आज हम बात करने करने वाले है इ-वीसा के बारे में, अगर आपने कभी विदेश में सफ़र किया है तो आपको इसके बारे में पता ही होगा की इ वीजा क्या होता है, अगर आपको नहीं पता है तो आइये जानते है की क्या होता है e-Visa?
What is E-Visa in hindi :
What is e-Visa |
E-Visa का अर्थ हैं इलेक्ट्रॉनिक वीजा, वीजा शब्द लैटिन भाषा के कार्टा वीजा से लिया गया है जिसका अर्थ है, “वह कागज जो देखा गया है”, विदेश में जाने के लिए आपको सरकार द्वारा Visa जारी करवाना होता है, विदेश की यात्रा के लिए वीजा अनिवार्य है यह डॉक्यूमेंट या ऑफिशियल स्टांप की तरह भी हो सकता है.
वीजा दूसरे देश से आने वाले या देश से बाहर जाने वालों के लिए परमिशन लेटर की तरह होता है, जो आने वाले व्यक्ति या यहां से जाने वाले व्यक्ति को घूमने या एक सीमित दायरे तक की परमिशन देता है.
ई-वीजा जारी कराने वाले देश वीजा के साथ-साथ कई शर्ते भी जोड़ते हैं, आमतौर पर वीजा एक व्यक्ति को देश में प्रवेश करने और वहां सीमित दिन रहने के अलावा कोई अधिकार नहीं देता, और विशेष परमिशन पाने के लिए अलग से विशेष परमिट की आवश्यकता होती है, किसी देश के वीजा के नियम अन्य देशों से संबंधों पर निर्भर करते हैं. कुछ देशों में Visa Apply करने के लिए इंटरव्यू और मेडिकल स्क्रीनिंग की जरूरत भी पड़ती है.
E-Visa Full Form in hindi :
E-visa का पूरा नाम “इलेक्ट्रॉनिक विजिटर इंटरनेशनल स्टे एडमिशन” (“Electronic Visitors international stay admission”) है.
ई-वीजा के प्रकार (Types of E-Visa) :
ई-वीजा के बहुत से प्रकार होते हैं-
- e-Tourist Visa
- e-Business Visa
- e-Conference Visa
- e-Medical Visa
- e-Medical Attendent Visa
वीजा के प्रकार (Type of Visa) :
1). Non immigrant visa–
2). Immigrant visa–
ई-विजा वाले देश : (e-visa countries)
भारतीय नागरिकों के लिए ई-वीजा की पेशकश करने वाले देशों की सूची देखें –
जैसे-जैसे वर्ष बीतते जा रहे हैं, ऑनलाइन वीज़ा आवेदन का उपयोग करने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है।
2018 तक, दुनिया भर के 25 देश इस प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं- यूएसए, न्यूजीलैंड, आर्मेनिया, बहरीन, कंबोडिया, केप वर्डे, गैबॉन, जॉर्जिया, भारत, केन्या, कुवैत, मलेशिया, मोल्दोवा, म्यांमार, रवांडा, साओ टोमे और प्रिंसिपे, सिंगापुर, सेंट किट्स एंड नेविस, श्रीलंका, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, उज्बेकिस्तान, जाम्बिया और जिम्बाब्वे।
Document Requirement To Apply For Visa :
वीजा बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जिसका वीजा बनवाना हो उसका
- करंट पासपोर्ट और ओल्ड पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वीजा पेमेंट रिसिप्ट
- नियुक्ति पत्र, आदि
ई-वीजा आवेदन प्रक्रिया (E-Visa Application Process):
- आपको दूसरे देश में जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है जिसकी एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार हैं,
- सबसे पहले सरकारी वीजा जारी करने वाली ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं,
- यहां पर अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें,
- क्लिक करने पर एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें जानकारी भरे जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, नागरिकता आदि और continue पर क्लिक करें,
- अब एक न्यू पेज ओपन होगा इस न्यू पेज में बिजनेस और फैमिली से रिलेटेड जानकारी भरे और continue पर क्लिक करें.
- अब एक और न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको यह बताना होगा कि आप किस देश की यात्रा करना चाहते हो साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी होंगी,
- इतना होने के बाद निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा,
- पेमेंट होने के बाद 72 से 96 घंटे के भीतर आपका वीजा जारी कर दिया जाएगा,
वीजा के फायदे (Benefits of Visa) :
ऐसे लोग जिनके पास गोल्डन वीजा होता है, उन्हें वीजा धारकों की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलती है. गोल्डन वीजा पाने वाला व्यक्ति 3 कर्मचारी को स्पॉन्सर भी कर सकता है, इसके अलावा भी अपने कर्मचारी को रेसिडेंसी वीजा भी दिलवा सकता है, गोल्डन वीजा की अवधि 10 साल की होती है इस अवधि पूरी होने के बाद इसे रिन्यू करवाना पड़ता है, गोल्डन विजा पुर्तगाल सरकार का गोल्डन विजा प्रोग्राम है, जिसके तहत यह सारी सुविधाएं या यूं कहें कि फायदे मिलते हैं.
FAQ-
Q. भारतीय वीजा प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
➤ भारत वीजा प्रसंस्करण में लगभग 15 से 30 दिन आवेदन में लगता है, लेकिन जटिल मामले में यहां 60 दिन का भी समय ले लेता है.
- Flyout क्या है? और इससे पैसे कैसे कमायें ?
- Demat account क्या है? Demat Account कैसे खोले?
- Affiliate marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? What is Digital marketing in Hindi?
- ebay affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
- Bizgurukul affiliate marketing कैसे ज्वाइन करे?
Join Our Official Social Media Handle:
Official Whatsapp Group : | यहा क्लिक करे |
---|---|
Official Telegram Group : | यहा क्लिक करे |
Official Facebook Group | यह क्लिक करे |