Nipun Bharat Mission : निपुण भारत योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | निपुण भारत योजना कार्यान्वयन, उद्देश्य, लाभ, दस्तावेज, PDF Download

हमारे देश की सरकार नई नई नीति युवा अभियान द्वारा राज्यों में शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जिससे शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सकेगा, इसके लिए हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन का आरंभ किया गया है,

भारत सरकार देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए और बच्चों की बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को लेकर आ रही हैं, कुछ समय पहले सरकार के द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लाई गई थी इस पॉलिसी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए निपुण भारत मिशन शुरू किया गया है। 

आज ले आर्टिकल मे हम आपको निपुन भारत मिशन के बारे मे आपको विस्तार से बताएंगे जैसे निपुन भारत मिशन क्या है Nipun Bharat Mission full form, Nipun Bharat Mission in hindi, आप निपुन भारत मिशन का फायदा कैसे उठा सकते है आदि-

Nipun Bharat mission in hindi
Nipun Bharat Yojna 


Table of Contents

Nipun Bharat Mission in hindi :

यह निपुण भारत मिशन स्कूल शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी, इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र स्थापित किया जाएगा, यह तंत्र राष्ट्रीय राज्य, जिला, ब्लाक स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा।  

इस योजना के संचालन से निर्माण कामगारों की स्कीम में वृद्धि की जा सकेगी, जिससे कि उनके रोजगार में वृद्धि होगी। इसके अलावा लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, यह सभी कोर्स राष्ट्रीय कौशल योग्यता (National Skill Qualification Framework) के अंतर्गत करवाए जाएंगे, इसके अलावा श्रमिकों को Digital Skill भी प्रदान की जाएगी। 


NIPUN Bharat Mission full Details :

योजना का नाम NIPUN Bharat Mission
योजना का प्रकार केंद्र सरकार योजना
आरम्भ की तिथि 5 जुलाई 2021 , केंद्र सरकार द्वारा
NIPUN Bharat Mission ful form National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy
संबंधित विभाग साक्षरता और स्कूल शिक्षा विभाग
निपुण भारत गाइडलाइन्स क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट https://www.education.gov.in/


Nipun Bharat Mission full form in hindi :

निपुण भारत मिशन का पूरा नाम “National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy” है, इस योजना का संचालन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा किया जाएगा इस योजना के तहत 3 वर्ष से 9 वर्ष के छात्रों को पढ़ने लिखने बोलने और व्याख्या करने में सक्षम बनाया जाएगा। 


निपुण भारत योजना कार्यान्वयन :

Nipun Bharat Mission एक ऐसा मिशन है जो प्री स्कूल के छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने में छात्रों का सहयोग देगा, इस योजना का संचालन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसके 5 स्तरीय तंत्र तैयार किए जाएंगे। 

भारत सरकार के द्वारा 5 जुलाई 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था, निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा तीसरी में जो पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों को कक्षा के अंत तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक का कौशल प्रदान किया जाएगा, छात्रों को आने वाले पाठ्यक्रमों में कठिनाई नहीं होगी और छात्र से बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। 



निपुण भारत मिशन का उद्देश्य :

निपुण भारत मिशन का उद्देश्य यही है कि यह ग्रेड-3 के बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक के बारे में उन्हें सक्षम कराएं, उन बच्चों को पढ़ने लिखने और तार्किकता में सक्षम बनाएं, उनकी स्किन को बेहतर किया जाएगा, आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकें छात्रों को भाषा और गणित का बेहतर ज्ञान दिया जाएगा। 
 
निपुण भारत मिशन के तहत किस भाषा पर जोर दिया गया है इस योजना में वर्तमान समय में 20 भाषाएं शामिल की गई है


निपुण भारत मिशन के भाग (Part of Nipun Bharat Mission) :

निपुण भारत योजना को सरकार द्वारा 17 भागों में विभाजित किया गया है –
  • मूलभूत भाषा और साक्षरता को समझना
  • मूलभूत संख्यात्मक और गणित कौशल
  • शिक्षा की ओर स्थानांतरण बच्चों की क्षमता पर ध्यान देना
  • लर्निंग एसेसमेंट शिक्षण अधिगम प्रक्रिया
  • स्कूल की तैयारी राष्ट्रीय मिशन पर 
  • मिशन की सामरिक योजना
  • मिशन कार्यान्वयन एससीईआरटी और डीआईआईटी के माध्यम से शैक्षणिक साहित्य
  • दीक्षा एन डी ए आर 
  • माता पिता एवं सामुदायिक जुड़ाव 
  • निगरानी और सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा
  • मिशन की स्थिरता 
  • अनुसंधान मूल्यांकन एवं दस्तावेजी करण की आवश्यकता


निपुण भारत मिशन के प्रमुख घटक (Key components of Nipun Bharat Mission):

  • मौखिक भाषा का विकास
  • रीडिंग प्रिंट के बारे में अवधारणा 
  • लेखन शब्दावली 
  • रिकॉर्डिंग
  • पढ़ने का प्रभाव
  • पढ़ने की संस्कृति 
  • धावनी के माध्यम से जागरूकता


निपुण भारत मिशन योजना के हित धारक :

  • राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश 
  • नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 
  • केंद्रीय विद्यालय संगठन
  • स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग 
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग 
  • डिस्टिक एजुकेशन ऑफीसर एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर
  • ब्लॉक रिसोर्स सेंटर तथा क्लस्टर रिसोर्स सेंटर
  • हेड टीचर Non-Government ऑर्गेनाइजेशन 
  • सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस स्कूल मैनेजमेंट 
  • कमिटी वॉलिंटियर 
  • कम्युनिटी एवं पेरेंट्स प्राइवेट स्कूल


निपुण योजना के लाभ (Advantage of Nipun Bharat Mission):

  • इस योजना के तहत कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा के अंत तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान दिया जाएगा जिससे छात्र आगे अपने पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। 
  • इस योजना का संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा किया जाने वाला है। 
  • अनुभवी छात्र जो अपने सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं ऐसे लोगों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें इस योजना की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा,जिससे वह रोजगार पाने में सफल हो सके। 
  • इन्हें ऑनलाइन skill की ट्रेनिंग दी जाएगी।  
  • सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा योजना (skill insurance scheme) के तहत दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) भी दिया जाएगा, और वेतन बढ़ाने पर जोर भी दिया जाएगा। 


निपुण भारत योजना के कार्यान्वयन हेतु जारी बजट :

Nipun Bharat Scheme 2022 के बेहतर कार्यान्वयन के लिए राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में आधारभूत चरण के लिए विभिन्न उपायों को लागू करने हेतु देशभर में समग्र शिक्षा योजना के तहत 2688.18 करोड़ देने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। 

आधारभूत साक्षरता और  संख्यात्मकता के प्रकार :

  • गणित कौशल
  • मापन 
  • गणितीय तकनीकी पैटर्न
  • नंबर ऑपरेशन और नंबर आकार एवं स्थानिक 
  • पूर्व संख्या अवधारणाएं
  • भाषा 
  • शब्दावली
  • मौखिक भाषा का विकास
  • लेखन कल्चर ऑफ रीडिंग 
  • प्रिंटर के बारे में अवधारणा 
  • डिकोडिंग
  • रीडिंग मौखिक पठन 
  • ध्वनि में जागरूकता


Nipun Bharat Scheme 2022 PDF Download :

Nipun Bharat Scheme 2022 की पूरी जानकारी पीडीएफ से प्राप्त कर सकते हैं, आप शिक्षा विभाग की Official Website से Online Nipun Bharat Scheme 2022 PDF in English में डाउनलोड कर सकते हैं, Nipun Bharat Scheme pdf Dounload करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे- 
  1. आपको सबसे पहले शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट जाए।  
  2. जिसमें आप निपुण भारत मिशन के ऑप्शन पर जाए।  
  3. जिसमें पीडीएफ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस इस पीडीएफ को डाउनलोड करें। 


Nipun Bharat Scheme Helpline :

अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना है तो आप शिक्षा विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जिसके लिए आप शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसमें होम पेज पर आपको Contect ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारी संपर्क नंबर लिस्ट आ जाएगी, जिससे आप शिक्षा विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर जाकर उनसे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


किस वजह से शुरू की गई यह योजना :

Construction Sector 2012 तक सबसे बड़ा एंपलॉयर बनने की ओर अग्रसर है और इसमें 7.5 करोड से अधिक लोग अभी काम कर रहे हैं, जिसमें कुशल श्रमिकों की अत्यधिक कमी है और इसीलिए सिर्फ रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को अगले 10 वर्षों में लगभग 4.5 करोड़ कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी। 

इसीलिए इस सेक्टर को शिक्षा और कौशल स्किल को विकसित करने की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए निपुण योजना की शुरुआत की है, जिससे अच्छे कौशलपुर छात्रों को आगे बढ़ाने में यह योजना मदद करेगी। 



निपुण भारत योजना आवेदन प्रक्रिया :

यदि आप कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम कर रहे हैं या इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप निपुण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, और इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप 9516069079 इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके व्हाट्सएप पर निपुण रजिस्ट्रेशन लिखकर मैसेज कर सकते हैं, जैसे ही आप व्हाट्सएप पर मैसेज करेंगे आपको योजना में रजिस्ट्रेशन की लिंक दे दी जाएगी और आप इस लिंक के तहत अप्लाई कर सकेंगे। 


बेसिक न्यूमैरेसी और मैथ स्किल की आवश्यकता :

बेसिक न्यूमैरेसी और मैथ स्किल डेवलपमेंट के लिए छात्रों को संख्या की तुलना मात्राओं का ज्ञान मात्राओं का प्रतिनिधित्व करना छोटी बड़ी संख्या में फर्क करना आना चाहिए, छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में संख्या व तार्किक सोच का विकास इसलिए होना आवश्यक है।  

जिससे छात्र दैनिक जीवन में होने वाले कार्यों में भी इनका उपयोग कर सकें माप तोल एवं स्थानिक संबंधी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो किसी भी वस्तु के आकार मैं फर्क करने और उसका उपयोग करने में सफल हो सके। 



निपुण भारत मिशन का लक्ष्य :

इस योजना का मुख्य लक्ष्य जैसे शिक्षा पर ध्यान देना शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना, बच्चा क्या सीख रहा है, कैसे सीख रहा है, उसका क्या परिणाम आ रहा है और उस परिणामों की उपलब्धि का मापन करना है। 

निपुण योजना के तहत मैसेज अपडेट :

श्रम कार्ड धारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर उन्हें निपुण योजना का SMS प्राप्त हो रहा होगा, इस संदेश में बताया जा रहा है कि वह निपुण योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करें और उसके बाद आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करें, अगर आपको भी अपडेट प्राप्त हुआ है तो आप इस मैसेज के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप का पंजीकरण कर पाएंगे।  

इस योजना से यह स्पष्ट होता है कि यह योजना शिक्षा और कौशल दोनों क्षेत्र में बढ़ावा देती है यह शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में प्रशिक्षकों को ज्ञान और प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। 



श्रम कार्ड निपुण योजना में आवेदकों की पात्रता :

  • उम्मीदवार आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। 
  • आवेदन कर्ता के पास मुख्य रूप से का आधार कार्ड को बैंक खाता होना अनिवार्य है जो आधार कार्ड से लिंक हो। 
  • ऐसे लाभार्थी और ऐसे श्रमिक मजदूर जो कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।  उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।  
  • भारत के निवासी हो। 


Nipun Bharat Scheme Document :

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • जन्म प्रमाण पत्र आदि

कैसे करें निपुण भारत योजना का रजिस्ट्रेशन (How to register Nipun Bharat Yojana) :

  • सबसे पहले निपुण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करते ही होम पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले कैंडिडेट का चयन करें।  
  • उसके बाद आपके सामने छोटा सा फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में अपनी कुछ जानकारी भरे।  उसे उसके बाद सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा। 

NIPUN Bharat 2022 FAQ :

प्रश्न : NIPUN Bharat Full form क्या है?
उत्तर: National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy.
प्रश्न : निपुण भारत मिशन 2022 की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर : NIPUN Bharat Mission Launch Date : 5 जुलाई 2021 को NIPUN भारत को शिक्षा विभाग द्वारा आरम्भ किया गया था।
प्रश्न : NIPUN Bharat 2022 का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर : प्री-स्कूल (ग्रेड-3) के 4 से 10 वर्ष की आयु छात्रों को आधारभूत साक्षारता और संखायात्मकता ज्ञान प्रदान कर उन्हें लिखना, पढ़ना व अंकगणित करने की क्षमता में सुधार करना है।
प्रश्न : NIPUN Bharat Mission Component क्या हैं ?
उत्तर :
  • डाटा संधारण, 
  • गणितय संचार, 
  • मापतोल, 
  • पैटर्न, 
  • नंबर एंड ऑपरेशन ऑन नंबर पैटर्न्स 
मूल भूत भाषा एवं साक्षारता केमौखिक भाषा को-
  • विकास, 
  • डिकोडिंग
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, 
  • लेखन, 
  • शब्दावली, आदि है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now