Hostgator India up to 50% discount coupon web hosting | Hostgator Black Friday Offer 2021

Hostgator India क्या है?

(“Hostgator India 50% discount coupon“)अगर आपको Hostgator India के बारे में पहली बार सुन रहे हैं .तो मैं आपको बता दूं कि यह एक Domain और Hosting प्रोवाइडर करने वाली कंपनी है .जो अपने यूजर्स के लिए Best Domain और Hosting के साथ-साथ अच्छा खासा डिस्काउंट प्रोवाइड करवाती है.

Hostgator India ने Hosting के लिए 50% Discount देने का ऐलान किया है .अगर आप इस Offer के चलते Hostgator India कोई भी Hosting plan खरीदते हैं ,तो आपको यहां 50% Discount दिया जाएगा .यह कोई छोटा-मोटा डिस्काउंट नहीं है इसमें 50% का डिस्काउंट है.


Hostgator India 50% discount coupon 2021: Hostgator discount coupon 


अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको Hostgator India का suggestion दूंगा. इसमें आप के लिए 50 फ़ीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. अगर आप इस ऑफर के चलते हो तो Hostgator India से purchase करते हैं तो आपको 50% डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.


BEST HOSTING IN INDIAN BLOGGER :

अगर आप मुख्य रूप से ब्लॉगिंग India में करते हैं, और आपके जो यूजर है वह सिर्फ इंडिया के हैं. तो आपके लिए सबसे Best Hosting Platform है. अगर आप hosting purchase करना चाहते हो तो सिर्फ Hostgator India से ही खरीदें .यह Hindi Bloggers के लिए बहुत ही Best और फायदेमंद Hosting Provide करवाते हैं.

इसमें आपको user india से ही है, तो  फायदा होगा और आपके यूजर की ब्राउजिंग स्पीड में भी इजाफा देखने को मिलेगा

Hostgator India के फायदे :

Hostgator India company अपने customer को Hosting और domain के साथ-साथ अच्छा खासा डिस्काउंट भी प्रोवाइड करवाती है. और उसके साथ-साथ ही कई तरह के टेक्निकल सपोर्ट और बहुत सारे फायदे भी देती हैं. 

  1. Hostgator India का Support Team market सबसे बढ़िया माना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा कस्टमर को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिलता है . 
  2. अगर Hostagtor india से आप Hosting खरीदते हैं, और आपको इसकी सर्विस पसंद नहीं आती है, आप service 45 दिनों के अंदर Return भी कर सकते हैं, और आपका पैसा आपको रिटर्न कर दिया जाता है .
  3. कस्टमर को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए उसका server फुल टाइम चालू रहता है.
  4. इसकी खास बात यह है कि यह भारत की Local language को भी सपोर्ट करता है


Payment options in Hostgator India

  • PayPal
  • Net banking /Debit card /credit card
  • UPI 
  • Paytm wallet
  • Pay via Account balance

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now