Royal Enfield ने लॉन्च की super metro 650 मोटरसाइकिल, देखे कीमत, फीचर्स, कलर, स्पेसिफिकैशन, माइलेज, आदि जानकारी

रॉयल इनफील्ड पूरी दुनिया ने अपने काम और बेहतरीन प्रोडक्ट के दम पर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया है, रॉयल इनफील्ड अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन नई नई बाइक लॉन्च करते रहता है जो एक बेहतरीन मोटेरसाइकल होती है, जो एक दमदार परफॉर्मेंस कई सारे अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की जाती है। 

इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटेरसाइकल ( Royal Enfield New Motorcycle) Royal Enfield super metro 650 motorcylce को भी लॉन्च कर दिया है, Royal Enfield super metro 650 Bike को तीन वैरीअंट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें से एस्ट्रो,Astral, Interstellar और Celestial है। 

यह तीनों वैरीअट अलग-अलग कीमत के साथ लॉन्च की है, इस आर्टिकल में हम आपको रॉयल एनफील्ड Royal Enfield super meteor 650 launch date,super meteor 650 top speed,super meteor 650 booking date, super meteor 650 colors, super meteor 650 specifications ,super meteor 650 mileage ,super meteor 650 variants आदि सभी डिटेल विस्तार से बताने वाले हैं- 

Royal Enfield super meteor 650 launch date,super meteor 650 top speed,super meteor 650 booking date, super meteor 650 colors, super meteor 650 specifications ,super meteor 650 mileage ,super meteor 650 variants
image source: royalenfield.com 


Royal Enfield super meteor 650 Launch Date : 

Royal Enfield super meteor 650 भारतीय मार्केट में 16 जनवरी 2023 को लांच कर दिया है या तीन वैरीअंट के साथ लांच की गई है जिसमें तीनों वेरिएंट के अलग-अलग प्राइस रखे गए हैं, लॉन्च होने के बाद से ही रॉयल एनफील्ड Royal Enfield super meteor 650 booking भी शुरू हो गई है, रॉयल एनफील्ड कंपनी इसकी डिलीवरी फरवरी में करने की तैयारी कर रही है। 


Royal Enfield super meteor 650 Booking :

Royal Enfield super meteor 650 को 16 जनवरी 2020 को लांच किया था, जिसके बाद से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, लगातार इसकी बुकिंग बढ़ती जा रही है कंपनी फरवरी माह में Royal Enfield super meteor 650 की डिलीवरी की योजना बना रही है, उसके लिए पूरी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। 


Royal Enfield super meteor 650 Bike Variant :

Royal Enfield super meteor 650 को तीन वैरीअंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत अलग अलग है जो निम्नानुसार है-
  • Celestial 
  • Interstellar
  • Astral 

Royal Enfield super meteor 650 motorcycle Price in india :

  • Royal Enfield super meteor 650 Celestial price- 3.79 लाख 
  • Royal Enfield super meteor 650 Interstellar price- 3.64 लाख 
  • Royal Enfield super meteor 650 Astral price- 3.49 लाख 

Royal Enfield super meteor 650 Motorcycle Engine :

Royal Enfield super meteor 650 मैं 648CC एयर ऑयल कूल्ड पैरेलल इंजन दिया गया है, यह 52Nm टार्क जनरेट करता है और 47ph की पावर जनरेट करता है। Royal Enfield super meteor 650 के 648CC एयर ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन में 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है।


Royal Enfield super meteor 650 Motorcycle Colors :

Royal Enfield super metero 650 को 7 कलर कंबीनेशन के साथ तीन वैरीअंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत अलग-अलग है जैसे –
  1. Celestial Red
  2. Celestial Blue
  3. Interstellar green 
  4. Interstellar Grey
  5. Astral Black
  6. Astral Blue
  7. Astral Green

Royal Enfield super meteor 650 Motorcycle Specifications :

Royal Enfield super meteor 650 specifications:Royal Enfield super meteor 650 bike में आपको 648 CC engine, 241 kg kerb weight, maximum power 47 bhp, 6 speed Gears, और 52.3Nm टार्क जनरेट करती है।


Royal Enfield super meteor 650 Motorcycle Featurs : 

रॉयल इनफील्ड अपनी हर बाइक में नए फीचर्स ऐड करती रहती है, हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield super meteor 650 Motorcycle में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे- इसमें आपको 648CC का एयर ऑयल कोल्ड पैरेलल ट्विन इंजन, और आगे की ओर usd forks, पीछे की ओर 5 स्टेप वाले प्रीलोडेबल ड्यूलशॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं।

इसके अलावा इसे एबीएस डिस्क ब्रेक, डिजी एनालॉग इंस्टुमेंट क्लस्टर, 15 लीटर फ्यूल टैंक, स्लंग शीट्स, ऑयल फील्ड नेविगेशन, जैसे कई सारे फीचर्स के साथ को मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now