Netflix StreamFest in India : Netflix StreamFest weekend free फ्री में कैसे देखें?



Netflix StreamFest Free in India : Netflix StreamFest  के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि इस सप्ताह में शनिवार और रविवार (“5 और 6 दिसंबर”) को Netflix StreamFest Free में चलने वाला है. Netflix StreamFest Free में आप बिना किसी प्लान के 5 और 6 दिसंबर को देख सकते हैं. Netflix StreamFest एक ओटीटी प्लेटफॉर्म(‘OTT Platform’)  है, जो की monthly  subscription के दौरान चलता है. लेकिन 5 और 6 दिसंबर को Netflix streamFest in India आयोजित होगाा.


जिन लोगों ने इस popular OTT platform का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. वह 5 और 6 दिसंबर को Netflix पर उपलब्ध सभी वेब सीरीज, फिल्म, समेत बहुत सारा कंटेंट जो कि यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं. लेकिन वह बिना पैसे खर्च किये इसे देखना चाहते हैं, वहां से 5 और 6 दिसंबर को पूरी तरह से Netflix Free में देख सकते हैं.

इन्हें भी पड़े : 



आइए जानते हैं कि Netflix StreamFest in India : weekend free को कैसे फ्री में देखें?  Netflix StreamFest in India : weekend free ऑफर का फायदा उठाएं?

Netflix StreamFest in India : weekend free  में कैसे देखें

सबसे पहले आपको Netflix StreamFest की वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से Netflix StreamFest Applictaion को डाउनलोड करना होगा. जिसका Link  मैं नीचे दे रहा हूं. आप डायरेक्ट वहा से डाउनलोड कर सकते हैं. उसकी वेबसाइट पर जा सकते है.

Netflix StreamFest Official Website : https://www.netflix.com/in/streamfest 

  1. अगर आपने Netflix StreamFest App डाउनलोड कर लिया है तो सबसे पहले आपको उसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा. अगर आपका अकाउंट पहले से है. तो आप साइन इन कर सकते.
  2. उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको ऊपर  Watch Netflix for Free लिखा दिखाई देगा.

  3. उसके बाद आपको ईमेल डालने के लिए कहां जाएगा.

     

  4. उसके बाद आपको कुछ इस तरह से आपके सामने पेज Open हो जाएगा. जिसमें आपको बताया होगा कि यहां Netflix StreamFest Weekend Free में 5 दिसंबर 12:00 AM को चालू होगा.

  5. 5 December 12:00 AM  से आप Netflix StreamFest Weekend Free Offer का मजा ले सकते.
अगर हमारे द्वारा बताएगी प्रोसेस से आप Netflix StreamFest Weekend Free का फायदा उठा रहे हैं. तो यहां पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में बताइए की यह पोस्ट कैसी लगी.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now