Shark Tank India क्या है? इसमें Registration कैसे करे? | What is Shark tank India Show? | How to Register shark Tank India season 2 2022

shark Tank India show 2022 : `भारत में आजकल युवा Job से ज्यादा खुद के बिजनेस को अहमियत दे रहे हैं, फिर चाहे वह देखना छोटा हो या बड़ा और यह काफी उपलब्धियां भी हासिल कर रहा है. देश के उभरते Entrepreneur को बढ़ावा देने के लिए Sony Entertainment TV Channel पर 20 दिसंबर को इंडिया शो की शुरुआत हुई है, आइए जानते हैं क्या है यहां Shark Tank India Show.

Shark Tank India Show : शायद आपको यह लग रहा होगा की क्या है shark tank india (What is shark tank india ?) जी हां यह सो बहरत के लिया अभी नया है लेकी दुनिया में यह शो 2001 से अब तक कुल 40 देशो में आ चूका है, आज हम shark tank india full details in hindi, what is shark tank india in hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है- 

Shark tank india show
Shark tank india 2022

Shark Tank India Show क्या है?

Shark Tank India Show Business Reality TV Series है, जो SET India पर प्रसारित होता है यह शो American show Shark Tank Indian franchise है जिसमें Indian Businessmen अपने बिजनेस मॉडल को निवेशकों के लिए पैनल के सामने प्रस्तुत करते हैं व उन्हें उनके बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट करने के लिए राज़ी करते हैं.

Shark Tank India Show में 7 judges हैं Shark Tank India Show 20 दिसम्बर से Sony Entertainment TV Channel पर सोमवार से शुक्रवार 9:00 से आता है,  Shark Tank IndiaShark Tank India Anchor रोडीज जैसे फेमस शो में अहम भूमिका और जज की भूमिका निभा चके  रणविजय सिंघा है.


Shark Tank India Show judges :

शार्क टैंक इंडिया शो पर जो जजेस है जिन्हें सार्क के नाम से बुलाया जाता है, यह सभी अपने अपने बिजनेस क्षेत्र में महारथी है-


Shark Tank Investors and Judges :

  1. Anupam Mittal (Shaddi.com CEO)
  2. Namita Thappar (Emcure Pharmaceutical Executive Director)
  3. Aman Gupta (Boat Co-Founder)
  4. Piyush Bansal (Lenskart.com CEO)
  5. Ashneer Grover (Managing Director of Bharta Pe)
  6. Vineeta Singh (CEO of Sugar Cosmetics)
  7. Ghazal Alagh (Co-founder of Mamaearth)


Shark Tank India official website :


शार्क टैंक इंडिया में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register in Shark Tank India)

यदि आपके पास बिजनेस का ऐसा आईडिया है या आप कोई आइडिया से किसी बिजनेस को काफी अच्छा चला सकते हैं तो आप Shark Tank India के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके लिए आप Shark Tank India official website पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, आइये जानते है-

How to Apply Shark Tank India session 2 (step by step)?

step 1 : सबसे पहले आपको Sony LIV app download करे.
 
step 2 : उसके बार Sony Liv app में लॉग इन करे.

step 3 : अब सर्च बार में “Shark Tank India” सर्च करे.

step 4 : सबसे पहले Shark Tank India Registration link पर क्लिक करे.

step 5 : क्लिक करने के बार उसमे पूछी गई सभी जानकारी को भरे.

step 6 : सही जानकारी को भरने के बार Shark Tank India Registration form को Submit करे.
                

Shark Tank India Registration Link :


एप्लीकेंट को देनी पड़ती है कड़ी परीक्षा :

इस टैंक में प्रवेश करना दृढ़ निश्चय की असली परीक्षा है, एप्लीकेंट को शार्क का सामना करना पड़ेगा जो कि बिजनेस में महारथी है जिसमें शार्क के आकलन द्वारा वे एप्लीकेंट के प्रस्ताव को समझ कर आगे बढ़ाते हैं.

Shark Tank India Show Format :

मान लीजिए अगर आपके पास बिजनेस का कोई बहुत ही जबरदस्त आईडिया है और आपको लगता है कि यह आईडिया बिजनेस पर काफी असर करेगा, तो आप उस बिजनेस आइडिया को बिजनेस मॉडल में बदल बदलेंगे, लेकिन हां अगर आपको बिजनेस आइडिया को बिजनेस मॉडल में बदलने के लिए रकम नहीं है तो आप शार्क टैंक इंडिया द्वारा अपने आईडिया को इस मुकाम दे सकते हैं.

1 thought on “Shark Tank India क्या है? इसमें Registration कैसे करे? | What is Shark tank India Show? | How to Register shark Tank India season 2 2022”

  1. I am really enjoying reading your well written articles. It looks like you spend a lot of effort and time on your blog. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Keep up the good work.
    For small tea franchise business opportunity…
    tea franchise business

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now