Paytm Credit Card के लिए Apply कैसे करे?

Paytm ने अपने First Cradit Card को मई 2019 में लांच किया था. इस criteria को तैयार करने के लिए उन्होंने City Bank के साथ साझेदारी की थी.


इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप  Paytm Credit Card के लिए Apply कैसे करे?और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे 

Note: इस पोस्ट  को पूरा पढ़िए…

Paytm online transection company ने कुछ दिनों पहले Physical Debit card लांच किया था. इस Debit Card की मदद Paytm का User किसी भी ATM से Case निकाल सकते हैं

how to apply paytm credit card step by step in hindi

paytm credit card features : 

1. इस कार्ड की मदद से कार्ड होल्डर अपनी लोन लेने की एबिलिटी को चेक इन कर सकता है 

2. यदि हम paytm कार्ड एक्सेस करते है तब ग्राहक यदि  उस कार्ड से एक साल में 50 हजार खर्च करता है तो     उसके 500 रूपए जो की paytm कार्ड की जोइनिंग फीस है जो हर साल लगती है उसमे से एक वर्ष की    जोइनिंग   फीस कम हो जाएँगी |

3. जो भी ग्राहक यह कार्ड use करता है उसे हर बार शॉपिंग करने पर 1 % कैशबैक मिलेंगा |

4. ये कार्ड एक इनेर्नतिओनल कार्ड है जिसका use ग्राहक भारत के साथ साथ विदेशो में कर सकते है |

5. इस कार्ड की मदद से बिल को इऍमआई में कन्वर्ट कराया जा सकता है |

Paytm का Credit Card ऑनलाइन कैसे Apply करे ?

Note : सबसे पहले आपके पास Paytm Mobile Application होना चाहिए ,और Paytm पर आपका अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए. तभी आप Paytm Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं.

  ◆ सबसे पहले आपको पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर  Paytm Credit Card  पर क्लिक करें. अगर आपको Paytm Credit Card  Option नहीं दिख रहा है. तो आप Paytm Credit Card सर्च भी कर सकते हैं.

  ◆ उसके बाद आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाइएगा जिसमें आपको Apply Now पर क्लिक करना है.

  ◆ Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बारे में पूरी इंफॉर्मेशन को दर्ज करना होगा.(” जैसे:- PAN card number, Gender, Date of Birth Occupation”).

  ◆ उसके बाद आपको Join Waitlist पर क्लिक करना होगा.

Note: अभी आपने सिर्फ फॉर्म को भरा है. जैसे ही आपके लिए Credit Card Available होगा, आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.


Paytm credit card charges :

हम आपको बता दे की पहले क्रेडिट कार्ड से paytm वोलेट में मोनी लोड करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ता था लेकिन अब कम्पनी ने नियमो में कुछ बदलाव किये है |

paytm credit card customer care number :

paytm कार्ड के हेल्पलाइन नंबर्स :—
bank , wallet & payments            :                 0120-4456-456
paytm mail shopping orders     :                 0120-4606060
treval and hotels                             :                 0210-4880-880


How to add money from credit card to paytm without charges :

  1. बिना शुल्क के क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करें ।
  2. एप्लीकेशन को लॉगिन करें और सेल्फ kyc कराएं ।
  3. जानकारी भरने संबंधी काम पूरे हो जाए तो एप्लीकेशन के एक हिस्से में ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  4. एड मनी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जो विंडो ओपन होगी उस विंडो में रकम लिखे , जो आप पेटीएम वॉलेट में ऐड करना चाहते हो ।
  5.  रकम भरने वाले कॉलम के नीचे आपको रकम के ऑप्शन भी दिखेंगे यह एप्लीकेशन की तरफ डिफॉल्ट के तौर पर दिखते हैं जरूरी नहीं कि आप इनमे से कोई विकल्प चुनें ।
  6. रकम भरने के बाद ऐड मनी वाले टैब पर क्लिक करें उस टैब पर क्लिक करने पर एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमें ऑप्शंस दिए होंगे जिनसे आप वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं ।
  7. इनके ऑप्शंस BHIM UPI , नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आदि है .
  8. जिनमें से अगर आप क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे कुछ कॉलम खुल जाएंगे इन कॉलम में आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर वैलिडिटी और सीवीवी नंबर भरना होगा ।
  9. सारी डिटेल फील करके प्रोसीड सिक्योरिटी वाले टैब पर क्लिक करें ।
  10. इस टैब पर क्लिक करने के बाद पैसे आपके पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जाएंगे ।
इसके लिए आपको कहीं से भी कोई अलग चार्ज नहीं देना होगा ।

Q & A


How much money we can add in paytm wallet from credit card?

जनवरी 2020 में पेटीएम का कहना था कि पेटीएम 2% शुल्क लेगा जब ₹10000 या उससे अधिक की राशि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेटीएम वॉलेट में जोड़ा जाएगा


How can I get Paytm credit card?
paytm card access करने के लिए paytm एप  के paytm के फर्स्ट आइकॉन पर क्लिक करे और आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म जमा करे |
Does Paytm provide credit card?

paytm क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है या नही पर सिटी बैंक के साथ साझेदारी में paytm द्वारा paytm फर्स्ट वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है. paytm एप पर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

How can I use Paytm credit card?

आप paytm कार्ड का उपयोग उसी प्रकार से कर सकते है जिस प्रकार से एनी वीजा नेटवर्क वाले क्रेडिट कार्ड का उसे करते है |
Is Paytm SBI credit card good?
paytm क्रेडिट कार्ड के जरिये हमे किसी न किसी transaction  पर cashback मिलेंगा इसलिए मुझे यह क्रेडिट कार्ड अच्छा लगा |


अगर आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

1 thought on “Paytm Credit Card के लिए Apply कैसे करे?”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now