Instagram से पैसे कैसे कमाये ? | Instagram से पैसे कमाने से 6 जबरदस्त तरीके |

आजकल Social media का जमाना है, हर कोई online काम करके अच्छे खासे पैसे कमान चाहते है. बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक instagram भी है, जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं. अब यह एक सवाल है कि instagram से पैसे कैसे कमाए. instagram से पैसे कमाने के लिए हमें यह जानना होगा कि instagram से पैसे कैसे कमाते हैं. आज हम आपको  इसकी  full details देने वाले हैं. आइए जानते हैं instagram se paise kaise kamaye (How to make money from instagram? Best 6 ways to make money from instagram):



instagram से पैसे कमाने के तरीके



दोस्तों आज के समय में सोशल मिडिया का उप्यो हर कोई करता है सभी लोग सोशल मिडिया का उपयोग सिअर्फ़ Memes  वीडियो देखने में अपना समय बर्बाद करते है क्या अज जातने है की जितना समय आप सोशल मिडिया पर memes विडिओ , photo देखने में यर्थ करते है , उसी सोशल मिडिया का उपयोग करके आप घर बैठे आसानी से अच्छा खासा पैसा कमाँ सकते है.



Instagram से पैसे कैसे कमाए :

Instagram एक ऐसा app है, जिस का use आज हर करता है. आप अपने Instagram account की सहायता से किसी brand को sponsor कर सकते हैं, और बदले में money earn कर सकते हैं इसके लिए आपको followers को बढ़ाना होगा instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपना instagram account को business account में switch करना होगा, फिर instagram account को facebook से connect करना होगा. इसके लिए आपके पास एक facebook page होना जरूरी है. facebook page connect होने के दौरान उससे email id और mobile number  मांगा जाता है. जिसके बाद आपका instagram account create हो जाता है.


Insagram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका: (Instagram से पैसे कमाने से 6 जबरदस्त तरीके )

Instagram से पैसे कमाने के बहुत सरे तरके हा लेकिन बहुत से लोग जो इनके बारे में नहीं जानते और सर्च करते की इन्सत्ग्राम से कैसे पैसे कमाए जाते है. आज हम आपको इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे बताने जा रहा हु जिससे आप आसानी से इनग्राम का उपयोग करके अच्छा खासा पैसा घर बीते कम सकते है. हुत में बहुत से options  हैं जिससे हम पैसे कमा सकते हैं आइए देखते हैं

1. Brand को sponsor करके :

Brand अपने product कि ज्यादा से ज्यादा information लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, जिसके लिए यह अपने brand को promote करने के लिए online marketing का सहारा लेते हैं. 
आज की generation TV से ज्यादा Mobile की शौकीन हो चुकी है. आज के समय में 70 से 80 ℅ लोग social media ,facebook, whatsaap, twitter, instagram, youtube  जैसे Social media platforms पर ज्यादा time दे रहे हैं.

इन सभी को देखते हुए company ने social media platforms की popular users  को choose कर उनको अपने product से related post  and videos बनाने के लिए कहते हैं ताकि उनका प्रचार हो
और उसके बदले में creators को अच्छा खासा पैसा मिल जाए .

जानकारी के लिए बता दें जिन लोगों की followers हजारों में है. ऐसे users को company खुद ही ढूंढ कर offer देती है और अगर आपके followers नहीं भी है तो आप इन company से contact कर सकते हैं.

2. Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसा कमाए:

Affiliate marketing का नाम तो आपने सुना ही होगा और नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि affiliate marketing की full details हमने एक article में दी हुई है जिसकी link नीचे दी गई है इसमें सभी जानकारियां उपलब्ध है.



फिर भी हम affiliate marketing का एक छोटा सा मुख्य पहलू आपको बताते हैं

Affiliate marketing में आप किसी भी brand के product को भेजते हैं और उसके बदले में आपको commission मिलता है.
इस तरह की marketing में किसी भी e-commerce website जैसे कि flipkart या Amazon के produt को promote करना होता है. जिसे promote करने के लिए आपको link दी जाती है. जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति इस product को खरीदता है. तो उसके बदले में आपको कुछ commission मिलता है.

यह commission उस product पर निर्भर करता है अगर product बड़ा होगा तो आपको commission ज्यादा मिलेगा और अगर product छोटा रहा तो आपको commission कम मिलेगा ।



3. अपने Photos को Sell करके :

बहुत से लोगों को photography का शौक होता है, और उनके पास photos का collection भी होता है, ऐसे लोग उन photos को अपने Instagram account में upload करके Advertisement कर सकते हैं, यहां आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप जब भी कोई फोटो upload करें तब उस photo में आपका Name या कोई Watermark जरूर Use करें ताकि कोई और व्यक्ति आपकी Photo use ना कर सके. 

Photos upload करते समय Description में अपना Name और Contect number जरूर डालें ताकि उस photo को खरीदते समय Customer का आप से सीधा Contect हो सके .


4. Product sell करके :

यदि आप अपना product online  बेचना चाहते हैं. तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई website की जरूरत है. अब आप अपने Instagram account से अपना कोई भी Product sell कर सकते हैं. इसके लिए आपको जो भी चीज sell करना है. उसका photo और उसकी price और अपनी details लिखकर Instagram पर Share कर दें. जिससे आगे वाला व्यक्ति आपके चीज की photo और उसके price को देखकर आपसे contect कर सके.


5. Instagram Account Sell करके :

Instagram एक बहुत ही popular app बन चुका है. जो हर कोई Use करता है. अगर आपके instagram account पर followers की संख्या काफी ज्यादा है, तो आप अपने instagram account को sell भी कर सकते हैं, जिसके बदले आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इसकी price आपकी followers पर निर्भर है. आपके followers के हिसाब से आप का instagram account sell होगा. अगर followers ज्यादा है तो आपको पैसे ज्यादा मिलेंगे और अगर followers कम है, तो आपको पैसे कम मिलेंगे.

6. Instagram account का Manager बन कर :

यदि आप instagram को अच्छे से मेनेज कर सकते हैं, तो आप दूसरे Brand किसी और यूजर के instagram account को manage करके पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको पहले आपके उनसे से संपर्क करना होगा, संपर्क करने के बाद आप उनके instagram page पर massage भी कर सकते हैं आगे की prosses द्वारा आप manager बन सकते हैं.


—————————————

अपने क्या सिखा : 

अब तो आप जान ही गए होंगे कि instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं instagram online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा option है और साथ हमने इसमें affiliate marketing  के बारे में भी बताया इन दोनों के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं तो आप ही जरूर बताएं कि आपको ही post कैसी लगी साथ ही इस post को share जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इस post का फायदा ले सके .


———————–

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now