paytm mini App store क्या है? paytm ने बनाया खुद का APP STORE | इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

 paytm mini store क्या है ?

Paytm mini store एक app store है। इस app की खास बात ये है की इस app को download करने के बाद अलग से कोई application install नही करना करना पड़ेंगा।  इस app में जो भी applications रहेंगे , उसे esily use कर सकते है।बिना इंस्टाल किये।अलग से कोई app इंस्टॉल करने की कोई जरूरत ही नही पड़ेंगी।

paytm app को Google play store से क्यो हटाया ?

कुछ दिन पहले paytm app को goggle play store से हटा दिया गया था। इसका कारण तो आप लोगो को पता ही होंगा की क्रिकेट प्रीमियम लीग बहुत ही पोपुलर गेम बन चूका है। गूगल ने paytm के प्ले स्टोर से हटाने का कारण बताया की प्ले स्टोर पर किसी भी प्रकार का Batting App नहीं हो सकता। इसके कारण इसे हटा दिया गया था। इसके बाद paytm application क्रिकेट प्रीमियम लिग को remove कर दिया गया था।  

इसके बाद इस app को goggle play store पर इस paytm app को लाया गया ,और goggle के द्वारा बताया गया की यहां पर यह पॉलिसी goggle के खिलाफ है, और यह इसे प्रमोट नही कर सकते है |

 paytm ने अपना खुद का app store क्यो लॉन्च किया ? 

जैसा की आप सब अब तक तो जान ही चुके होंगे की paytm app को goggle play store से ग्लेम्बिंग के कारण  हटाया | इस आरोप को करारा जवाब देते हुए paytm ने एक new app लॉन्च किया | जिसमे उन्होंने कहा है की इस  app से कम बजट और छोटे developrs को काफी फायदा मिलेगा |

लेकिन उन्होंने paytm को goggle play store से हटाने के  बारे में सिर्फ यही कहा है , की यह किसी प्रकार का betting app नही हो सकता है 

paytm mini store के क्या फीचर है : (What is the feature in paytm mini store?)

इस app में अलग से कोई एप्लीकेशन Download नही करना पड़ेंगा इसमे सारी कैटेगिरी के applications देखने को मिलेंगे जैसे :– फ़ैशन , ट्रेवल , रेस्टोरेंट आदि | 

ये सारे applications आप इसी Apps पर Use कर सकते है । अलग से कोई app install नही करना पड़ेंगा | इसमे बहुत सारे पॉपुलर applications है । इस app में आपको 300+ applications देखने को मिलेंगे |

लेकिन इसे फिलहाल बीटा टेस्टिंग (Beta Testing) पर उतारा गया है, इस कारण से आपको फिलहाल बहुत कम एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे |


अपना खुद का application paytm mini app में कैसे डाले :

इस App में अगर आप अपना Application डालना चाहते है , तो आप उसे इस App में उस एप्लीकेशन को डाल सकते है | 
ऍप्लिकेशन डालने के लिए आपको उस App का रजिस्ट्रेशन करना पड़ेंगा जिसमे कॉन्टेक्ट Details और एप्लीकेशन डिटेल्स होती है , जिसे Fillup करना होता है |
इस App में Search Option भी है ,जिससे हम Data एक्सेस करके उसे Share भी कर सकते है | 
इसमे एक फीचर और भी है ,जिसमे सबसे ज्यादा उन  ऍप्लिकेशन्स को Show करते है जो सबसे ज्यादा प्रचलित ( ट्रेंडिंग) या लोकप्रिय Application है |


Paytm mini store का Use :

Paytm mini store को Install करने के बाद उसे Open करे । जिसमे Discoverd सर्विसेस ऑप्शन में All ऑप्शन पर क्लिक करे |

जिसमे आने वाले Options में से Mini App Store पर click करना है , जिसमे आपको बहुत सारे Applications दिखेंगे । जिसे click करते ही आप उसकी सर्विसेस प्राप्त कर सकते है | 
            
इसमे अलग से कोई Applications डाउनलोड नही करना पड़ेंगा . इसी App में आपको बहुत सारे ऍप्लिकेशन्स मिलेंगे . जिसे आप बिना इंस्टॉल किये Use कर सकते है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now