GitHub in hindi :
यदि आप किसी प्रोग्रामिंग फील्ड में हो या उस में आप दिलचस्पी रखते हो और यदि आप अपने प्रोग्राम कोड को ऑनलाइन स्टोर करके रखना चाहते हो या Programing Language सीखना चाहते हो तो github एक अच्छी कोडिंग वेबसाइट (Best Coding Website) है, मतलब की एक अच्छा User Friendly है, अगर आप बड़े प्रोजेक्ट पर या एक साथ बहुत सारे लोग एक प्रोजेक्ट पर वर्क कर रहे तो उसके लिए भी यह वेबसाइट बहुत काम की है।
आज हम GitHub के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है, जैसे – गीटहब क्या है?, गिटहब (GitHub) पर क्या होता है? GitHub प्रयोग करते हैं? गिटहब यूज़ करने के फायदे गिटहब यूज़ करने के नुकसान आदि-
क्या है GitHub (What is GitHub in hindi) :
“Github एक Website Based Hosting Service है, जिसमें Git से Version Control करके Project के code को हर स्टेज पर वर्जन बनाकर स्टोर कर सकते हैं।”
यदि आपको आपका Project Review करना है, जिसमें आपको कोड व डिजाइन की जरूरत होती है, लेकिन कोडिंग याद न होने के कारण project review पूरा नहीं हो पाता है, ऐसे में यदि आपके पास ऐसी वेबसाइट हो जा अपनी खुद की कोडिंग को Online Store कर सकते हैं, जिसमें आप Editing भी कर सकते हैं,
Git kya hai : “Git एक distributor version control system है जो सोर्स के कोड को चेंज करने के काम आता है.”
GitHub Official Website :
Github के फीचर्स (Features of Github in hindi) :
- Git एक distributor version control system है जो Source Code को चेंज करने के काम आता है.
- इसके एक ही वर्जन के प्रोजेक्ट पर एक साथ मल्टीपल यूजर वर्क कर सकते हैं.
- इसमें स्टोर किए गए कोड को दूसरा व्यक्ति भी देख सकता है, वह उसे Edit कर लांच कर सकता है.
- कोड स्टोर करके दूसरे के साथ रिव्यू करने के लिए यूज कर सकते हैं.
- प्रोजेक्ट के कोड को Github पर स्टोर करके रखने है, तो उसमें अगर कोई Error होता है तो उस प्रोग्राम को Solve करके उसका New Version लॉन्च कर सकते हैं.
Github के उपयोग (Uses of Github in hindi) :
- अपने प्रोजेक्ट को इस वेबसाइट में अपलोड करके आसानी से रिज्यूम शेयर कर सकते हैं.
- आप आसानी से दूसरों के बनाए प्रोजेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर बहुत सारे लोग एक साथ एक ही प्रोजेक्ट पर वर्क कर रहे है, तो आप एक साथ अलग-अलग काम पर वर्क कर सकते हैं.
- Github का use ज्यादातर इस्तेमाल Computer Code को शेयर करने के लिए किया जाता है.
- यहां पर आप अपने ideas और Thoughts आदि शेयर कर सकते हैं.
नए प्रोजेक्ट पर github setup कैसे करें
- Github Access होने के बाद आपकी कंपनी या अन्य संगठन में वर्क कर रहे हो तो आपको Free Github Access हो जाएगा.
- जिसमें आप सबसे पहले Github Official Website पर जाएं उसे साइन अप करें.
- साइन अप करने के बाद आपको प्रोजेक्ट के Repositories का नाम दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- उसमें क्लिक करने के बाद ग्रीन कलर के कोड बटन पर क्लिक करके https का लिंक कॉपी करें.
- अब जिस भी प्रोजेक्ट के लिए Git Setup करना है, अब उस प्रोजेक्ट को Text Editor में खोलें व git clone लिखकर कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें.
- अब आपके पास प्रोजेक्ट कोड आ जाएगा।
Github के नुकसान (Disadvantages of Github in hindi) :
Coding Error होने से website/software applications को हैक करना आसान हो जाता है.
अगर आप इस वेबसाइट में प्रोजेक्ट के लिए कोड लेते हैं तो एक बार अच्छे से जरूर चेक करें ऐसे तो साइड काफी ट्रस्टेड है किंतु सावधानी जरूरी है।