omicron india (Corona New Veriant 2021)
2 साल कोरोनावायरस होने के बाद अब तीसरे साल भी कोरोना का कहर फैलाने वाला omicron वेरिएंट आ रहा है, कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट omicron फिर से अब अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन “Who” ने आ रहे कोरोना के नए वैरीअंट को “Omicron” नाम दिया है, यह omicron virus बेहद संक्रामक और चिंताजनक बताया गया है। कोरोना का नया वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है।
Omicron virus in india |
क्या है ओमीक्रोन वेरिएंट (What is Omicron virus in hindi)
Corona new veriant को who ने Omicron नाम दिया है, omicron formal name B1.1.529 हैं, omicron सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया, यह पहले वेरिएंट से अधिक संक्रामक व जोखिम ग्रस्त हैं.
Omicron Variant, Beta, Delta Variant से काफी अलग बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं हुई है, किंतु इसके जेनेटिक बदलाव इसे अधिक खतरनाक बनाते है. अभी तो इस बात की पुष्टि भी नहीं हुई है कि वर्तमान वैक्सीन इस omicron वेरिएंट पर प्रभावी है या नहीं ।
जानिए : साल 1963 में omiron के ऊपर बन चुकी है फिल्म
Who के अनुसार :
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि omicron के वास्तविक खतरों को अभी समझ नहीं पाए हैं लेकिन इनके से सिम्टम्स से पता चलता है कि यह पहले से अधिक संक्रामक को जोखिम ग्रस्त है, अभी omicron के संक्रमण को जानने में वक्त लगेगा कि यहां मौजूद वेक्सीन के खिलाफ कम प्रभावी है या अधिक।
Omicron Variant का किन-किन देशों पर अलर्ट :
“world health organization” (WHO) की सलाह पर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, ईरान, जापान, थाईलैंड,अमेरिका, यूरोप संघ के देशों और भी अन्य देशों की यात्रा पर पाबंदी लगाई है और, भारत को सतर्क रहने की सलाह दी है।
भारत में Omicron Variant (Omicron Variant cases in india ) :
भारत में हाल ही में कर्णाटक में कोरोना Omicron Variant ने दस्तक दे दी है, सबसे पहले इंडिया में Omicron के मरीज कर्णाटक में पाए गए है. यह मरीज दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे, बताया जा रहा है की, उसके टच में आये 5 लोग भी इससे संक्रमित पाए गए है.
फिर भी WHO ने भारत के केंद्र शासित प्रदेशों और सभी राज्यों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेरिएंट के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रोफाइल मीटिंग ली और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लिए फैसले की फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है .
इन्हें भी पड़े :
Omicron Variant के लक्षण (Symptoms of Omicron Variant) :
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अंजलि गोयल जी के अनुसार इसके लक्षण-
-
जरूरत से ज्यादा थकान
-
मांसपेशियों में हल्का दर्द
-
सूखी खांसी
-
गले में खराश
-
हल्का तेज बुखार जैसे लक्षण बताए हैं.
बच्चों में Omicron Variant पाए जाने पर लक्षण :
-
बुखार
-
सर्दी
-
खासी
-
उल्टी दस्त
नए वेरिएंट पर क्यों चिंतित है वैज्ञानिक :
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में री – इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है, इसका मतलब है कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं वे इस वेरिएंट से जल्दी इस variant की चपेट में आ सकते हैं.
कोरोनावायरस के स्पाइक प्रोटीन में इस वेरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन है इसलिए लोगों में इसके आसानी से फैलने की संभावना है।
महत्वपूर्ण कदम उठाना जरूरी :
-
स्वास्थ्य सेवा के लिए तैयार व व्यक्तिगत सुरक्षा साथ ही ऑक्सीजन आदि की पहले से ही व्यवस्था हो.
-
वैक्सीन खुराक लेने वाले व्यक्तियों को बूस्टर खुराक मुहैया कराई जाए, जिससे आने वाले संक्रमण के मामलों को बचाव हो सके.
-
कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वालों के लिए टीका पासपोर्ट जैसी व्यवस्था हो.
-
अधिक से अधिक टीकाकरण हो.
-
डिस्टेंस और मास्क, सैनिटाइजर जैसे सामान्य चीजों का पालन करते रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण :
कोरोनावायरस सर्दी खांसी, हाथ लगाने जैसी चीजों से फैला है या रोजमर्रा जैसे कामों के संपर्क के माध्यम से भी फैला है और omicron वेरिएंट तो अधिक संक्रामक है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग अधिक महत्वपूर्ण हो चुका.
FAQ
Q. सबसे पहले Omicron के मरीज कहां पाये गए है?
Ans : सबसे पहले omicron वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया.
Q. भारत में सबसे पहले Omicron Variant Case कहा पाए गए?
Ans : सबसे पहले भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले कर्णाटक में पाए गए है.
Q. Omicron Variant का औपचारिक नाम क्या है?
Ans : (Formal name of Omicron Variant) = Omicron Variant B.1.1.529