chai sutta bar succes story in hindi | Anubhav Dubey Succes story | chai sutta bar franchise |

आज पेय पदार्थों में चाय सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही है,  जैसे लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा चाय बन चुका है. करोड़ों लोग सुबह उठते ही चाय से अपने दिन की शुरुआत करते हैं या यूं कहे तो दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली चीज पानी के बाद एक है तो वह है चाय. आज हम आपको इसी चाय से जुड़े एक चाय के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं-

CSB full form “Chai Sutta Bar” है जिसकी शुरुआत 2016 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई, और अब यह एक इंटरनेशनल ब्रांड है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार लोगों को सहारा देना है, चाय सुट्टा बार के भारत के अलावा दुबई और ओमान में भी इसके आउटलेट्स बन चुके है.



Chai Sutta Bar Succes Story (Anubhav Dubey succes Story in hindi) :

chai sutta bar full detail
Chai Sutta Bar

चाय सुट्टा बार की शुरुआत मध्यप्रदेश के इंदौर से हुई, जिसे दो दोस्तों ने मिलकर शुरू किया, अनुभव दुबे और आनंद नायक, अनुभव दुबे ने अपनी शुरूआती पड़ाई रीवा में ही की, फिर उन्हें आगे की पड़ी के लिए इंदौर (म.प्र.) भेज दिया गया, वही पर उनकी मुलाकात हुई थी, आनंद नायक से, उसके बाद आनंद ने अपने जीजू के साथ मिलकर बिजनेस स्टार्ट कर लिए और अनुभव IAS (UPSC) की तैयारी दिल्ली से कर रहे थे.


उसके बाद 2016 में अनुभव ने घर वालो को बिना बताये UPSC की पड़ाई छोड़ कर आनंन्द और राहुल पाटीदार के साथ मिलकर भवर कुआँ इंदौर में चाय का बिजनेस स्टार्ट किया. जिसका नाम Chai Sutta Bar रखा. 
   


जिसकी सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी में दिव्यांग जनों को रोजगार की ज्यादा प्राथमिकता दी गई है, भारत के विभिन्न देशों में इस कंपनी के 21 आउटलेट संचालित हो चुके हैं, जहां आप चाय के 10 फ्लेवर का आनंद ले सकते हैं.


Chai Sutta Bar Owner :

चाय सुट्टा बार के मालिक आनंद नायक है और Chai Sutta Bar Co-Founder अनुभव दुबे है.


Chai Sutta Bar top 10 tea flavor :

चाय सुट्टा बार में चाय के 10 फ्लेवर का आनंद आप ले सकते हैं जिसमें –
  1. Masala Tea
  2. cardamom tea
  3. chocolate tea
  4. ginger tea
  5. Rose tea
  6. paan tea
  7. saffron tea
  8. Lemon tea
  9. Tuli Chai

                के फ्लेवर का आनन्द मिलेगा, इसके साथ ही आपको बहुत से स्नेक भी उपलब्ध होगे, चाय सुट्टा बार की एक खासियत यह भी है कि यह चाय कुल्हड़ में प्रजेंट करके देते हैं, ताकि आप चाय की चुस्कियों का आनंद कुल्हड़ से ले सके. आज chai sutta bar internatioal Brand बन चुका है.


                चाय सुट्टा बार की खासियत :

                • चाय सुट्टा बार की सबसे पहली खासियत यह है कि इस बिजनेस में दिव्यांग जनों को रोजगार के लिए प्राथमिकता दी गई है.
                • कुल्हड़ में चाय को प्रजेंट करके लोगों तक पहुंचाया गया है.  
                • चाय सुट्टा बार में आपको म्यूजिक, लाइटिंग और वहां के माहौल को एक अलग तरीके से ढाला गया है. 

                Chai Sutta Bar Income :

                चाय सुट्टा बार ने अपनी बिजनेस की शुरुआत ₹3,00,000 से की और 4 साल में उन्होंने 100 करोड़ से भी ऊपर का बिजनेस किया, आज यह 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है.


                अनुभव दुबे कौन है? (Co-founder of Chai Sutta Bar) 

                अनुभव दुबे young businessman हैं, जिन्होंने चाय सुट्टा बार से बिजनेस स्टार्ट किया. जिसमें उन्होंने अपने दोस्त आनंद नायक और राहुल का सहयोग लिया. अनुभव दुबे चाय सुट्टा बार फाउंडर और आनंद नायक चाय सुट्टा बार के मालिक है.


                Chai Sutta Bar Branches in India :

                चाय सुट्टा बार की शुरुआत मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हुई चाय सुट्टा बार कि भारत के 3 देशों में लगभग 70 शहरों में इसके 150 से ज्यादा outlet’s है, जिसमें इंदौर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून, देवास, जमुना, गढ़, उज्जैन, भोपाल, बिलासपुर, इटारसी, सांता, जयपुर, नागपुर, दिल्ली, आदि में चाय सुट्टा के बार खुल चुके हैं.



                Chai Sutta Bar Franchise or dealership :

                chai sutta bar franchise या dealership के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं कि कोई बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाती है, लेकिन वह हर जगह काम नहीं करती वे अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अलग-अलग  ब्रांचेस ओपन करवाती है, और अपने प्रोडक्ट को बेचने का प्राधिकरण देती है, इसे ही डीलरशिप कहते हैं. डीलरशिप लेने के लिए कुछ शर्तें-

                Chai SUtta Bar Franchise शर्ते इस प्रकार है (Chai Sutta Bar Franchise Model ) :

                • चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 300 से 400 फिट की जगह होनी चाहिए.
                • मशीनरी उपकरण पर कुल ₹ लाख तक का निवेश होना चाहिए.
                • आउटलेट में कम से कम 3 से 4 कर्मचारी कार्यरत होने चाहिए.
                • Chai SUtta Bar Franchise लेने के लिए आपको कच्चे माल पर लगभर 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
                • 2% रॉयल्टी फ्रैंचाइज़ी देना चाहिए. 
                • आउटलेट में डेकोरेशन व फर्नीचर में लगभग 5 लाख तक का निवेश करना अनिवार्य है.
                • Chai Sutta Bar Franchise लेने के लिए कुल मिलकर 16 लाख रुपये का निवेश करना अनिवार्य है.
                • ये सभी निवेश  आपकी आय के रूप में  लगभग 14 – 18 महीने में आपको प्राप्त हो जाएगी.



                चाय सुट्टा बार में फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply Chai Sutta Bar Franchise ) :

                • ऑनलाइन आवेदन हेतु Chai Sutta Bar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
                • फ्रेंचाइजी ऑप्शन पर क्लिक करें.
                • बेसिक इनफार्मेशन जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस, जगह, आदि भरकर send पर क्लिक करें. 
                • इसके बाद चाय सुट्टा बार के अधिकारी आपसे इन जानकारी के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.


                Documents for Chai Sutta Bar Franchise :

                • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर कार्ड .
                • एड्रेस प्रूफ के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल.
                • बैंक के अकाउंट नंबर. 
                • फोटोग्राफ, 
                • Email Id
                • फोन नंबर 
                • फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स 
                • जीएसटी नंबर

                चाय सुट्टा बार के लाभ :

                • स्वयं से एक बजट  तैयार करना 
                • निवेश कम इसलिए जोखिम भी कम 
                • कम काम में अधिक इनकम

                2 thoughts on “chai sutta bar succes story in hindi | Anubhav Dubey Succes story | chai sutta bar franchise |”

                1. This is also a very good post which I really enjoyed reading. It is not every day that I have the possibility to see something like this..
                  I am looking for and I love to post a comment that "The content of your post is awesome" Great work!
                  tea franchise

                  Reply

                Leave a Comment

                WhatsApp Group Join Now
                Telegram Group Join Now
                Instagram Group Join Now