Black Friday Sale India 2022 : Black Friday Sale क्या है? | Black Friday Sale up to 70% off Hosting+Free Domain .com/.in कैसे खरीदे? |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट के एक और इनफॉरमेशनल आर्टिकल में, आज हम बात करने वाले  Black Friday Salea and Cyber Monday Sale क्या है? Black Friday क्यों मनाते है? Black Friday कब है  Black Friday Sale Deals और Black Friday Sale Best Discount Offers के बारे में, जिसका लोग बेसब्री से इन्तजार करते है |


Black Friday Sale इन दिनों बहुत ही चर्चित keyword है, चाहे वह कोई भी वेबसाइट हो चाहे वह Amazon हो या Hostinger या Hostgator या  Bluehost हो सभी पर Black Friday Sale Best Deals Offers चल रहे हैं.


What is the Black Friday Sale? Black Friday Sale क्या है?

Black Friday Sale क्या है? और Black Friday Sale क्यों मनाया जाता है? दरअसल हर साल United States America USA में नवंबर के महीने में चौथे गुरुवार (‘Last 4th Thursday’) को ThanksGiving Day मनाया जाता है. यह Festival United States America USA  के सबसे Popular Festival में से एक है. Thanksgiving Day के दिन National Holiday भी होता है.

Black Friday Sale ThanksGiving Day के just 1 दिन बाद  Friday आता है. उसे Shoping Day के नाम से भी जाना जाता है, और इसे Black Friday के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए कई बड़ी कंपनी जैसे Amazon.Walmart, Hostgator, Hostinger, BlueHost जैसी कंपनी 50% तक का डिस्काउंट (sales offer) देती है. अमेरिका में जितनी भी Offline या ऑनलाइन शॉप ब्लैक फ्राईडे के  दिन यहां पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है.

अगर बात करें इंटरनेट पर सबसे बड़ी कंपनी इसके जैसे Amazon.Walmart, Hostgator, Hostinger, BlueHost जो कि यूएस सहित अन्य देश की कंपनी से इन सभी पर भारी डिस्काउंट के साथ बेस्ट सर्विस प्रोवाइड किये जा रहा है.


Black Friday 2022: 

ब्लैक फ्राइडे (काला शुक्रवार) के नाम की उत्पत्ति फिलाडेल्फिया में हुई थी, जिसे धन्यवाद दिवस के अगले दिन मनाया जाता है। इस शब्द की शुरुआत 1966 में हुई व इसका व्यापक प्रयोग 1975 के आसपास हुआ।

ब्लैक फ्राईडे उस अवधि को बताता है जिसमें खुदरा विक्रेता एक लाभ की स्थिति मतलब कि इन द ब्लैक में आ जाते हैं, ब्लैक फ्राइडे के दिन देशव्यापी छुट्टियों के चलते काफी खरीदारी करते हैं, इस दिन को थैंक्सगिविंग के से जोड़ा गया है जिसमें डिपार्टमेंटल स्टोर अपने सामान का प्रचार प्रसार करते हैं ।

यह प्रक्रिया 20 शताब्दी में काफी लोकप्रिय रही, 1950 में स्थानीय पुलिस ने इस शब्द का उपयोग किया 1980 तक यह और अधिक लोकप्रिय हो गई, किंतु कुछ नकारात्मक विचारों वाले लोगों ने इसमें कुछ बदलाव की मांग रखी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अभी यह ब्लैक फ्राईडे अमेरिका के अलावा बहुत से देशों में मनाया जाने लगा है।


ब्लैक फ्राईडे कब क्यों मनाया जाता है?

ब्लैक फ्राइडे के 10 दिन पहले से ही ब्लैक फ्राइडे सीजन की शुरुआत हो जाती है, जिसमें कस्टमर भारी डिस्काउंट के साथ शॉप पर शॉपिंग या ऑनलाइन एप्स पर शॉपिंग करते हैं यह थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day 2022) के अगले दिन मनाया जाता है।
इस साल 2022 में थैंक्सगिविंग डे 25 नवंबर जिसके अगले दिन ब्लैक फ्राईडे 26 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.


इंडिया में ब्लैक फ्राइडे कब मनाया जाएगा?

इंडिया में भी 26 नवंबर को ब्लैक फ्राईडे मनाया जाएगा, ब्लैक फ्राईडे हॉलीडे शॉपिंग सीजन की शुरुआत नवंबर मंथ की स्टार्टिंग से ही शुरू हो चुकी है, जिसमें आप भारी छूट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं.



साइबर मंडे (Cyber Monday) क्या है और यह 2022 में किस दिन आएगा?

साइबर मंडे सेल (cyber Monday sale in india) 25 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा और यह 29 नवंबर तक चलेगी, साइबर मंडे के दिन काफी जगह डिस्काउंट मिलता है, यह साल का सिर्फ एक दिन होता है. साइबर मंडे हर साल नवंबर के चौथे सप्ताह में थैंक्सगिविंग डे के बाद आने वाले पहले मंडे मतलब कि थैंक्सगिविंग डे के बाद मनाया जाता है. साइबर मंडे को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाना जाता है साइबर मंडे के दिन ऑनलाइन शॉपिंग में काफी डिस्काउंट देखने को मिलता है.


Black Friday Web Hosting offers deal/offer  :

  • Hostinger (Live) 86% Off ($1.29/month) (use coupon: BLACKFRIDAY) Grab Deal
  • Namecheap UP TO 99% discount Grab Deal
  • Bluehost (Recommended) 70% OFF ($2.65/Month) Grab Deal click here
  • HostGator 75% OFF + FREE Domain ($2.08/month) Grab Deal click here
  • Big Rock Upto 70% off [Rupees 99/mo] Grab Deal
  • A2 Hosting 78% OFF ($1.99/Month) Grab Deal
  • In Motion Starting At: $9.49/mo$2.99/mo
  • Grab Deal
  • InterServer 50% Off ($2.50/Month For Life) Grab Deal
  • Reseller Club India Upto 50% Off Grab Deal
  • Cloudways FLAT 40% OFF Grab Deal
  • Domain.com Upto 50% Off

ब्लैक फ्राइडे से पैसा कैसे कमाए? (How to make money on Black Friday Sale) : 

ब्लैक फ्राइडे का मौसम शुरू होते ही पूरे विश्व की कंपनी से अपने कस्टमर को बड़े-बड़े कमीशन ऑफर देती है, ताकि वह कंपनी कस्टमर को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, और ऐसे में अगर आप एक ब्लॉगर या यूट्यूब पर है.

तो इस सीजन में आप काफी पैसे कमा सकते हैं
दरअसल जब कोई कंपनी डिस्काउंट देती है तो वह एफिलिएट प्रोग्राम ( ब्लॉगर , युटुब ) से जुड़े लोगों के कमीशन रेट बढ़ा देती हैं जिसमें मार्केटिंग वाले ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट प्रमोट करें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now