Meesho App क्या है? | Messho App से पैसे कैसे कमाये 2022 में | meesho app details in hindi

Meesho app kya hai- Meesho app se paise kaise kaise kamaye – Meesho app के बारे में काफी लोग जानते हैं, meesho app ने मार्केट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है, Meesho aap से user आसानी से हर प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं. इस app पर आप पैसा भी कमा सकते हैं. आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है. जैसे – meesho app kya hai,  meesho app download, meesho app review, meesho app details etc . Messho Shopping App इसकी खास बात यह है की, यह एक धोखाधड़ी से रहित Secure Shopping App है-



Meesho app क्या है? ( What is meesho app )

Meesho aap एक Best Reselling App है, जहां सभी छोटे से बड़े प्रकार की कंपनी के प्रोडक्ट Sell किये जाते हैं, मीशो एप Flipkart और Amazon जैसे Shopping App की तुलना में काफी सस्ता है, क्योंकि इस App में सभी प्रोडक्ट होलसेल दामों में बिकते हैं. आज की डेट में प्लेस्टोर से meesho ऐप को लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

Meesho Aap किस देश की कम्पनी है?

Meesho app भारत का ही रीसेलिंग ऐप (India’s Best ReSelling App) है, (Meesho App Head Office) Messho App का मुख्यालय बेंगलुरू में है.


Meesho कंपनी का मालिक कौन है?

Meesho app के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है.


Meesho app की स्थापना (Meesho app Launch) :

Meesho App को दिसंबर 2015 में लाया गया था.


Meesho app डाउनलोड कैसे करें? (How to download Messho app)

आप meesho app Play Store, App Store या Google से  meesho app डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले play store या app store पर जाये.
  • Meesho App को सर्च करे.
  • Download करके install करे.



How to Use Meesho app :

  • डाउनलोड ऐप को ओपन करें .
  • उस पर कंटिन्यू option आयेगा जिसे क्लिक करे .
  • उसके बाद app मोबाइल नंबर मांगेगा जिससे भरे.
  • डाले गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस से भरे.
  • अब आप meesho app use करने के लिए तैयार हैं.



Meesho app से पैसे कैसे कमाए (How to make Money On Meesho App) :

Meesho पर आप डो तरीके से पैसे कम सकते है-
  1. product Selling
  2. Referral Link 

1). Product Selling-

Meesho Shopping App से पैसे कमाने के लिए आपका ग्राहकों का अच्छा नेटवर्क होना चाहिए, जिससे आप मौजूदा सामान को अलग-अलग प्लेटफार्म शेयर कर के उन्हें बेच कर कमीशन कमा सकते इसके लिए उस सामान की लिंक और फोटोस ग्राहकों को शेयर करना होता है.


2). Referral Link :

Messho App पर आप रेफरल करके भी पैसे किअमा सकते है , जिसमे आपको नापने रेफरल लिंक से अपने किसी दोस्त या किसी रिलेटिव को इनविटे करना है और जब वह आपके लिंक से Meesho app में  sign up करेगा तो आपको रेफरल बोनस मिलेगा और वह जब भिओ सोप्पिंग करेगा तो भी आपको कुछ प्रतिशत कमिसन Meesho Shoping App की तरफ से दिया जायेगा.


Download Meesho App


Meesho पर प्रोडक्ट सेल कैसे करे?

अगर आपको Meesho पर कोई प्रोडक्ट सेल करवाना है आपको मीमं स्टेप को फॉलो करना होगा आइये जानते है “How to Sell Product on Meesho“-

  • सबसे पहले उस प्रोडक्ट को select करिए जिसे आप सेल करना चाहते हो. आप जहां चाहे वहां प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं, जैसे Whatsapp, facebook, Instagram आदि 
  • इस प्रोडक्ट को शेयर करने के बाद में meesho app पर वापस से आकर सेलेक्ट प्रोडक्ट की डिटेल शेयर करें .
  • ग्राहकों को प्रोडक्ट पसंद आने पर उस प्रोडक्ट खरीदने के लिए meesho ऐप में उस प्रोडक्ट्स शेयर बटन के side में “view product” का ऑप्शन रहता है उससे प्रेस करें.
  •  उसे प्रेस करने के बाद “buy now” पर क्लिक करके साइज और क्वांटिटी सेलेक्ट करें .
  • इसके बाद कुछ डिटेल आएंगी  जिसे देखते हुए कंटिन्यू पर क्लिक करे .
  • अब कस्टमर जिसे प्रोडक्ट लेना है उसका नाम और एड्रेस डाले जिसके बाद पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे .
  • मेथड सेलेक्ट करने के बाद और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और “selling to a customer” में yes select करे.
  • फिर अपना मार्जिन सेलेक्ट करे प्रोडक्ट sale होने पर आपको कमिसन मिलेगा.
  • जिसके लिए आपको “Yes” सेलेक्ट करने के बाद अपना Name और Place Order पर Click करे .
  • अब ऑर्डर कस्टमर के यहां आने पर meesho app आपका मार्जिन आपके अकाउंट में डाल देगा.

Meesho app के फायदे (Benefits of Meesho app) :

  • होलसेल रेट 
  • फर्स्ट ऑर्डर पर 30 परसेंट डिस्काउंट
  • फर्स्ट ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी 
  • प्रोडक्ट पसंद नहीं आने पर प्रोडक्ट वापस कर पैसे अकाउंट में 
  • टोटली सिक्योर ऐप 
  • अर्निंग एप

Meesho App is Safe or Not :

यह भारतीय एप है जो पूरी तरीके से सेफ है इससे बहुत सारे रीसेलर जुड़कर काम कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं.



FAQ : 

Q.1 Meesho क्रेडिट क्या है?

Ans : मीशो क्रेडिट एक प्रकार का बैलेंस होता है जिससे आप शॉपिंग करने में यूज कर सकते हो messho ऐप में other शॉपिंग app की तरह वाउचर होते हैं जिसका useआप प्रोडक्ट की कीमत को कम करने में कर सकते हैं


Q.2 मीशो कंपनी के मालिक कौन है? 

Ans : मीशो कंपनी के मालिक विदित आत्रे और संजीव बार्नवाल है.


Q.3 मीशो एप से पैसे कैसे कमाए?

Ans : मीशो एप में पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफार्म का उपयोग करते सकते हैं, जिस पर ग्राहकों का एक अच्छा नेटवर्क बनाकर उन्हें meesho के प्रोडक्ट बेच कर उस पर कमीशन कर बना सकते हैं. और इसी के साथ आप Meesho Referral Programके माध्यम से भी अच्छा खासा कमीशन कम सकते है.


Q.4 क्या मीशो यूज़्ड प्रोडक्ट बेचता है?

Ans : जी नहीं मीशो बिल्कुल भी यूज्ड प्रोडक्ट नहीं बेचता है, वह होलसेल कंपनियों द्वारा प्रोडक्ट लेकर हमें सस्ते दामों में बेचता है.


Q.5 Meesho App customer care Number-

Ans : customer care meesho : 08061799600


Q.6 मीशो एप क्या कार्य करता है ?

Ans : मीशो कंपनी इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियों से प्रोडक्ट को लिस्ट कराती हैं व कस्टमर के आर्डर पर उन्हें प्रोडक्ट बेचती है.


1 thought on “Meesho App क्या है? | Messho App से पैसे कैसे कमाये 2022 में | meesho app details in hindi”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now