WifiNanscan क्या है? | wifi aware का उपयोग कैसे करें?


Wifi Aware/WifiNanscan in hindi

हाल ही में गूगल ने एक नया ऐप लॉन्च किया, जिसका नाम Wifiaware है, इसकी खासियत यह है, कि इस ऐप के माध्यम से आप बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के भी डिवाइस  को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं, या यूं कहे कि फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी वाईफाई से संबंधित सभी कार्य आप इस ऐप की मदद से कर पाएंगे |



इस ऐप को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस apps से रेस्टोरेंट की बुकिंग, और एअरपोर्ट  की टिकट भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के बुक कर सकते हैं. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी यह एप डेवलपर के लिए बनाया गया है, जिससे वह wifiaware के साथ एक्सपेरिमेंट कर सके |

क्या है wifi aware :

इस नेटवर्क में  आप अपने डिवाइस में बिना किसी इंटरनेट connection  के ही एक स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी खासियत है कि यह app डिवाइस को बिना किसी कनेक्टिविटी के एक दूसरे से कनेक्ट होने की अनुमति प्रदान कर देता है|

लेकिन हां यह केवल कुछ  सिलेक्टेड स्मार्टफोन पर ही यूज किए जा सकेंगे |

WifiNanScan  के कुछ खास बातें :

WifiNanScan  वाईफाई अवेयर के सिद्धांतों पर ही कार्य करता है.

दो फोन के बीच की दूरी मापना :

Wifi Aware दो स्मार्टफोन के बीच की दूरी नाप सकता है, लेकिन इसका दायरा 1 से 15 मीटर तक ही है, अगर दोनों स्मार्टफोन एक से 15 मीटर के अंदर ही है, तो इस ऐप की सहायता से आप किसी भी नेटवर्क पर डॉक्यूमेंट भी देख सकेंगे |


कुछ स्मार्टफोन के लिए होगी WifiNanscan की सुविधा:

एंड्राइड 8.0 और  एस वर्जन के सभी डिवाइस इसके साथ काम करता है वह भी बिना किसी प्रकार की connectivity के |

सिक्योर एंड सेफ :

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल का दावा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है |

रिजर्वेशन :

अगर आप को रेस्टोरेंट में बुकिंग करना है तो आपके  फोन में इंटरनेट ना होने की कंडीशन  में यह अच्छी  सुविधा होंगी |


स्कूल में भी हेल्पफुल होगा :

यह स्कूल में भी काफी कारगर है जिससे आप स्कूल में check in और roll काल कर सकते है |


safe printing document : 

अगर आप अपने डॉक्यूमेंट को safly तरीके से प्रिंटर तक पहुचाना चाहते है तो आप एस एप की मदद से डाक्यूमेंट्स को पंहुचा सकते है |


wifi aware कैसे  डाउनलोड करे :

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |


_______________________





Note- अगर आप भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके ऑनलाइन बिजनेस, गुरुकुल affiliate marketing के लिए लीड्स जनरेट करना, कस्टमर लाना , एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, गेस्ट पोस्ट लिखवाना(sponsor post लिखवाना), जैसी सभी सुविधाओं का लाभ लेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया हमें इस ईमेल आईडी पर मेल करें हम आपसे कम से कम चार्ज ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे.

इसके अलावा आप हमें इंस्टाग्राम पर DM भी कर सकते है-
Instagram- click here





Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now