Omicron virus Movie : साल 1963 में omiron के ऊपर बन चुकी है फिल्म | The Omicron Variant Movie | The Omicron Variant Movie Poster |

Omicron Variant Movie :

कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त होने ही वाली थी की कोरोना ने एक बार फिर से इस दुनिया में Omicron नामक वैरिएंट के माध्यम से दस्तक दे दी है, दुनिया में फिर से एक बार कोरोना से पूरी तरह से दहशत फैल गई है क्योंकि यह नया वेरिएंट Omiron लोगों के मन में डर पैदा कर रहा है, क्योंकि यह वेरिएंट पिछले वेरिएंट के मुकाबले काफी खतरनाक बताया जा रहा है, सबसे पहले Omicron Variant दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था ल, लेकिन अब यह वैरिएंट भारत समेत लगभग 31 देशो में अपने पैर पसार चुका है।

भारत मे Omicron Variant के ताजा मामले सबसे पहले 2 दिसंबर को कर्नाटक में पाए गए है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया की बात ही अलग है या हर कुछ ट्रेंड हो जाता है हर दिन एक नई चीज देखने को मिलती है इसी बीच omicron variant ने जब से इस दुनिया मे दस्तक दी है तब से कोरोना के इस New corona variant को लेकर हर दिन नायर नए मिम्स एवं खबर  सामने आती रहती है।

दरअसल साल 1963 में आई फिल्म “The Omicron Variant” poster इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, The Omicron Variant film को लोग कोरोनावायरस New corona variant के साथ इसकी तुलना कर रहे हैं.


Also Read for Full Detail for : What is omicron virus। Corona new Omicron Variant के लक्षण


The Omicron Variant Movie poster :

film: The Omicron Variant | Credit : amarujala.com


The Omicron Variant film story :

अगर हम बात करें हमें क्रोम वायरस फिल्म की स्टोरी की तो यहां एक कॉमेडी साइंस फिक्शन मूवी है, दरअसल इसमें एक एलियन होता है जो इंसानों की चीजों को और उनकी विधि को सीखने के लिए धरती पर आता है, उसका मकसद यह रहता है कि वह यहां से इंसानों की बनी हुई चीजों और उनके बनाए हुए विधि को सीखकर पृथ्वी पर कब्जा करें ओर ऐसा करने में उनके प्रजाति को आसानी हो।


The Omicron Variant film real or fake?

यहां यहां बिल्कुल सही है कि 2 1963 में इस नाम की यह फिल्म बनी थी लेकिन उसमें कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट का कोई जिक्र नहीं है वह एक कॉमेडी साइंस फिक्शन मूवी थी दरअसल साल 2013 में भी एक मूवी बनी थी जिसका नाम था “the visitor from planet omicron”.


The Omicron Variant IMDb Rating : 

The Omicron Variant film को IMDb द्वारा 7.1 की रेटिंग मिली है।

Omicron IMDb


The Omicron Variant film Cast :

The Omicron Variant film actor name –

  • Renato salvatori
  • Rosemary Dexter
  • Gaetano Quartararo
  • Mara Carisi
  • Francho Luzzi
  • Giuliana Corbellini
  • Vittorio calef
  • Dante Di Pinto
  • Antonio Raffai
  • Gustavo D’Arpe
  • Ferdinando Gerra
  • Luigi Caputo
  • Filippo Pelle
  • Angelo Innocenti
  • Carlo Vitale

The Omicron Variant film Director : 

The Omicron Variant movie के डायरेक्टर Ugo Gregoretti है.

The Omicron Variant movie writer : 

The Omicron Variant movie writer भी  Ugo Gregoretti है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now