Happy New Year 2023
happy new year 2023 images, happy new year 2023 wishes, happy new year 2023 gif, happy new year 2023 free images, happy new year 2023 countdown, happy new year 2023 clipart, happy new year 2023 wallpaper, happy new year 2023 status, Image of Happy New Year 2023 Wishes, Happy New Year 2023 Wishes, Image of Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Wishes in Hindi
………………………………………………………………..
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढेर सारी बधाई
Happy New Year 2023
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो ।
Happy New Year 2023
नए रंग हो नई उमँगे, आँखों मे उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन मे हो विश्वास नया।
Happy New Year 2023
नया सवेरा आया नाई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ।
आपको नया साल 2023 मुबारक ही,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ।
Happy New Year 2023
जो साल गुजर गयागमों मे,
उसको गुजर जाने दो।
ये साल खुशियों का होगा,
इसको उभरने दो।
Happy New Year 2023
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये।
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाए।
Happy New Year 2023
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं (Haapy New Year 2023)
सोचा किसी अपनों से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोल क्यों न शुरुआत आपसे करे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year 2023)
एक नया संकल्प लेकर आप,
नव वर्ष को बनाए उज्जवल|
नए साल की ढेर सारी बधाई
फूल है गुलाब का,
सुगंध लीजिए।
पहला दिन है नये साल का,
आनन्द लीजिए।
Happy New Year 2023
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
न रहे कोई सपना अधूरा
न्यू ईयर डे आपको इतनी खुशियां
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा
हैप्पी न्यू ईयर 2023
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
ग़म सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से,
हैप्पी न्यू ईयर
दोस्तों से हर लम्हे में न्यू ईयर है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है।
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है ,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
Wish You A Happy New Year Dear
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
Happy New Year 2023
न्यू ईयर को दिल से मनाये,
अन्दर की अच्छाई को जगाये।
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक न्यू ईयर की हर ख़ुशी पहुंचाएं ।
नव वर्ष की शुभकामनायें
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना।
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर,
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना।
नया है साल नया है यह सवेरा’
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा,
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा,
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year Dear
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year Dear
सुख हो, समृद्धि हो, स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो…
Happy New Year 2023
————————————————————————–
इन सकरात्मक संदेश को अपने परिवार ओर दोस्तों को भेजे ओर उन्हे नए वर्ष की शुभकामनाएं दे, ओर आप सभी तो Team Topkhabar89.com की तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनाए ।