अभिनेत्री वैशाली टक्कर की जीवनी | Vaishali Takkar biography in hindi | vaishali takkar Death, lifestyle, Husband, family, Networth

“यह रिस्ता क्या कहलाता है” की अभिनेत्री वैशाली टक्कर की जीवनी (Vaishali Takkar Jiwan Parichay)

सिनेमा इंडस्ट्री निरंतर आत्महत्या का दौर रुकने का नाम ही नही ले रहा है, पहले बॉलीवुड के मसहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केश अभी तक सुलझा नहीं है की एक और बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर का सुसाइड का मामला सामने आ गया है,

आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है वैशाली टक्कर के जीवन के बारे मे जैसे- vaishali takkar biography, vaishali takkar death reason, vaishali takkar age, vaishali takkar family, vaishali takkar boyfriend, vaishali takkar relationship, vaishali takkar husband name, vaishali takkar education, Vaishali takkar news, takkar tv shows, vaishali takkar, vaishali takkar role in yrkkh, vaishali Takkar net worth, आदि अगर आपका सवाल इनमे से कोई है तो आप इस लेख को पूरा पड़े आपके सवाल का जावब आप इनमे देख सकते है –


Vaishali Takkar ka jivan parichay

Img source: Vishali Takkar Instagram


कौन है वैशाली ठक्कर (Who is Vaishali Takkar):

वैशाली टक्कर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस है, वैशाली टक्कर कई सारे लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी है, वैशाली टककर ने “यह रिश्ता क्या कहलाता है”, “यह वादा रहा”, “यह है आशिकी”, “ससुराल सिमर का”, “सुपर सिस्टर”, “विश या अमृत: सितारा”, “मोहिनी दो”, “रक्षाबंधन”, जैसे कई सारे मशहूर और लोकप्रिय टीवी सीरियल में अभिनय किया है, वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्हें सभी लोग जानते हैं।


वैशाली ठक्कर का जन्म कब और कहां हुआ :

टीवी एक्ट्रेस वैशाली टककर का जन्म 15 जुलाई 1993 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुआ था, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 से की थी उन्होंने कई सारे लोकप्रिय और मशहूर टीवी सीरियल में अभिनय किया है।

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी, यह रिश्ता क्या कहलाता है मे वैशाली टककर को संजना सिंह का किरदार मिला था और उन्होंने या किरदार बखूबी निभाया था।


Vaishali Takkar Personal Information :

नाम    वैशाली टक्कर 
वैशाली टक्कर जन्म 15 जुलाई 1992
वैशाली टक्कर के पिता का नाम  एच. बी. टक्कर
वैशाली टक्कर के माता का नाम अन्नू टक्कर
वैशाली टक्कर भाई का नाम   नीरज टक्कर
वैशाली टक्कर बहन का नाम   
वैशाली टक्कर पति का नाम (Vaishali Takkar Husband) वैवाहिक स्थिति
वैशाली टक्कर की उम्र  28 वर्ष 
वैशाली टक्कर लंबाई  5’3 फिट
वैशाली टक्कर वजन 55 किलो 
वैशाली टक्कर जन्मस्थान   उज्जैन,मध्यप्रदेश, भारत
वैशाली टक्कर वैवाहिक स्थिति   अविवाहित 
वैशाली टक्कर राष्ट्रीयता भारतीय 
वैशाली टक्कर धर्म  हिन्दू 
वैशाली टक्कर राशि  कर्क
वैशाली टक्कर प्रेमी का नाम (Vaishali Takkat Boyfriend) अभिनंदन सिंह
वैशाली टक्कर जाति टक्कर 
वैशाली टक्कर स्कूल इंदौर, मध्य प्रदेश
वैशाली टक्कर कॉलेज/यूनिवर्सिटी-  Educational Multimedia Research Center, Indore
वैशाली टक्कर शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट (Bachelor of Science in Electronic Media)



वैशाली टक्कर परिवार (Vishali Takkar Family):

वैशाली टककर के पिता का नाम एचबी टक्कर और उनकी माता का नाम अनु टक्कर है, जानकारी के मुताबिक उनके भाई का नाम नीरज टक्कर बताया जा रहा है, फिलहाल वैशाली टककर के परिवार के बारे में इतनी जानकारी है, जैसे ही उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, इस आर्टिकल में तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा।



इन्हे भी पड़े :


वैशाली टक्कर शिक्षा (Vaishali Takkar Qualifications):

वैशाली टकर ने Educational Multimedia Research Centre Indore (M.P.) से पढ़ाई की है, वैशाली टककर ने अपना ग्रेजुएशन “बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया” से पूरा किया है।


वैशाली टक्कर करियर (Vaishali Takkar filmy Career):

वैशाली टककर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी वैशाली टककर को “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में संजना का किरदार ऑफर किया गया था, उन्होंने यहां किरदार बखूबी निभाया था, उसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह निरंतर अपने अभिनय की मदद से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।

उन्होंने कई सारे लोकप्रिय टीवी सीरियल जैसे “यह रिश्ता क्या कहलाता है”, “यह वादा रहा”, “यह है आशिकी”, “ससुराल सिमर का”, “सुपर सिस्टर”, “विश या अमृत : सितारा”, “मोहिनी दो“, “रक्षाबंधन” जैसे कई सारे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया है।

वैशाली टककर जितने भी लोकप्रिय सीरियस में इन्होंने किरदार निभाया है उनके लिस्ट में नीचे दे रहे हैं जिससे आपको जानने में आसानी होगी –


वैशाली टक्कर टेलीविजन करियर (Vaishali Takkar TV Shows List) :

सीरियल का नाम    किरदार  
यह रिश्ता क्या कहलाता है संजना सिंह
यह वादा रहा सिमरन 
यह है आशिकी वृंदा
ससुराल सिमर का   अंजलि
विश या अमृत: सितारा     नेत्रा सिंह राठौड़
सुपर सिस्टर शिवानी शर्मा
मोहनी दो  अनन्या मिश्रा
रक्षाबंधन  कनक सिंह राठौड़


वैशाली ठक्कर का मृत्यु का कारण (Vaishali Takkar Death):

मशहूर एक्ट्रेस वैशाली टककर की मृत्यु 15 अक्टूबर 2020 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुई थी, जिन्होंने कई सारे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है, हाल ही में उन्होंने आत्महत्या की है, उन्होंने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी।


इन्हे भी पड़े:



वैशाली टक्कर नेट वर्थ (Vaishali Takkar Net Worth):

हाल ही में रसौली टक्कर ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है वैशाली टककर की नेटवर्थ 1 मिलियन से लेकर 3 मिलियन के बीच में बताई जा रही है।


वैशाली टक्कर सोशल मीडिया प्रोफाइल :

वैशाली टककर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंग का नीचे दे रहा है जिसके माध्यम से आप डायरेक्टर उनके ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं –

Vaishali Takkar official Instagram click here
Vaishali Takkar official Facebook  click here
Vaishali Takkar  Twitter  click here



इन्हे भी पड़े:

———————

Join Our Official Social Media Handle:

Official Whatsapp Group : यहा क्लिक करे
Official Telegram Group : यहा क्लिक करे
Official Facebook Group यह क्लिक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now