What is Google Workspace in hindi? | Google Workspace क्या है? | Google Workspace का उपयोग कैसे करें?

हेल्लो दोस्तों अगर आप एक इंटरनेट यूजर है तो आपको पता ही होगा की Google आज की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है, जिसके अनुसार E-product जैसे गूगल कैलेंडर g-drive आदि मार्केट में फेमस है, उसी तरह गूगल वर्कस्पेस भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है आज हम इसके बारे में आपको बताने वाले हैं, Google workspace क्या है? Google workspace कैसे काम करते है? और Google workspace का उपयोग कैसे करे? आइये जानते है…


Google Workspace kya hota hai
Google Workspace

गूगल वर्कस्पेस क्या है : ( what is “Google workspace” )

गूगल वर्कस्पेस को हम Gmail सर्विस का एडवांस और पैड वर्जन कह सकते हैं, यह एक paid service है, जिसमें कई सारे फीचर्स और फैसेलिटीज है. गूगल वर्कस्पेस का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनी के बिजनेसमैन करते हैं, जिसमे पार्टनर्स एक साथ अलग-अलग जगहों से एक साथ एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं.

गूगल वर्कशॉप में आप अपने डोमेन के लिए अपने अकॉर्डिंग इमेल एड्रेस बना सकते हैं, गूगल के अनुसार इस वर्जन में नई नई तकनीक का उपयोग किया गया है, गूगल वर्कस्पेस G-suit का नया अपडेट वर्जन है.



गूगल वर्कस्पेस को कब लांच किया : ( Google WorkSpace launch Date )

गूगल वर्कस्पेस को google ने 6 अक्टूबर 2020 में लांच किया जिसे G-suit के अपडेट वर्जन के रूप में रखा गया.

गूगल वर्कस्पेस के प्लान : ( Google workspace plans )

गूगल वर्कस्पेस के 3 प्लान है-

1).  Business starter – $6/month
2).  Business standard – $12/month
3).  Business plus – $18/month

1). Business starter – $6/month

Google workspace बिजनेस स्टार्टर के प्लान में अपनी पसंद के अनुसार ईमेल बनाने की सुविधा, और 32GB मेमोरी देता है. यह (” Google workspace Business starter plan montly charges “) हर महीने $6 के शुल्क पर बिजनेस के लिए एक सुरक्षित email और एक हर यूजर के लिए 30GB क्लाउड स्टोरेज देता है.

Google workspace Business starter plan montly charges : $6/month


2). Business standard – $12/month

Google workspace बिजनेस स्टैंडर्ड ईमेल के साथ-साथ 2GB मेमोरी और मीटिंग करने की बेहतर सुविधा देता है.

बिज़नेस वर्कस्पेस (” Google workspace Business standard plan montly charges ) $12 शुल्क पर ईमेल और क्लाउड स्टोरेज के साथ-साथ Docs, slides और sheets की सुविधा देता है, और वीडियो मीटिंग में 150 लोगों को शामिल करने की सुविधा देता है.

Google workspace Business standard plan montly charges : $12/month


3). Business plus – $18/month

बिजनेस प्लस ईमेल , 5gb मेमोरी की सुविधा देता है जिसमें Docs , slids और sheets शामिल है इसमें वीडियो मीटिंग में 250 लोगों को आप आसानी से शामिल कर सकते हैं

Google workspace Business Plus plan montly charges : $18/month



गूगल वर्कस्पेस पर साइन अप कैसे करें : ( How to sign up for a workgroup )

➤गूगल वर्कस्पेस में साइन अप करने के लिए सबसे पहले आप गूगल डोमेन में साइन इन करें 

उसके बाद अपना डोमेन नेम सर्च करें 

इसके बाद मेनू ऊपर जाए और उसे ओपन करें 

ओपन करने के बाद ईमेल पर क्लिक करें

अपने अनुसार ईमेल एड्रेस choose करके गूगल workspace पर क्लिक करें

अब इसमें अपने गूगल वर्क स्पेस अकाउंट को बनाएं और आगे के निर्देशों को फॉलो करें


गूगल वर्कस्पेस के फायदे : (” Advantages of Google Workspace “)

  • Google workspace आप को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ-साथ ऑनलाइन फाइल को शेयर करने की सुविधा देता है.
  • गूगल वर्कस्पेस पर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से काम कर सकते हैं. 
  • गूगल वर्कस्पेस ड्राइव में आप अपनी जरूरी फोटो को सेफ रख सकते हैं.
  • गूगल वर्कस्पेस पर एक्सेल और वर्ड जैसे फाइल फॉर्मेट का ऑप्शन मिलता है.
  • आप अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग जगहों से एक साथ एक ही प्रोजेक्ट पर आसानी से काम कर सकते हैं.
  • Google workspace पर आप अपने डाटा को सिक्योर रखने की सुविधा भी मिलती है.
  • गूगल वर्कस्पेस पर बिजनेस के नाम पर अपनी पसंद का डोमेन और ईमेल बना सकते हैं.


Google workspace applications :

गूगल वर्कस्पेस में बहुत सी एप्लीकेशन है जिसमें Gmail, meet, chat, calendar , drive डॉक्यूमेंट, शीट, स्लाइड, फॉर्म्स, sites, current keep apps script, cloudsearch, jamboard आदि शामिल है.



Google Workspace का उपयोग कैसे करें?

  • गूगल वर्कस्पेस के उपयोग में सबसे पहले गूगल वर्कस्पेस पर अकाउंट बनाए फिर उस अकाउंट से डोमेन नेम जोड़े फिर ईमेल डालकर न्यू पासवर्ड डालें, 
  • लास्ट स्टेप में आपको उस प्लान को select करना है जिससे आप खरीदना चाहते हो.
  • choose करने के बाद मेन प्लान को डाउनग्रेड करें इसमें वार्षिक प्लान पर कोई वास्तविक छूट नहीं है।

google workspace set up कैसे करें?

यदि आपके पास जोड़ने के लिए person हो (” अगर आपके पास टीम है, टीम के सदस्य को ईमेल के जारिये आमंत्रित करना जिन्हें आप जोड़ना चाहते है “) तो आप अपने न्यू ईमेल को जोड़ने के लिए डोमेन नेम की पुष्टि करें, और नए लोगों को ईमेल से लॉगिन विवरण भेजें.



Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now