FAU-G Game Download Apk : FAU-G Game कैसे download करे ?

FAU-G Game launch in india :

26 January गणतंत्र दिवस के मौके पर फौजी मोबाइल के एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है. गेम गूगल प्ले स्टोर पर 26 जनवरी के मौके पर लाइव किया  गया है. गूगल प्ले स्टोर की मदद करआप इसे download सकते हैं.

फौजी गेम के लिए भी फ्री रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं इसमें लगभग 4000000 से अधिक लोगों ने फ्री रजिस्ट्रेशन किए थे. फौजी गेम, पब्जी मोबाइल की तरह ही रॉयल बैटल गेम है.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल में पब्जी मोबाइल की तरह ही फौजी इंडियन नेम को गूगल प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए हम आपको सभी प्रकार की स्टेप्स और डाउनलोड करने के तरीके को समझाएंगे


हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आने वाले आत्मनिर्भर ऐप को बढ़ावा देने के लिए फौजी गेम का develop किया गया है लेकिन फौजी गेम के PC संस्करण की अभी तक कोई information नहीं आई है 

फौजी गेम का पूरा नाम फौजी Fau-G ( fearless and United guards ) है जिसके डेवलपर Mr. Vishal  है .


How to download FAU-G Game :

Fauji game डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपने फ्री रजिस्ट्रेशन किया हुआ तो आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि जब फौजी गेम फ्री रजिस्ट्रेशन हो रहा था तब लगभग 40 लाख से अधिक लोगों ने उसे Pre-registrtion कर के रखा हुआ था और फौजी गेल के लॉन्च होते हैं प्ले स्टोर पर बहुत अधिक होने के कारण शायद हो सकता है कि आप को डाउनलोड करने में कुछ दिक्कत है

अब हम बात करते हैं कि आप  FAU-G game application ko apne mobile mein kaise download kar sakte hain??





 

play store से FAU-G Game kaise dawnload करे?

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर FAU-G game  लिखकर सर्च करना होगा.
  2. उसके बाद आपको Download के  बटन पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद अपने आप इंस्टाल हो जायेगा .

FAU-G Game कैसे खेले?

  1. सबसे पहले FAU-G Game को ओपन करे.
  2. सबसे पहले आपको Welcome to FAU-G Fearless And United Guards लिखा होगा . जहा आपको TermsOf Use And privacy Policy Accept के बटन पर क्लिक करे.
  3. उसके बाद आपको इंटरफ़ेस दिखाई देखा, जसमे आपको username  डालना होगा.
  4. यूजरनाम डालने के बाद  Accept के बटन पर क्लिक करे.
  5. उसके बार स्टार्ट के बटन पर क्लिक करे 
  6. उसके बार आपको मोड सेलेक्ट करने को आएगा 
  7. फौजी गेम में अभी सिर्फ एक ही मोड आया है.
  8. ये सब करने के बाद आप FAU-G Game का मजा ले सकते है.

FAU-G Game Download Link : 

फौजी डाउनलोड करने की लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faug है , आप इससे भी फौजी डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर भी यह ऐप उपलब्ध है ।
जिससे आप FB या गूगल account से sign-up  करके खेल सकते हैं ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now