Flyout.io reviews : What is Flyout in hindi | Flyout क्या है? और इससे पैसे कैसे कमायें ?

What is flyout in hindi :

What is flyout in hindi :
flyout.io



Flyout एक ऐसी वेबसाइट है जो हमारे blog के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट प्रोवाइड करवाती है और उसके बदले में यह हमें पैसे देती है, Flyout किसी से कमेंट पोस्ट और पैसे लेकर यूजर को स्पॉन्सरशिप देता है और अपना कुछ कमीशन काटकर बाकी के पैसे यूजर को दे देता है. Flyout blog बनाने में भी सहायता करता है, flyout पर यूजर अपने blog की सामग्री प्रकाशित करके यूजर आसानी से ढेर सारा पैसा घर बैठे कमा सकता है.

“Flyout एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर स्पॉन्सर्ड आर्टिकल मिलते हैं, उन आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के बदले में आपको पैसे (commision) मिलते हैं, or flayout का  एफिलिएट प्रोग्राम भी है, आप Flyout Affiliate marketing program join करके दुसरो को रेफरल करके अच्छा खासा flyout affiliate commision लामा सकते है,”

इस तरीके से आप flyout से earning कर सकते हो, यह earning आपके लिए काफी easy है जिसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.


Flyout official website :

Flyout की official websitehttps://flyout.io/

यह flyout की ऑफिशियल वेबसाइट है, जो की पूरी तरह से भरोसेमंद है, इसकी खास बात यह है कि पूरी तरीके से फ्री (free of cost) है, इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता. इसे आप आसानी से एक्सेस करके ज्वाइन कर सकते हो.



Flyout पर अकाउंट कैसे बनाये : (How to Create Flyout Account in hindi)

step 1 : सबसे पहले https://flyout.io/ वेबसाइट पर जाये.

step 2 : Sign Up Now के बटन पर क्लिक करें.

step 3 : Check eligibility– उसके बाद वेबसाइट का URL डाले. (url format example : https://topkhabar89.com/)

step 4: Verify Ownership – 

1. Verify with HTML Meta Tag- दिए गए meta tag copy करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट की theme html  के header section में paste करना है और वेरीफाई ऑप्शन को click करे.

2. Verify with HTML File-
 
3. Verify with DNS Record- अपने domain name provider (जैसे godaddy.com या namecheap.com) में साइन इन करें और “examle.com/” के DNS configuration में नीचे दिए गए TXT रिकॉर्ड को कॉपी करें।

step 5 : Blog details- इसमें आपको ब्लॉग की केटेगरी, contect number, price $ (एक पोस्ट का कितना चार्ज करोगे), डालना होगा.

step 6 :  Create Account – आप फेसबुक/google अकाउंट से sign up कर सकते है, या detail’s डालकर भी अकाउंट बना सकते है.


How to add new Blog on flyout step by step : (Flyput में ब्लॉग कैसे Add करे?)

प्ले आउट पर आपको earning करने के लिए कुछ steps को फॉलो करना होगा जो कि है-

➤ Ask for less money ( कम पैसे मांगे )

आज सैकड़ों Blogs है, जो flyout पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए सूचीबद्ध है, इसके लिए आप एक मूल्य तैयार कीजिए. यह मूल्य निश्चित होना चाहिए, आपकी राशि की निश्चित राशि से कम हो तो आप स्पॉन्सर का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और आप को जल्दी स्पॉन्सर पोस्ट मिल सकती है.

अगर आप स्पॉन्सर का ध्यान आकर्षित करना चाहते हो और जल्दी से स्पॉन्सरशिप चाहते हो तो आपको स्टार्टिंग में कम मूल्य की राशि निश्चित करनी होगी जिससे कि स्पॉन्सर अधिक अट्रैक्टिव होंगे और आपको स्पॉन्सरशिप जल्दी मिलेंगी .


➤ Choose the right category ( उचित कैटेगरी चुने )

अगर आप flyout पर आईडी बनाते हैं तो आईडी बनाते समय यहां आपसे तीन ऑप्शंस में से एक ऑप्शन choose करने को कहेगा इसे सोच समझकर ही चूस करें क्योंकि यह ऑप्शन blog के डिस्क्रिप्शन में मदद करता है.

मतलब कि अगर आप जो भी ऑप्शन उसमें चूस कर रहे हो वहां आपकी वेबसाइट का महत्व बताएगा कि यह वेबसाइट किस टॉपिक पर आधारित है


➤ Go for instant publish

User flyout पर आसानी से ऑटो पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं इस तरह से आपको बिना अधिक मेहनत के पोस्ट publish कर सकते हैं आप अपने ब्लॉग को अप्रूव्ड करके इसके ऑटो publish करा सकते हैं.


➤ Get Google analytics ( Google analytics प्राप्त करें )

यूजर गूगल analytics से अपना ब्लॉग वेरीफाई करवा कर आप आपकी earning को बढ़ा सकते हैं. जिससे flyout वेबसाइट पर यूजर लगातार कमेंट किया जाता है  कि गूगल इंटेलाइज द्वारा यूजर का blog वेरीफाई है 


Flyout द्वारा पैसे कैसे कमाए ? ( How to earn money from flyout ) :

Flyout एक ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप एक सरल तरीके से पैसा कमा सकते हो यह कोई धोखाधड़ी वाली वेबसाइट नहीं है, एक भरोसेमंद वेबसाइट (Digital platform) है, जिससे पैसे कमाने के लिए आपको दो तरीके है, लेकिन इसके लिए आपके वेबसाइट की कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए आसानी से पैसे कमा सकते हैं –

  1. Flyout Affiliate program ( Referral and earn)
  2. Sponsor posts 

(1). Flyout Affiliate program से पैसे कैसे कमाए? ( flyout Referral and earn)

Flyout affiliate program को join करने के लिए आपको सबसे पहले  Flyout Account बनाना होगा जो आप उपर दी हुई स्टेप को फॉलो करके आसानी से बना सकते है-

  • Flyout Account बनाने के बाद आपको flyout menu ओपन करना है,
  • उसके बाद आपको सबसे निचे “Affiliate” का option मिलेगा उसे क्लिक करे,
  • उसके बाद आपको एक बॉक्स में रेफरल लिंक मिलेगा, 
  • उस लिंक को कॉपी करकेशेयर करे, 
  • जब भी कोई आपकी लिंक से flyout join करेगा, और flyout में अपनी वेबसाइट को 
  • APPROVED करेगा तप आपको उसका commision मिलेगा.

(2). Blog के लिए Sponsored posts कैसे मिलेंगी :

  • स्पोंसर पोस्ट के लिए भी आपको सबसे पहले flyout में अकाउंट बनाना होगा, 
  • उसके बार आपकी वेबसाइट को APPROVED करवाना होगा,
  • उसके बाद आपको flyout के तरफ से sponsor post मिलेगी.
  • sponsor post को आप New offers वाले सेक्शन में देख सकते है.


What is your blog selection criteria? (flyout eligibility ) :

Flyout में आपनी वेबसाइट को अप्रूवल करवाले के लिए आपकी वेबसाइट में कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा,

  • आपकी वेबसाइट 6 महीने से पुरानी होना चाहिए,
  • आपकी वेबसाइट में लगभग 100 unique और high quality articles होना चाहिए.
  • आपकी वेबसाइट में 30 दिनों में लगभग 10000 से अधिक का ट्राफिक होना चाहिए.
  • आपकी वेबसाइट ला डिजाईन अच्छा होना चाहिये,
  • आपकी वेबसाइट में About Us, Contact Us, Privacy Policy के पेज होना चाहिए.
  • आपके ब्लॉग में 20% से अधिक sponsored content/links नहीं होने चाहिए। 

यह restricted niches हैं, जिन्हें Flyout अपने नेटवर्क का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देते हैं-

  1. Any type of micro-niche blog.
  2. Any type of downloadable content like Apk, Games, Movies, Music, etc.
  3. Gambling/Casino
  4. Deals & Coupons
  5. Exam Results/Jobs
  6. Adult
  7. Any type of Event Blogs.
  8. Quotes/Shayari/Lyrics
  9. Facebook/Whatsapp Status
  10. Celeb Wiki
  11. Any type of Tools
  12. Guns
  13. Automated content blogs
  14. Cannabis/Dating
  15. Agency/Portfolio



भारतीय प्रकाशकों के लिए भुगतान की प्रक्रिया :

भारतीय प्रकाशकों के लिए भुगतान की प्रोसेस काफी सरल है, भारतीय होने के नाते यह वेबसाइट के लिए flyout डायरेक्ट बैंक के ट्रांजैक्शन के माध्यम से भुगतान करता है, जिससे आपको भुगतान प्राप्त करने में आसानी होगी.


वह प्रकाशक जो भारतीय नहीं है उनके लिए भुगतान की प्रक्रिया :

ऐसे प्रकाशक जो भारतीय नहीं है और flyout में इंटरेस्टेड है, ऐसे प्रकाशको को paypal id की इन्फॉर्मेशन flyout को शेयर करना होता है, जिसके बाद flyout paypal के माध्यम से भुगतान करता है.


Flyout को ही क्यों चुनें :

Flyout भरोसेमंद वेबसाइट है, इसमें आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. flyout को ज्वाइन करने के लिए कोई अलग से पैसा नहीं लगता है, यह पूरी तरह से free है. flyout पर किसी प्रस्ताव को एक्सेप्ट करने से पहले आप उसके कंटेंट जान सकते हैं, उसके बाद भी आप उसके प्रस्ताव को एक्सेप्ट कर सकते हैं, 

इससे जुड़ने पर अधिक ट्रैफिक की जरूरत नहीं होती आपके व्लोग में अगर 10000 के आसपास भी महीने का ट्राफिक आता है तो इसे आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है, यह flyout के कुछ बेनिफिट्स है.

Conclusion :

दोस्तों आज आपने देखा कि flyout क्या है? Flyout से कैसे earning कर सकते हो? इसकी बेहतरीन बात यह है कि आपको इसके लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने होते, तो आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए


FAQ-

Flyout द्वारा भुगतान कैसे प्राप्त किया जा सकता है :

Flyout एक भरोसेमंद वेबसाइट है जिसमें आप flyout की नीतियों को समझ कर भुगतान कैसे प्राप्त कर सकते हैं यह समझ सकते हो यह  पिछले महीने का भुगतान हर महीने की 8 से 14 तारीख के बीच में कर देता है.



Flyout affiliate program commission :

$15/per referral link

2 thoughts on “Flyout.io reviews : What is Flyout in hindi | Flyout क्या है? और इससे पैसे कैसे कमायें ?”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now