Upstox क्या है? | Upstox से पैसे कैसे कमाए? | What is Upstox in hindi | How to Create Upstox Account in hindi |

हेल्लो दोस्तों अगर आप भी Mutual Fund एवं stock market में invest करने में interested हो तो आप के इस artical में  आज हम बात करने वाले है Best trading+mutual fund+stock market application “Upstox” के बारे में . 


What is Upstox in hindi topkhabar89


आजकल की जनरेशन ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाना चाहती है, इसलिए हम आज की जनरेशन के लिए घर बैठे एक Upstox से पैसा कैसे कमाया जा सकता है यह बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि upstox क्या है, upstox से पैसे कैसे कमाए? साथ में हम जानेंगे कि upstox free Demate account open कैसे करें?


Upstox क्या है? (What os Upstox in hindi) :

Upstox एक Trading Application है, जिसके माध्यम से User Mutual Funds, Digital Gold , IPOs में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. यह भारत की एक विश्वसनीय ट्रेडिंग कंपनी (reliable trading company) बन चुकी है, आप इस प्लेटफार्म पर आसानी से Investment कर सकते हैं, पिछले 10-15 वर्षों से Upstox Investor’s को ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है, यह एक ऐसी कंपनी है जिसके केवल इंडिया में ही करीब 5000000 से भी अधिक एक्टिव यूजर है।


रतन टाटा से लेकर टाइगर ग्लोबल और जीवीके डेविस जैसे बड़े बड़े बिजनेसमैन इसमें ट्रेडिंग करते हैं इस ऐप की प्ले स्टोर पर रेटिंग (Upstox play store rating) 4.5 और Upstox App Store Rating 4.3 है, 


Upstox की शुरुआत (Upstox launch Date):

जिसकी शुरुआत 2009 में भारत में हुई आज यह एक विश्वसनीय इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है

Upstox के मालिक कौन है? (Upstox Founder, Co-Founder ) :

Upstox trading Company मुंबई के RKSV Securities India Pvt Ltd कंपनी के पास है,, Upstox Co-Founder Mr.Ravi Kumar और Raghu Kumar है, 


Upstock के कार्य :

  • NSE और BSE में कंपनी के शेयर खरीदना व बेचना.
  • MCX में सिल्वर और गोल्ड में ट्रेंड करना.
  • म्यूचल फंड जैसे निवेशिकों में निवेश करना.
  • Upstox Refer and Earn Program के माध्यम से Extra income Cerate करना.

Upstox Services :

बहुत से प्लेटफार्म ऐसे जो कि इन्वेस्टमेंट करते हैं लेकिन आपको Upstox से ही क्यों इन्वेस्टमेंट करना चाहिए Upstox आपके लिए कैसे फायदेमंद सबित हो सकता है, हम इसके बारे में आपको बताते हैं…


➤बैटर सर्विसेज-

Upstox का सपोर्ट तो बहुत अच्छा है, जबकि इसका सर्विस भी डाउन नहीं होता है, अपेक्षाकृत दुसरे फाइनेंस से जुड़े प्रोवाइडर्स का सर्वर अक्सर कभी भी डाउन हो जाता है, और कस्टमर्स को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.


➤लो ब्रोकरेज चार्जेस-

Upstox में अगर आप शेयर को 1 दिन से ज्यादा शेयर के लिए खरीदते हैं तो आपको जीरो इक्विटी चार्जेस देना होता है जबकि दूसरे इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म पर आपको शेयर होल्ड करने के chareges देने होते हैं


फुल ऑनलाइन सर्विसेज –

बहुत से Trade एप्लीकेशन में इन्वेस्टमेंट या अकाउंट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट ऑफलाइन वेरीफाई करने होते हैं, लेकिन Upstox में ऐसा बिल्कुल नहीं है आप चाहे तो दे भी सकते हैं या नहीं भी आप फुल ट्रेंडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं वह भी ऑनलाइन document को वेरीफाई करके.




Upstox App कहां से डाउनलोड करें (Where to download Upstox App):

Upstock App आप Google Play Store और app store दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं

Upstox Account बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents Required to Create Upstox Account):

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी 
  • बैंक पासबुक 
  • Scan सिगनेचर

Upstox Account कैसे खोलें  (How to CreateUpstox Account) :

  • Upstcok app Install करें व इसे ओपन करें.
  • ओपन करने के बाद जिसमें ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाले  डाले गए नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करें.
  • इसके बाद पैन कार्ड नंबर , जन्मतारीख, marital Status , जेंडर आदि भरे.
  • अब यह आपसे ट्रेडिंग एक्सपेंस के बारे में पूछेगा अगर आप ट्रेडिंग एक्सपेंस है तो हां और नहीं है तो ‘no’ पर क्लिक करें.
  • अब यहा व्यवसाय और पिता का नाम पूछा जाएगा जिसे भरकर आगे बढ़े. 
  • अब आपको अकाउंट टाइप के बारे में बताना होगा कि आप किस तरह का ट्रेडिंग अकाउंट बनाना चाहते हो, अकाउंट सेलेक्ट करें अगर आपको डिमैट अकाउंट बनाना है तो ऑप्शन में बेसिक सेलेक्ट करें.
  • अब बैंक डिटेल भरे जिसमें अकाउंट, नाम , बैंक नाम , आईएफएससी नंबर डालकर “Next” पर क्लिक करें.
  • डिजिटल सिगनेचर अपलोड करें. 
  • अब एड्रेस डाले आपके एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर सकते हैं.
  • अब अकाउंट को Digiloker कर के साथ कनेक्ट करें, इसे कनेक्ट करने के लिए बॉक्स में आधार नंबर डालें अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा. 
  • इसके बाद PAN Card Upload ऑप्शन से पैन कार्ड अपलोड करें और ईमेल आईडी से वेरीफाई करें.
  • इसके बाद आपको एक ऑप्शन E-sign with आधार कार्ड ओटीपी ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर डाले जिस पर ओटीपी आएगा उसे डाले अब आपका अकाउंट कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जाएगा.
  • अब आप इस अकाउंट का यूज कर सकते हैं.

Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें (How to trade in Upstox) :

  • Upstox Log in कर के अपने फेवरेट स्टॉक की वॉच लिस्ट बना लीजिए, स्मार्टलिस्ट बनाने के लिए क्रिएट न्यू वॉच लिस्ट में जाकर वॉच लिस्ट बनाकर उसे सेव कर ले.
  • Stock खरीदने के लिए portfolio ऑप्शन में जाकर स्टॉक खरीदने के लिए फंड को ऐड फंड ऑप्शन से फंड का अमाउंट ऐड कर ले.
  • अगर स्टॉक बेचना है तो पोर्टफोलियो ऑप्शन से सिक्योर ऑफ में जाकर स्टॉक सेल कर सकते हैं.

Upstox Hidden Charges :

Note : नीचे दिया गया टेबल आपको पूरी तरह से नहीं दिखाई दे रहा है तो कृपया अपने ब्राउज़र को Desktop mode में स्विच करके देखें.


No. Upstox Charges Equity Delivery Equity Intraday Equity Futures Equity Options
1. Brokerage Zero 20 रुपये per order या 0.05% 20 रुपये per order या 0.05% 20 रुपये per order
2. STT/CTT 0.1% खरीदने और बेचने पर 0.025% केवल बेचने पर 0.01% केवल बेचने पर 0.05% केवल बेचने पर
3. Transaction Charges NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.0020%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0002% NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.053%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0005%
4. GST 18% ( on brokerage + transaction charges) 18% ( on brokerage + transaction charges) 18% (on brokerage + transaction & clearing charges 18% (on brokerage + transaction & clearing charges
1. Demat transaction charges 18.5 रुपये हर एक सेल पर कोई चार्ज नहीं कोई चार्ज नहीं कोई चार्ज नहीं


▶️ Currency

No. Upstox Charges Currency Futures Currency options
1. Brokerage 20 रुपये per order या 0.05% 20 रुपये per order
2. STT/CTT कोई STT नहीं कोई STT नहीं
3. Transaction Charges NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0009%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0004% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.00022%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0004% चेंज टर्नओवर चार्ज: 0.04%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.025% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.001%, एक्सचेंजFutures टर्नओवर चार्ज: 0.025%
4. GST 18% ( on brokerage + transaction charges) 18% ( on brokerage + transaction charges)


▶️ Commodities

No. Upstox Charges Commodity Futures Commodity options
1. Brokerage 20 रुपये per order या 0.05% 20 रुपये per order
2. STT/CTT 0.01% केवल बेचने पर  0.05% केवल बेचने पर
3. Transaction Charges Non-Agri: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0026%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0005% एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0002% खरीद और बेच पर [200/करोड़]
4. GST 18% ( on brokerage + transaction charges) 18% ( on brokerage + transaction charges)




Upstox App से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Upstox App) :

Upstock पर आप पैसे भी कमा सकते आप upstock Refer and Earn Program Join करके उस की मदद से 10 से 15000 तक कमा सकते हैं, आप यह प्रति रेफरल पर 300 से 1000 तक कमा सकते हैं. यह आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है.

कैसे करें Upstox Link Refer :

Upstox app को किसी व्यक्ति के रेफर करने के लिए ‘My Account’ में जाकर आपको Refer and earn का ऑप्शन मिलेगा. 

जिस पर क्लिक करके Referral link आप अपने दोस्तों या आप जहां इसे शेयर करना चाहते हैं, वहा शेयर करके इस लिंक से पैसे कमा सकते हैं. इस लिंक जितने लोग जॉइन होंगे आप उतनी अधिक इनकम कर सकते हैं.


Upstox के लाभ (Benefits of Upstox in hindi) :

  • यह app फ़ास्ट और reliable सर्विस प्रदान करता है.
  • अगर आप इस साइट पर कुछ sale या बाय कर रहे हो तो इसके लिए आपको जीरो इक्विटी का चार्ज देना होता है.
  • यहां पूरी तरीके से ऑनलाइन सर्विस है.

Upstock के फेक्ट (Fact of Upstox) :

  • यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है अभी तक के वर्षों में ब्रोकरेज व कम लागत की सेवाएं प्रदान करता है.
  • यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त है.
  • यह बिना कागज  के ऑनलाइन तरीके से अकाउंट 1 घंटे के अंदर अंदर बिना किसी समस्या के खुल जाता है.


Upstox Account Safe or Not :

इस ऐप के प्ले स्टोर पर एक करोड़ से अधिक यूजर है उससे एक विश्वास यह आता है कि करोड़ों लोग इस ऐप का यूज कर रहे हैं

Upstox Customer Care Number : 

+912261309999


__________________________________


निवेदन : आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि अपस्टॉक क्या है Upstox में इन्वेस्टमेंट कैसे करें? Upstox free demat account open कैसे करें? अगर आपके लिये यह जानकारी मददगार साबित हुई है, तो कृपया अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now