How to download Instagram photo & video| इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के बेहद आसान तरीके?

इंस्टाग्राम भी facebook की तरह ही एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हो, उनसे चैटिंग कर सकते हो, आज इंस्टाग्राम लाखों लोग यूज़ करते हैं, इंस्टाग्राम में फोटो और वीडियो के साथ-साथ आप अपनी फैन फॉलोइंग भी बढ़ा सकते हैं। 

लेकिन सायद आप नहीं जानते होंगे की instagram फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करे? आइये जानते है की instagram video kaise download करे. Instagram reel कैसे download करे?

Instagram ki photo or video kaise download kare

Instagram से photo video कैसे download करें :

इंस्टाग्राम में फोटो वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई ऑफिशियल ऑप्शन नहीं है, इन्हें डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर अलग से third party application उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा आप आपकी गैलरी में Instagram की वीडियो या फोटो सेव कर सकते हैं.

Best Instagram photo video downloader :

इनमें सबसे पॉपुलर ऐप Videos & Photos Downloader – Insta Saver है, यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, जिससे आप फोटो और वीडियो आपकी गैलरी में सेव कर सकते हो. इसके सर्वर से आप किस तरीके से आपकी गैलरी में वीडियो और फोटो सेव कर सकते है. इसकी स्टेप्स  हम आपको बताते हैं-

Download Insta Saver app :

Play store link – click here

How to download Instagram videos on insta saver- 

  • Insta Saver application को सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें और ओपन करें. 
  • अब यहां कुछ परमिशन मांगेगा, जिससे allow करें. (Note- किसी भी एप्लीकेशन की परमीशन को बिना पड़े allow न करे) 
  • अब अपना Instagram aap ओपन करें और यहां से आपको जो भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करना है, उस पर जाए और उस फोटो या वीडियो के ऊपर राइट साइड 3 dot दिखेंगे उसे क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, उसमें से कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करें. 
  • अब इंस्टासेवर ओपन करें और इंस्टा पोस्ट डाउनलोडर पर पर जाये.
  • यहां आपको लिंक डालने का ऑप्शन मिल जाएगा, वहां लिंक paste करें, और “show the content” पर क्लिक करें. 
  • यहां आपको इमेज या वीडियो सेव करने का ऑप्शन मिल जाएगा, 
  • इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर वीडियोस और इमेज सेव करके डाउनलोड कर सकते हैं.



Jio phone में instagram video कैसे download करे :

जिओ फ़ोन में instagram विडिओ डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दी हुई स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले instagram से उस विडियो का लिंक कॉपी करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
  • उसके बाद आपको एक खली बॉक्स दिखाई देखा. वहा लिंक को paste करे, और search के बटन पर क्लिक करे.
  • फिर आपको निचे वह विडियो दिख जायेगा जिसका लिंक आपदे दिया है और आप जिसे डाउनलोड करना चाहते है.
  • विडियो के निचे ही आपको Download का बटन दिख जायेगा उसे क्लिक करे.
  • आपका विडियो डाउनलोड होना चालू हो जायेगा.

Computer/leptop में Instagram से photo video कैसे download करें :

कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, और आसानी से आपके कंप्यूटर में फोटोस और वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं. मोबाइल और कंप्यूटर में इंस्टा द्वारा फोटोस और वीडियोस डाउनलोड करने की स्टेप लगभग एक समान है.


Instagram से Photo/video Save कैसे करें :

इंस्टाग्राम में एक ऑप्शन ‘Save’ सभी इंस्टा यूजर के पास होता है, इससे आप आपके मनपसंद वीडियो जिया इमेज को सेव करके रख सकते हो, लेकिन इसे गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते. यह सिर्फ आपके इंस्टा अकाउंट में एक सेव ऑप्शन में रहते हैं लेकिन यह गैलरी में सेव नहीं हो पाते अब हम इस saved ऑप्शन की जानकारी आपको देते हैं-

  • इमेज सेव करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टा अकाउंट ओपन करके अपनी प्रोफाइल खोले
  • अब जो फोटो आप सेव करना चाहते हो उसके नीचे राइट साइड पर एक सिंगल ऑप्शन दिया है उसे क्लिक करें 
  • क्लिक करने पर सेव टू कलेक्शन का मैसेज आता है उसे क्लिक करें, या “आप ‘saved collection’ को प्रोफाइल में जाकर राईट साइड 3 लाइन वाले आप्शन पर क्लिक करके ‘saved’ वाले फंक्शन में देख सकते है.
  • अब आपकी फोटो सेव हो चुकी है आप  saved फोटो को आपकी प्रोफाइल के menu ऑप्शन के under ऑप्शन saved में देख सकते हैं .


Instagram Public Account से photo/video कैसे download करें :

पब्लिक अकाउंट की बात हो या प्राइवेट अकाउंट की किसी भी अकाउंट पर आप फोटो या वीडियोस डाउनलोड करने के लिए उस व्यक्ति की परमिशन मांगना आवश्यक है, जिसकी आप फोटो या वीडियो डाउनलोड कर रहे हो मैं आपको बताती हूं पब्लिक अकाउंट से आप किस तरह से फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते हो.

Note : आप instagram पब्लिक अकाउंट की फ़ोटो/विडियो डाउनलोड करने के लिए उपर दी हुई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है, अगर आप मोबाइल से instagram विडियो डाउनलोड कर रहे है तो मोबाइल वाली स्टेप्स को फॉलो करे और अगर आप कंप्यूटर या लेपटॉप से दव्न्लोअद कर रहे है तो “How to download instagram video on computer” वाली स्टेप्स को फॉलो करे.


Instagram Private Account से photo/video कैसे download करें :

प्राइवेट अकाउंट पर फोटो या वीडियो डाउनलोड करने की स्टेप बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहते है कि इस पोस्ट का मकसद यह बिल्कुल भी यह नहीं है कि किसी व्यक्ति की बिना अनुमति के आप उसकी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करें आपको उस पर्सन की फोटो या वीडियो डाउनलोड करने के पहले उसकी परमिशन मांगना जरूरी है.


इन्हें भी पड़े :


Tips to download videos from private account photos :

  • सबसे पहले तो उस person  को फॉलो करें, जिसके प्राइवेट अकाउंट से आपको फोटो या वीडियो डाउनलोड करना है.
  • दूसरी बड़ी बात कि आपको इसमें क्रोम ब्राउजर की जरूरत होगी.
  • आप उस पर्सन को पहले ही फॉलो कर दे. 
  • उसके बाद आपकी Instagram Id को क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें. 
  • अगर आप लैपटॉप/computer का यूज कर रहे हो तो Ctrl+u  प्रेस करें, प्रेस करते ही आपको link दिखाई देगी.
  • अगर आप मोबाइल का यूज कर रहे हैं, तो Page URL के आगे “view-source:” लिखें.
उदाहरण –


Instagram Reel कैसे download करें :

इंस्टाग्राम में डाउनलोड करने के लिए Insta Saver ऐप बहुत ही अच्छा है, हम इंस्टाग्राम में कोई रिल्स को सेव करके रख सकते हैं, लेकिन उसे गैलरी में डाउनलोड नहीं कर पाते. इसके लिए अलग से ऐप की जरूरत होती है, जिसका नाम है Insta saver से कैसे यूज करना है इसकी स्टेप्स हमने ऊपर दे दी है जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम की रील को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

  • Insta Saver application को सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें और ओपन करें. 
  • अब यहां कुछ परमिशन मांगेगा, जिससे allow करें. (Note- किसी भी एप्लीकेशन की परमीशन को बिना पड़े allow न करे) 
  • अब अपना Instagram aap ओपन करें और यहां से आपको जो भी Reel’s डाउनलोड करना है, उस पर जाए और उस फोटो या वीडियो के send वाले option के निचे राइट साइड 3 dot दिखेंगे उसे क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, उसमें से कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करें. 
  • अब इंस्टासेवर ओपन करें और इंस्टा पोस्ट डाउनलोडर पर जाये.
  • यहां आपको लिंक डालने का ऑप्शन मिल जाएगा, वहां लिंक paste करें, और “show the content” पर क्लिक करें. 
  • यहां आपको instagram Reel download करने का ऑप्शन मिल जाएगा, इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर instagram Reel download सेव करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now