Bizgurukul affiliate marketing Review : Bizgurukul affiliate marketing कैसे ज्वाइन करे?

आज हम आपके लिए बहुत ही जरूरी टॉपिक लेकर आये है  जिसका नाम है Bizgurukul एफिलिएट मार्केटिंग यह एक प्रकार का बिजनेस स्कूल है जिसके द्वारा आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.


bizgurukul affiliate marketing kaise join kare?
bizgurukul.com



Bizgurukul क्या है?

Bizgurukul का अर्थ है, बिजनेस का स्कूल जहां से आप सीखते-सीखते Earning कर सकते हैं. यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें आप सोशल मीडिया से बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं, Bizgurukul अपने कस्टमर को कोर्स प्रोवाइड करवाता है, और साथ ही Bizgurukul Affiliate बनने का मौका भी देता है. 

“Bizgurukul में कोर्स होते हैं, आप इन कोर्स को खरीद कर सीख भी सकते है और उनको प्रमोट भी कर सकते हैं, और कमीशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.


Bizgurukul के मालिक कौन है?

Bizgurukul के owner मिस्टर रोहित कुमार शर्मा है, जो कि Bizgurukul के Business hed है और रित्विज तिवारी बीजगुरुकुल के को-फाउंडर सीईओ (Bizgurukul CEO) है. जिसे 2020 में स्थापित किया गया.


Bizgurukul courses :

बीजगुरुकुल हमें कई कोर्स प्रोवाइड करवाता है जो कि यह है-

1). Bizgurukul Gold course:

यह कोर्स बीजगुरुकुल का फर्स्ट कोर्स है जिसमें एडवांस पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है, जिसमें आपको 25 लाइफ चेंजिंग वीडियोस, इंप्रूव कम्युनिकेशन, स्किल इंस्टेंट एक्सेस मिलेगा.

Bizgurukul Gold course affiliate commision :

Gold – Rs.2000
Sapphire/Diamond – Rs.2000
Platinum – Rs.2000

Gold course price  

Bizgurukul के गोल्ड कोर्स की कीमत ₹3499 है.



2). Bizgurukul Sapptire course :

ये बिजगुरुकुल का दूसरे नंबर का कोर्स है, जिसमें मास्टर पब्लिक स्पीकिंग पर फोकस किया गया है, Sapptire course में आपको 30 लाइफ चेंजिंग वीडियोस , और इसके साथ गोल्ड कोर्स के सभी बेनिफिट्स, इंस्टेंट एक्सेस डिवेलप लीडरशिप skill, become a powerful presentation मिलेगा.

Bizgurukul Sapptire course price

इस कोर्स की कीमत ₹5999 है.

Bizgurukul Sapptire course affiliate commision

Gold – Rs.2000
Sapphire/Diamond – Rs.4000
Platinum – Rs.4000



3). Bizgurukul Platinum Course :

यह गुरुकुल का तीसरा कोर्स है, जिसमें Zero to मिलियन fast track पर फोकस किया गया है, इसके साथ Gold और Sapptire कोर्स के सभी courses और बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Bizgurukul Platinum course price

जिस पर आपको 7000 का रेफ़लर मिलेगा.

Bizgurukul Sapptire course affiliate commision

Gold – Rs.2000
Sapphire/Diamond – Rs.4000
Platinum – Rs.7000 




यह तो बात हुई Bizgurukul की अब हम आपको बताते हैं कि Bizgurukul के साथ यह जो नाम एफिलिएट मार्केटिंग जुड़ा है यह क्या है-

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है :

एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, इसके द्वारा ब्लॉगर किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के जरिए सेल करवाता है, जिससे कंपनी के प्रोडक्ट की सेलिंग पर ब्लॉगर को कमीशन मिलता है.

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के मुख्य Example है, यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी एक एफिलिएट पार्टनर को कमीशन देती है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कहते हैं.



एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें :

एफिलिएट मार्केटिंग के बहुत से ऐसे कोर्सेज है जिन्हें आप कर सकते हैं इंटरनेट पर यह कोर्स हमें ऑनलाइन तरीके से प्राप्त हो जाते हैं-

➤ एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट के एफिलिएट पर जाना होगा.

➤ वेबसाइट पर रजिस्टर करें उसके बाद लॉगिन करें.

➤ Login करने के बाद हम उनके किसी प्रोडक्ट का लिंक वहां से कॉपी करके अपनी वेबसाइट या किसी भी वेबसाइट या सोशल मिडिया एप्लीकेशन पर डाल सकते हैं.

➤ आपकी वेबसाइट पर जो भी विजिटर उस कंपनी की वेबसाइट के किसी प्रॉडक्ट खरीदता है, या आपकी लिंक से ज्वाइन होगा, तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा, यह कमीशन आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है.



एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए :

➤ एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी से जुड़े और उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन तरीके से प्रमोट करें. 

➤ ऑनलाइन तरीके यूट्यूब, व्हाट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम या आपका ब्लॉग वेबसाइट या एप्लीकेशन कुछ भी हो सकता है. 

➤ अगर आप इनके द्वारा उस एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता है यह कमीशन आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है.



एफिलिएट मार्केटिंग में कितना कमीशन मिलता है :

एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन उसके प्रोडक्ट के हिसाब से मिलता है, अगर प्रोडक्ट बड़ा है तो कमीशन भी ज्यादा होगा और अगर प्रोडक्ट छोटा है तो कमीशन कम होगा.


Bizgurukul फेक है या रियल :

Bizgurukul 100% रियल है, यह कोई फेक बिजनेस नहीं है, इसमें इनकम तो होती है साथ ही हमें सीखने को भी मिलता है, जिसे हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा Earning और लर्निंग दोनों कर सकते हैं,



एफिलिएट मार्केटिंग करने के तरीके :

एफिलिएट मार्केटिंग में हम कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को उपयोग कर सकते हैं-

ब्लॉग वेबसाइट

Blogging एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है, आप ब्लॉक niche के हिसाब से प्रोग्राम ज्वाइन करके प्रोडक्ट प्रमोट करा सकते हैं. प्रोडक्ट का रिव्यु करा कर भी इस प्रोडक्ट को प्रमोट करा सकते हैं.

यूट्यूब 

अगर आप यूट्यूब यूज़ करते हैं या उस पर आपका चैनल है तो आप वीडियो बनाते समय affiliate लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देकर उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

फेसबुक पेज/ग्रुप 

फेसबुक पर ग्रुप या पेज बनाकर एफिलिएट के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

व्हाट्सएप


आज सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप whatsapp है, आप इसमें अलग से ग्रुप बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.



एफिलिएट मार्केटिंग की महत्वपूर्ण बातें :

➤ एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए गए पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

➤ बहुत सारे फ्री एफिलिएट मार्केटिंग है, इसमें से कोई भी ज्वाइन कर सकता है.

➤ एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को आप कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं. पैसे कमा सकते है.





Note- अगर आप भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके ऑनलाइन बिजनेस, गुरुकुल affiliate marketing के लिए लीड्स जनरेट करना, कस्टमर लाना , एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, गेस्ट पोस्ट लिखवाना (sponsor post लिखवाना), backlink जैसी सभी सुविधाओं का लाभ लेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया हमें इस ईमेल आईडी पर मेल करें हम आपसे कम से कम चार्ज ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे.

इसके अलावा आप हमें इंस्टाग्राम पर DM भी कर सकते है-
Instagram- click here



आपने आज क्या सिखा:

तो आज हमने आपको बताया कि bizgurukul क्या होता है और उससे जुड़ी सारी जानकारी से आपको अवगत कराया ।

तो आपको हमारा article कैसा लगा comment करके जरूर बताएं और इसे share करना न भूले ।


——————————-



———————

Join Our Official Social Media Handle:

Official Whatsapp Group : यहा क्लिक करे
Official Telegram Group : यहा क्लिक करे
Official Facebook Group यह क्लिक करे



Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now