डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | What is Digital marketing in Hindi?

 Internet  का नाम तो आप सभी को पता ही है. internet  से आज हमारी life बहुत बेहतर हो चुकी है हमारी life का time control भी हो रहा है, इसी internet से. Internet ने हमारे जीवन में एक बहुत अच्छा option दिया है , digital marketing services   आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे :

    Digital marketing services क्या है? What is Digital marketing in Hindi?

    Digital marketing kya hai? जैसे – Online shopping , ticket booking , recharges bill  payment , online transaction etc.  हम internet के माध्यम से कर रहे हैं, जिसमें हम लोगों का रुझान digital marketing की तरफ बढ़ रहा है, और हम इसे अपना भी रहे हैं. यदि हम कोई भी वस्तु लेने की बात कहे तो सबसे पहले हम उस product को online search करते हैं. उसके बाद हम उसे खरीदते हैं. यह भी business के लिए digital marketing का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

    सरल शब्दों में कहे तो Digital marketing का आधुनिक तरीका है, जो अपने business को फैलाने और उसकी value को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. इसीलिए आज ज्यादा से ज्यादा company अपने business के नाम से अपनी website बनाती है, और Online Digital Marketing की सहायता से Online भी Business चला रही हैं.


    Digital marketing services क्यों आवश्यक है? Importance of Digital marketing In hindi?

    आज के आधुनिक दौर में internet  हर व्यक्ति का हिस्सा बन चुका है, और यह digital marketing internet के माध्यम से कार्य करने में सक्षम बन रहा है. कम समय में जल्दी कार्य और ज्यादा फायदे लिए यह बहुत ही आवश्यक हो चुका है Digital Marketng. जिससे हम कम से कम समय में अच्छी service आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. और internet की यह service हमें आसानी से प्राप्त हो जाती है. इससे व्यापारी और उपभोक्ता दोनों का समय बचता है, पसंदीदा चीजों के लिए उपभोक्ता को हिचकिचाना नहीं पड़ता और ना ही किफायती दामों के लिए सोचना पड़ता है।


    Digital marketing services की वर्तमान में क्या मांग है? Futures of Dingital marketing in hindi?

    आज हर शहर, गांव, कस्बों के लोग internet से connected है, जिससे Digital marketing की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ रही है, और यह तेजी से विकसित हो चुकी है. internet से बहुत सी मुश्किलें हल होते जा रही है. जिसमें से एक online marketing है. जिसमें कम समय के साथ-साथ अच्छी खरीदारी उपभोक्ता तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है, और इसीलिए इसकी मांग भी बढ़ रही है।


    Digital marketing के फायदे :

    1. हम  website  पर ब्रोशर बनाकर उस पर अपने उत्पाद का विज्ञापन लोगों तक भेज सकते हैं.
    2. हम यह भी पता कर सकते हैं कि कितने लोग आपको या आपकी वेबसाइट पर visit  कर रहे हैं।
    3. आप यह भी पता कर सकते हैं कि आजकल लोग किस product  में रुचि ले रहे है.
    4. अपने customer की रुचि पर भी नजर रख सकते हैं. जिससे आपके customer को आप अपनी और active करके रख सकते हैं।
    5. किसी website पर customer की ज्यादा भीड़ है उसे देखें और अपने विज्ञापन डालें जिससे अधिक से अधिक लोग आपके विज्ञापन देख सकें.
    6. विज्ञापन देने से लोग आपके विज्ञापन देखकर आपके website पर आयेंगे और लोगो को आपके बिजनेस के बेरे में पता चलेगा.
    7. ऐसे ही बहुत सारे digital marketing  के उपयोग है




    Digital marketing services के प्रकार : Types of Digital marketing in Hindi?

    digital marketing services के बहुत सारे प्रकार है. जिसके माध्यम से हम digital marketing services कर सकते हैं

    1). SEO :- 

    SEO Full form : (search engine optimization) यह आपके Dingital marketing website को google के top result में सबसे ऊपर लेने की techniq होती है. जिसकी मदद से इंटरनेट पर अपने बिजनेस वेबसाइट  पर आधिक विजिटर आते है , और आपके ग्राहकों में बढोतरी होती है.
    google टॉप रिजल्ट में अपनी वेबसाइट लेने के लिए आपको अपनी website को SEO Settings और SEO Freindly , SEO guidlines के अनुसार बनाना होता है.

    SEO दो प्रकार के होते हैं- (types of SEO)

    A). On page SEO :- 


    किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन की गाइडलाइन के हिसाब से सही करना उन पर एसडीओ का काम होता है जैसे की वेबसाइट डिजाइन आदि


    B). Off page SEO :-


    वेबसाइट को इंटरनेट पर दूसरी वेबसाइट से बेहतर बनाने की तकनीक ऑफ पेज SEO कहलाती है.


    2). SEM ( search engine marketing ) :-

    यह paid digital marketing technique है , जिसकी मदद से हम सभी search engine  (“google Adwords” ) पर ads लगा सकते हैं ।


    3) SMM ( social media network ) :-

    इस तकनीक का use करके business website को सभी social media पर pramote किया जा सकता है ।


    Social Media marketing Full Details in hindi : Click here 

    4) Email marketing :-

    यह digital marketing services का एक important part  है , जिसमें ज्यादातर काम email  marketing के द्वारा होता है ।


    5) Affiliate marketing :-

    Affiliate marketing से business website को SEM से paid trafic तो buy नहीं करनी पड़ती है , जबकि traffic conversation के लिए business website को पैसे pay करने होते हैं।

    *******************************

    2 thoughts on “डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | What is Digital marketing in Hindi?”

    Leave a Comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now