National Cinema day 2022 : National Cinema day कब है? | National Cinema day Date in india |

National Cinema Day :  Multiplex Association of India (MAI) ने यह ऐलान किया है कि भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया जाएगा, National Cinema Day के अवसर पर सिनेप्लेक्स डेलाइट, सिनेमा कमर्शियल, सिनेपोलिस, और आईनॉक्स, पीवीआर समेत देशभर में लगभग 4000+ से अधिक स्क्रीन पर मात्र ₹75 में आपको मूवी देखने का मौका मिलेगा।

हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने National Cinema Day Date postponed कर दी है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नेशनल सिनेमा डे कब मनाया जाएगा? नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन क्यों किया गया है? और नेशनल सिनेमा डे के बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे –


National Cinema Day date postponed
National Cinema Day 


National cinema Day कब है? (When was National cinema Day) :

Multiplex Association of India ने भारत में नेशनल सिनेमा डे को 16 सितंबर को मनाया जाने का ऐलान किया था लेकिन उन्होंने अब नेशनल सिनेमा डे की डेट को ब्रह्मास्त्र की बढ़ते क्रेज को लेकर पोस्टपोन कर दिया है, अब नेशनल सिनेमा डे 23 सितंबर को मनाया जाएगा ।


National cinema Day Date in India : 

हाल ही में Brahmāstra: Part One – Shiva फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका ग्रेस अब निरंतर बढ़ता जा रहा है, इसीलिए National Cinema Day 16 सितंबर को मनाया जाना था, लेकिन उसकी डेट बदलकर 23 सितंबर कर दी गई है।

National Cinema Day 2022 old Date: 16 September 
National Cinema Day 2022 New Date: 23 September 

National cinema Day क्यों Postponed हुआ? (Why is National cinema Day postponed) :

अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि नेशनल सिनेमा डे डेट पोस्टपोन हो गई है। हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि देश के कई स्टेकहोल्डर्स निवेदन करने पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यहां निर्णय लिया है। 

उन्होंने नोट में लिखा कि Brahmāstra: Part One – Shiva हाल ही में रिलीज हुई है, उसके चलते थिएटर्स में भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है, और ब्रह्मास्त्र का क्रेज भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।  इसी के कारण National Cinema Day Date को Postponed किया गया है। 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने का तय किया था, लेकिन ब्रह्मास्त्र के बढ़ते क्रेज के कारण जिस डेट को उन्होंने अपने सोशल मीडिया नोट जारी करके नई डेट का ऐलान किया है, अब नेशनल सिनेमा डे को 23 सितंबर को मनाया जाएगा।

National Cinema Day Official Statement:


The National Cinema Day was previously announced to be held on 16th September, however, on request from various stake holders and in order to maximize participation, it would now be held on 23rd September #NationalCinemaDay2022 #Sep23 pic.twitter.com/c5DeDCYaMD

— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 13, 2022

75 रुपये मे Movie ticket कैसे ले? :

16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जाना था जिसमें आपको ₹75 मैं मूवी की टिकट अवेलेबल की जानी थी लेकिन नेशनल सिनेमा डे की डेट को पोस्ट फोन करके 30 सितंबर कर दिया गया है, 30 सितंबर नेशनल सिनेमा डे में आपको ₹75 में मूवी की टिकट अवेलेबल होगी जिसमें आप कोई भी मूवीफिशर ₹75 की कीमत में देख सकते हैं।

यह निर्णय मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लिया है उन्होंने एक नोट जारी करके नेशनल सिनेमा डे डेट पोस्टपोन के बारे में बताया और नेशनल सिनेमा डे को क्यों पोस्टपोन किया गया इसके बारे में भी जानकारी दी।


National cinema day offer in India : 

अब बात आती है ₹75 में आप मूवी टिकट्स कैसे ले सकते हैं-

  • आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर नेशनल सिनेमा डे के दिन इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. 
  • इस ऑफर का फायदा आप ऑफलाइन टिकट लेकर ले सकते हैं।
  • अगर आप मूवी टिकट्स को ऑनलाइन बुक कर रहे हैं तो आपको मूवी टिकट के साथ टैक्स जोड़कर पे करना होगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now