Google web story updates 2022:
आज पूरी दुनिया का Most popular Search Engine “Google” है, Google का यूज डेली लाखों लोग करते हैं, गूगल ने अपने बहुत सारे Multitasking बना रखे है- Google के बहुत से फीचर्स मार्केट में है, गूगल अपनी सर्विस समय-समय पर Update करता रहता है, और अब गूगल ने फिर से एक Google New Feature Launch किया है. जिसका नाम है, “Google Web Stories”.
“आज हम इसके बारे में सभी जानकारी जैसे- Google Web Stories क्या है?, Google Web Stories full Detail in Hindi, How to make Google Web Stories in Blogger, How to make Google Web Stories in WordPress, आदि के बारे में आपको बताने वाले हैं“–
GOogle Web StorY |
Google web stories क्या है ? What is a Google web stories in hindi?
Google Web Stories एक ऐसा फीचर है जो Google User को रिजल्ट के रूप में दिखाई देता है, जिससे आप Google Web Stories को फुल स्क्रीन पर देख सकते हैं, यह स्टोरी 4 या 4 से अधिक पेज की होती है. गूगल वेब स्टोरी एक “दृश्य कहानी कहने का प्रारूप (visual story telling format)” है।
अब गूगल भी आपको Instagram, Facebook, YouTube की तरह Story’s दिखाएगा, यह स्टोरीज आप गूगल के ऐप जो Android या IOS पर दिखाई जाएगी, इसकी शुरुआत गूगल US , ब्राजील और इंडिया से कर दी है.
Google Web Stories के साथ आप Videography Animation और अन्य सुविधाओं के रूप में ब्रांड विवरण साझा कर सकते हैं।
Google AMP web stories (Accelerated Mobile Page) कैसे यूज करें?
Google web stories कहां दिखेंगी?
Google web stories को कैसे बनाते है? (How to make Google web stories)
- Google Web story बनाने के लिए आप WordPress और Make Stories Platform का उपयोग कर सकते हैं.
- Plugine को Install करे.
- उसे Activate करे.
- उससे रिलेटेड Option आपको WordPress Dashboard में दिखाई देगा.
- जिससे करके आप Google Web Story बनाना शुरु कर सकते हैं।
वेब स्टोरी को अगर दूसरे तरीके से बनाना है तो आप सही इंस्ट्रक्शन फॉलो करके वेब स्टोरी बना सकते हैं.
- बिना किसी कोडिंग के स्टोरी बनाना शुरू करने के लिए Story Editer Tool’s चुने.
- Chrome Developer Tools का यूज करके डिवाइस के अलग-अलग साइज और फॉर्मेट का यूज़ करें.
- आप आसानी से गूगल वेब स्टोरीज़ बना पाएंगे।
Google web stories WordPress plugin Download for free :
आप Google Web Stories WordPress Plugin (Beta) Download को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते है-
Google Web Stories WordPress Plugin (Beta) Download
Google web stories के लाभ (Google web stories benefits in hindi)
- Google Web Story बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां से आप आपके ब्लॉग पर Unlimitad traffic ला सकते हैं।
- Google Discovery में आप की Story को लाइक करने वाले यूजर को ही आपकी स्टोरीज दिखाई जाती है, जिससे ब्लॉगर पर ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है.
- Stroies के द्वारा नए ब्लॉगर भी पहले ही दिन अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं.
- Google Web Story से आप लिंक देकर अपने यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर लिंक को प्रमोट करके फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.
- गूगल वेब स्टोरीज में आप अपने Google Adsence के Ads को दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं.
Google web stories में video कैसे लगाए :
जैसे- यूट्यूब में वीडियो या इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करते हैं, उसी प्रकार से आप Google web story पर भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन उसकी कुछ शर्ते होती है-.
Google Web store terms and condition :
- Google Web Story Video Length – आपकी वीडियो की length 15 सेकंड से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर आप की वीडियो length 15 सेकंड से अधिक हो तो यह आपके वीडियो को एक्सेप्ट नहीं करेगा
- Google Web Story frame– वीडियो का फ्रेम पोट्रेट में होना जरूरी है क्योंकि वीडियो का बेस्ट फ्रेम पोट्रेट है
- Google Web Story Subtittle – आपके वीडियो में सब टाइटल मतलबी कैप्शन होना जरूरी है
- Google Web Story Text Limit – गूगल में आपको 200 कैरेक्टर की लिमिट के साथ 24 साइज का मिनिमम फोंट साइज दिया है जिसका यूज़ आप कर सकते हैं.
Google web stories से पैसे कैसे कमाए? (How to make money on Google Web Story)
Google Web Stories को Moneti करने की opportunity दी जाती है जिससे आप इस ऐप से अर्निंग कर सकते हैं-
Ways to earn money from Google web stories –
- Google Monetization- स्टोरी को हम गूगल वेब स्टोरी एप्स के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं और अर्निंग कर सकते हैं
- Amazon Affilate marketing- अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम से हम लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं
- Central Programing – हम अपने प्रोग्राम को centent करके ब्लॉक पर ज्यादा ट्रैफिक कर सकते हैं.
Google web stories को monetize कैसे करे? Google website story monetization policy :
Google Web story Monetize करने के लिए ज्यादातर Google Ads Manager और गूगल dv360 का यूज करते हैं.