जानिए क्या होता है रीढ़ की हड्डी का टीबी?
हम ये जानते हैं कि टीबी फेफड़ों में होता है लेकिन रीढ़ की हड्डी में भी टीबी होता है।
रीढ़ की हड्डी में होने वाला टीबी इंटर वर्टिबल डिस्क में शुरू होता है, जिसके बाद रीढ़ की हड्डी में फैलता है।
स्पाइन ट्यूबरक्लोसिस रक्त जनित इंफेक्शन है।
लोग पीठ या कमर के दर्द को आम समझते हैं, लेकिन ये इतना भी आम नहीं होता।
बैक्टीरिया पहले ब्लड में जाएगा, जबकि फेफड़ों का इंफेक्शन सांस लेने से शरीर में जाता है
रीढ़ की हड्डी में टीबी होने के शुरुआती लक्षण कमर में दर्द रहना, बुखार, वजन कम होना, कमजोरी या फिर उल्टी इत्यादि हैं।
पोस्ट ऑफिस की नई योजना हर महीने मिलेंगे ₹2500, ऐसे करे आवेदन
Next Story