐसी जगह प्रकाशकों को देखते हैं, जहां आप नहीं चाहते तो आप उसे ब्लॉक लिस्ट में जोड़ सकते हैं, लास्ट में पूरी लिस्ट डाउनलोड कर review कर सकते हैं.


Facebook से पैसे कैसे कमाए : 

वैसे तो आज के artical में हम आपको facebook audiance network नेटवर्क के बारे में बात कर रहे है लेकिन इसके आलावा भी आप फेसबुक के माध्यम से घर बैठे अपने ऑनलाइन बिजनेस को बड़ा सकते है और घर बैठे फेसबुक से पैसे कम सकते है. आइसे जानते है आप फेसबुक से  किन किन तरीके से पैसे कम सकते है (How to make money on facebook) –


  • फेसबुक पर लाइव चैट या वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए 
  • फेसबुक पर लाइव चैट या वीडियो अपलोड करके भी आप पैसे कमा सकते हैं.
  • आप फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर के और अपनी एक मार्केटिंग की कई वेबसाइट प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप फेसबुक द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर आपका फेसबुक पेज या ग्रुप पर ज्यादा मेम्बेर्स जुड़े है तो आपको स्पोंसर पोस्ट के ऑफर आ सकते है. 


Facebook audiance network से पैसे कैसे कमाए :

How to make money with Facebook Audience Network : फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स ऑफ गूगल ऐडसेंस (“Facebook Instant Articles of Google Adsense”) जैसे डायरेक्ट विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. 


  • जिसके लिए सबसे पहले फेसबुक इंसटेंट आर्टिकल पर साइन अप करें.
  • आपने ब्लॉग को फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल से सत्यापित करें. 
  • जिसके बाद फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क पर सबमिट कर रहे ऐड यूनिट बनाकर उसे अपने ब्लॉग पोस्ट पर लगाएं. 
  • अपने ब्लॉग पर आप इस लिंक शेयर करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं.


Facebook instant artical में Ads कैसे लगाये?

आइये जानते है की फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल में ads कैसे लगाये.

  • सबसे पहले Facebook audiance network में sign up करना होगा.
  • sign up करने के बाद आपको फेसबुक app को इनेबल करना होगा.
  • Ad code जनरेट करें.
  • Ad code जनरेट करे के बाद आपको जो placement Id दी गई है उसे instent artical plugin में paste करे.

यह प्रोसेस पूरी करने के बाद आपके artical में ad दिखाई देने लगेंगे.



Facebook audiance network पेमेंट मेथड :

फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क में हम दो तरीके से पेमेंट को रिसीव कर सकते हैं- 
  • Bank account 
  • PayPal

फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क के पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है आइए जानते हैं कि जरूरी चीजें क्या क्या है-

  • सबसे पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट/ paypal account का होना जरुरी है.
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक पर्सनल आईडी के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
  • अगर आप पेमेंट मेथड ऐड कर रहे हैं तो आपका फेसबुक पेज का एडमिन होना जरूरी है.

Facebook audiance network payment method को add करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं कि How to add Facebook audiance network payment method-

  • सबसे पहले आपको इंस्टेंट आर्टिकल ऐप के ऑडियंस नेटवर्क में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वहां पर payout का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको create/select payout का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको एक पॉपअप ओपन होगा, जिसमें आपको एक form fill करने को कहा जाएगा.
  • जैसा कि हमने आपको पहले बताया आप Bank account/paypal की मदद से पेमेंट रिसीव कर सकते हैं जिसमें से आपको किसी एक का चुनाव करना होगा.
  • अगर आप बैंक अकाउंट सुनते हैं, तो आपको बैंक की पूरी डिटेल को सही सही भरना होगा.
  • और अगर आप paypal की मदद से पेमेंट को रिसीव करना चाहते हैं तो आपको paypal का वेरिफिकेशन ईमेल आईडी भरना होगा.
  • यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपकी पेमेंट मेथड सफलतापूर्वक  ऐड हो जाएगी. 

Note : पेमेंट इनफार्मेशन का कंपनी सेक्शन में जाकर देख सकते हैं



विज्ञापन के लिए फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क ही क्यों ?

फेसबुक अपने न्यूज की फीड में विज्ञापन से बाहर चल रहा है, समाचार फीड अधिक से अधिक विज्ञापन से भरा जा रहा है, उपयोगकर्ता के अनुभव को कम किए बिना कोई और विज्ञापन नहीं दिखा सकते हैं. 

व्यवसाय के लिए अपना CPR कम करके अपनी और अपने विज्ञापन की दृश्यता का विस्तार करना और गूगल जैसी प्लेसमेंट आपदाओं से बचना जो YouTube के साथ अनुभव किए गए हैं.

विज्ञापन यूट्यूब के बाद फेसबुक ने विज्ञापनदाता और दर्शकों के नेटवर्क को अपडेट किया. बिजनेसमैन और विज्ञापन दाताओं के पास अब उस सामग्री के प्रकार चूस करने का बेहतर ऑप्शन है. जिसके आगे भी वे अपने विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.


फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क के लाभ : (“Advantage of Facebook audiance network“)

 फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क विज्ञापन को कई डिवाइस और प्लेटफार्म पर फॉलो करने की परमिशन देता है.

 विज्ञापन को बिक्री वाला और उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाता है .

 फेसबुक के अकॉर्डिंग टॉप 500 ऐप में से 40% ऐप फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं.

 ऑडियंस नेटवर्क आपको फेसबुक यूजर तक पहुंचाने की अनुमति देता है.

 फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क आपको वास्तविक फेसबुक इंटरफेस के बाहर यूजर को मार्केट और री-मार्केटिंग करने की परमिशन देता है. 

 फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क में आप आपके अभियानों को महत्वपूर्ण रूप देकर इसका विस्तार कर लोगों तक पहुंचा सकते हैं. 

➤ एडवांस बोनस के रूप में फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क आपको धोखाधड़ी से मुक्त करता है.


फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क कैसे काम करता है :

यह अपने कई प्रकारों के द्वारा काम करता है-

  • मूल विज्ञापन
  • बैनर विज्ञापन
  • मध्यवर्ती विज्ञापन 
  • वीडियो विज्ञापन


 मूल विज्ञापन –

आपको अपने ऐप के लिए सही विज्ञापन यूनिट तैयार करने का नियंत्रण देते हैं, फेसबुक प्रकाशकों के लिए मूवी विज्ञापन बनाने के लिए बहुत से टूल्स उपलब्ध कराता है.


 बैनर विज्ञापन –

आपके ऐप के यूज करते समय ऐप किस चीज पर दिखाई देते हैं बैनर के आकार कैसे भी हो सकते हैं इसलिए आपको फेसबुक बैनर विज्ञापन आकारों पर हमारे मास्टर गाइड के सलाह ले सकते हैं


➤ मध्यवर्ती विज्ञापन –

यह विज्ञापन थोड़े बड़े हो सकते हैं यह एक पूर्ण स्क्रीन वाला विज्ञापन कहलाता है जिसे आप अपने एप्लीकेशंस में देख सकते हैं और एग्जांपल किसकी गेम का एक लेवल पूरा होने के बाद आने वाला ऐड.


➤ वीडियो विज्ञापन –

यह वीडियो विज्ञापन वास्तव में एक दुर्लभ in-app विज्ञापन अनुभव है जिसका लाभ उठाकर आप गेम जुनून मोबाइल पहली पीढ़ी का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं


__________________


Note- अगर आप भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके ऑनलाइन बिजनेस, गुरुकुल affiliate marketing के लिए लीड्स जनरेट करना, कस्टमर लाना , एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, गेस्ट पोस्ट लिखवाना (sponsor post लिखवाना), Blog पर ट्राफिक लाना,  जैसी सभी सुविधाओं का लाभ लेकर अपने वेबसाइट या ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया हमें इस ईमेल आईडी पर मेल करें.
इसके अलावा आप हमें इंस्टाग्राम पर DM भी कर सकते है-




Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now