Covid-19 vaccination online registration कैसे करें ?

दूसरे देशों की तरह भारत भी कोरोनावायरस का सामना कर रहा है ऐसे में भारत ने कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन का इंतजाम किया है, जिसमें सबसे पहले 60 वर्ष से अधिक फिर 45 वर्ष से अधिक और 1 मई से 18 वर्ष से अधिक वाले लोगो को वैक्सीन के फर्स्ट डोज (covid 1st dose) दिए जा रहे हैं.

यह डोज़ लगवाने के लिए 18+ वाले को पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, तो आइए जानते हैं कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करें (corona veccine registration in india)


Online registration for covid-19 vaccination : कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत से विकल्प है बहुत सी वेबसाइट और एक मुख्य ऐप आरोग्य सेतु एप है जिस के थ्रू आप वैक्सी नेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें रजिस्ट्रेशन.

कोरोना वायरस वेक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे :

18 वर्ष से अधिक वाले लोगो को १ मई से वेक्सीन लगाने की प्रक्रिया चालू गो गई थी जिसे लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी था और 18 वर्ष वालो के लिए कोरोना वायरस वेक्सीन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से चालू हो गए है.

लेकिन बहुत सरे लोग को अभी तक नै पता है की कोरोना वायरस की वेक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

covid-19 veccination के लिए आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है-

  1. cowin.gov.in 
  2. Arogya setu app
सबसे पहले हम बात करते है की cowin.gov.in website क्या है? cowin.gov.in website से कोरोना वेक्सीनेसन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे . 

Cowin.gov.in क्या है?

cowin एक गवर्मेंट portal है cowin.gov.in portal को कोरोना वेक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए बनाया गया है. अगर आप कोरोना वेक्सीन लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले cowin.gov.in portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. 

Cowin portal पर आप उपलब्ध dose, स्लॉट्स, appointment, etc. की भी जांच कर सकते है. आइये जानते है Covin portal पर Ragistration कैसे करें? 



Cowin portal पर corona veccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें  :

How to get vaccination Registration on CoWin portal : Cowin portal के माध्यम से आप आसानी से आपक covid-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चलिए हम आपको cowin.gov.in के द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे करें” यह बताते हैं-

Covid-19 veccine Ragistratin के लिए आपको निम्न स्टेप के फॉलो करना होगा-

  1. तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए cowin.gov.in को अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा.
  1. इसके बाद ओपन होते ही एक वेबपेज दिखाई देगा जिस पर पीले रंग की box पर Registration/sign in yourself लिखा दिखाई देगा पर क्लिक करें.
  1. क्लिक करते ही एक न्यू स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें sign in for vaccination लिखा होगा उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें.
  1. इसके बाद आपने जो नंबर दिया है उस पर एक OTP आएगा, जिससे ओटीपी बॉक्स में एंटर करें.
  1. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा जिसमें मांगी हुई जानकारी भरें.

यह तो हुआ आपका रजिस्ट्रेशन अब रजिस्ट्रेशन के थ्रू slot मतलब दिन , स्थान समय कैसे बुक करें बताते हैं…

Cowin portal पर slot कैसे बुक करे?

  1. रजिस्ट्रेशन के बाद आपका नाम और आपके द्वारा भरी हुई जानकारी के नीचे डोज़ फर्स्ट लिखा हुआ नजर आएगा उसके नीचे शेड्यूल का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करें.
  1. जिसके बाद स्क्रीन पर Schedule now के ऑप्शन को क्लिक करें.
  1. इसके बाद आप जहां हो या जहां आप वैक्सीनेशन कराना चाहते हो वहां का पिन (postel code) नंबर बॉक्स में डालें और सर्च पर क्लिक करें.
  1. इसके बाद आपके सामने आपके पिन के थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी आ जाएगी जिससे आप चयन करके समय और दिन को चूस करें और वैक्सिंग लगवाए.



अभी तक आपने जाना की cowin portal पर कोरोना वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे, अब हम आपको बतायेंगे की Arogya setu app पर Registration कैसे करें? 


आरोग्य सेतु एप द्वारा वैक्सीनेशन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें :


  1. आरोग्य सेतु एप को ओपन करें.
  2. ओपन करते ही जो पेज होगा उसमें से 4th कैटेगरी cowin आइकन पर जाएं.
  3. लॉग-इन रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करें.
  4. क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर एंटर करें.
  5. अब आपको ओटीपी आएगा उस otp को  ओटीपी बॉक्स में डालें और वेरीफाई करें.
  6. अब आपके लिए रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा जिस पर आपको जानकारी भरना है इसे भरने के बाद अपॉइंटमेंट लेने के लिए कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें.
  7. अब आपके जिले का पिन कोड जहां आप वैक्सीनेशन कराना चाहते हो उस जगह का पिन कोड डालें और फाइंड पर क्लिक करें.
  8. अब आप की लोकेशन के आधार पर आपकी वैक्सीनेशन सेंटर की सूची आएगी जिसमें से आप आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर को चुने.
  9. अब दिनांक और समय को का चयन करके आगे बढ़े.
  10. आपको आप की बुकिंग की जानकारी दिखाई देगी, जिसमें अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए कंफर्म पर क्लिक करें.
  11. इसमें अगर आपको कुछ एडिट करना है तो आप इसे कैंसिल करके फिर से एडिट कर सकते हैं.
  12. कंफर्म पर क्लिक करने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट सक्सेसफुली का पेज दिखाई देगा.


अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से हो चुका है, अब आप अपनी दिनांक के अनुसार वैक्सीनेशन करा सकते हैं.



कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट :

किसी बीमारी का टीका लगाए जाने पर जब शरीर प्रतिक्रिया देता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि हमारे शरीर उसकी प्रतिक्रिया में फीवर , headek या उल्टी जैसी समस्या देगा, लेकिन कई लोगों के वैक्सीन लेने पर इम्यूनिटी सिस्टम बिना किसी परेशानी के बीमारी के टीके को सहन कर रही है.

लेकिन कई लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने पर 2 दिन तक बुखार और सिरदर्द जैसी समस्या भी हुई है.

Vaccine के डोज़ के ट्रायल में 73 फ़ीसदी लोगों पर इसके साइड इफेक्ट नहीं दिखे हैं. और काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है. टीके लगाए जाने के बाद कोविड-19 से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबायोटिक भी बनने लगे हैं.


जानिए किस किसको वैक्सीन नहीं लगेगी :

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह वैक्सीन अभी तक नहीं लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिलाओं को स्तनपान कराने वाली महिलाएं अभी ये टीका नहीं लगा सकेगी, क्योंकि वैक्सीन के विभिन्न चरणों के परीक्षण में गर्भवती और स्तनपान महिलाओं को शामिल नहीं किया गया था ।


Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now