Google क्या है? | Google का आविष्कार किसने किया?



Google एक बहुत बड़ी social company है ,जिसमें बहुत सारी सेवाएं हैं गूगल की शुरुआत ने बहुत से अव्यवस्थित चीजों को व्यवस्थित कर दिया है आज हम इसी google के बारे में आपको कम शब्दों में पूरी जानकारी देने वाले हैं आइए देखते हैं कि आज हम आपको क्या जानकारी देने वाले हैं :



    Google क्या है? :

    आप सभी जानते हैं कि google एक बहुत बड़ा search engine है , जिसके माध्यम से हम internet पर कोई भी information ढूंढ सकते हैं google की शुरुआत एक search engine के रूप में हूंई थी लेकिन आज यह एक बहुत बड़ी international company है। Google ने software filed  में तो तरक्की कर ही रहा है, साथ ही Hardwear filed में भी छाया हुआ है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा use  किया जाने वाला operating system है। सरल भाषा में कहें तो यह एक multinational technology company है।
     



    Google का full form क्या है? :

    Google का full formGlobal organization of orientated group languages of earth है 
    जिसका शुद्ध हिंदी में अर्थ ” वैश्विक संगठन उन मुखी समूह भाषा पृथ्वी “ है.


    Google products :

    Chrome , Google assistant , Google keep , Google Docs , Gmail , Google suit , Google task mate आदि बहुत से useful product जो कि google ने ही लांच किये हैं। यह usefull तो है ही साथ ही google के कुछ product जिनसे हम पैसे भी कमा सकते हैं।


    Google Mobiles :


     

    All Google products click this Link : 


    हाल ही में Google ने Google task mate making money app को launch किया है।
    Google task mate पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करे।



    जानिए Google task Mate क्या होता है? :



    “आशा करता हु की अब तक आपको Google के बारे में इतनी तो जानकारी मिल ही गई होगी कि google क्या है? Google के प्रोडक्ट्स क्या है? Google Full Form, अब हम आपको बताएंगे कि google का आविष्कार किसने किया और किस देश की कंपनी है?”



    Google का आविष्कार किसने किया? :

    Google का आविष्कार 4 सितंबर 1998 को कैलिफ़ोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 2 छात्र sergey brin और Larry page ने मिलकर किया था. इस खोज को बढ़ावा देने के लिए google पर आधिकारिक तौर पर google company को lunch किया गया, और आज यह सबसे अधिक use किए जाने वाली web search engine बन चुका है. इस engine को विस्तृत रूप में लाने के लिए इस web search engine के फाउंडर इंजीनियर और बहुत से बुद्धिजीवियों का योगदान है ।


    Google के CEO :

    जानकारी के लिए हम बता दें की Google के CEO सुंदर पिचाई है ।


    Google का आविष्कार किस देश में हुआ? Google किस देश की company है?

    Google का आविष्कार 4 सितंबर 1998 को कैलिफ़ोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 2 छात्रों के द्वारा हुआ यह निजी तौर पर एक कंपनी के रूप में स्थापित की गई और आज यह एक बहुत बड़ा search engine है। यह कैलिफ़ोर्निया United State America की कंपनी है.



    Google का मुख्य उद्देश्य :

    Google एक web search engine है, जिसका मुख्य focus internet पर लाखों सूचनाएं पहुंचाना और उसे सही तरीके से लोगों तक पहुंचाना है. यहां engine का उद्देश्य आज लाखों लोगों को बहुत काम आ रहा है. बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसानी से यह google हल कर सकता है। अगर आपने गूगल पर कुछ खोजने की कोशिश की होगी तो आपने देखा होगा की यह बड़ी आसानी से आपको सवाल का जवाब देता है. 


    Google के हैरान करने वाली कुछ रोचक तथ्य :

    1. 2005 में google  में google  map  और google earth  app की शुरुआत की ।
    2. google  ने 2006 में youtube को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था । 
    3. google company में विज्ञापन से हर साल 20 मिलियन डॉलर कमाता है जिसमें विज्ञापन से लगभग 90% कमाई होती है । 
    4. google  एक second में लगभग ₹1,30,900 कमाता है ।
    5. हर हफ्ते 20000 से भी ज्यादा लोग google की job के लिए अप्लाई करते हैं ।
    6. प्रति second में google पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च होता है ।
    7. google  का कोई भी कर्मचारी मर जाता है तो उसके जीवन साथी को 10 साल तक उसका आधा वेतन दिया जाता है , और उसके बच्चे को हर महीने $1,000दिए जाते हैं जब तक कि 19 साल का ना हो जाए ।
    8. google प्रतिदिन 5अरब  से भी ज्यादा कमाता है ।
    9. गूगल पर काम करने वाले व्यक्तियों का क्राइटेरिया नहीं जबकि उन कर्मचारियों का टैलेंट देखा जाता है।
    10. google translate जब कोई चीज का अनुवाद   करता है तो वह 10 साल तक पुराने document खोजता  है ।

    Leave a Comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now