Ladli bahana yojana : लाडली बहना योजना के आवेदन का status कैसे चेक करें?

Ladli Bahan Yojana : 

मध्य प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है, यह योजना मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए शुरू की गई है। आवेदन फॉर्म भरने व समग्र ekyc का काम शुरू है। इस योजना द्वारा सभी मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योजना का शुभारंभ करते समय शिवराज सिंह चौहान ने कहा था की इस योजना की पहली किस्त 5 मई से महिलाओं के खाते में आ जाएगी। 


इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सीहोर जिले के बुधनी में हुए कार्यक्रम में की थी। लाड़ली बहना योजना के फार्म भरना 25 मार्च से शुरू हो गए थे, यदि आपके द्वारा इस फॉर्म को भरा गया है तो लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म की स्थिति को कैसे चेक करें (ladli behna yojana application status ) व लाडली बहना रसीद कैसे डाउनलोड करें (ladli bahna yojana receipt download), लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (ladli bahna yojana certificate download), इस लेख में लाडली बहना योजना के बारे आपको संपूर्ण जानकारी (ladli bahna yojana full detail in hindi) दी गई है। 



Ladli bahna yojana in hindi : 

ladli behna yojana form
ladli behna yojana


आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपके यहां ग्राम पंचायत में केम्पो की व्यवस्था की जाएगी।
आपको यहां Ladli Behna Yojana application status check करने का बहुत ही आसान तरिका बताया जा रहा है। 

लाड़ली बहन योजना एप्लीकेशन स्टैटस कैसे देखे? (How to check Ladli bahna yojana application status): 

आप लडली बहना योजना के स्टेटस को चेक करने के लिए मोबाइल फोन या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इस लेख में बताई गई  प्रक्रिया के द्वारा आप Ladli Behna Yojana की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं।


लाड़ली बहना योजना का स्टेटस कैसे चेक करें? (how to check ladli bahana yojana status):

लाडली बहना योजना के आवेदन के स्टेटस को कोई भी बहुत ही आसानी से चेक कर सकता है सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की विधि बहुत ही सरल रखी गई है.नीचे बताइ गई प्रक्रिया के अनुसार आप लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं।


ladli bahana yojana status check step by step : 

  • सबसे पहले लाडली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट www.cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको 5 विकल्प मुख्य पृष्ठ,आवेदन की स्थिति, कैंप विवरन, सामान्य प्रश्न, क्रियानवयन आदि मिलेंगे।
  • इनमें से आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है।आपके सामने आवेदन की स्थिति चेक करने का पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसमें आप ‘ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक’ या ‘सदस्य समग्र आईडी’ डाले व वही दिए गए कैप्चा कोड को भी डाले.
  • इसके बाद search बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी नंबर को वेबसाइट में डालकर वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद Ladli Bahna Yojana Status देखने का पेज ओपन हो जाएगा और आपको स्थिति देखने को मिलेगी।


 लाडली बहना योजना ऑनलाइन ईकेवाईसी कैसे करें? (Ladli bahana yojana online eKYC) :

माननिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ने राज्य की महिलाओं के हित के लिए लाडली बहना योजना चलाई, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए वा आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए यह प्रावधान किया गया है। जिसमे महिलाओं के लिए समग्र आईडी तथा आधार कार्ड के समग्र आईडी तथा आधार कार्ड के तहत ईकेवाईसी कारवाना अनिवार्य माना गया है।
 
Ladli Bahna Yojana ekyc website : https://samagra.gov.in/ द्वारा आप eKYC  कर सकते हैं।


लाडली बहना योजना ईकेवाईसी कारवाने की आखिरी तारीख (ladli bahana yojana ekyc last date) :

Ladli Bahna Yojana form 25 मार्च 2023 से भरे जा रहे हैं, आप अपना फॉर्म भरवाने से पहले ही eKYC करा ले। ईकेवाईसी कारवाने के लिए भी महिलाओं को भटकने की जरूरत नहीं होगी। योजना के अंतरगत आप अपने ही क्षेत्र में कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, समग्र पोर्टल, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केंद्र, के माध्यम से स्वयं ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।


FAQ :-

Q. लाडली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : लाड़ली बहना योजना से जूडी सभी जानकारी प्राप्त करने व सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है जिसमे महिलायें 0755-2700800  हेल्पलाइन और 181 पर फोन करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

Q. लाड़ली बहना योजना में केवाईसी कैसे करें?

Ans : सबसे पहले आपको ईकेवाईसी लिंक द्वारा समग्र पोर्टल में जाकर Ekyc विकल्प पर क्लिक करना होगा.व  Ekyc करना होगा। उसके बाद आपके आधार नंबर और मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा ओटीपी को सत्यापित करके सबमिट करना होगा आपकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी स्क्रीन में संदेश दिखाएगा जिसे आप सत्यापित कर सकते हैं।

Q. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पंजीकरण फॉर्म आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पंजीकरण फॉर्म आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है।

Q. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना किस स्तर की योजना है?

Ans : यह एक राज्य स्तरीय योजना है।जिसमे राज्य की सभी महिलाएँ आवेदन कर सकेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now