Quickr jobs : Quickr क्या है? Quickr app का उपयोग कैसे करें?

Quickr क्या है?

Quickr kya hai?


Quickr इंडिया की एक ऑनलाइन मार्केटिंग एप्लीकेशन है, भारत के 1,000 से अधिक शहरों में कार, मोबाइल, रियल एस्टेट्स नौकरी, और भी सेवा जैसी श्रेणियां है. यह एक फ्री क्लासिफाइड और ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेस है, जो भारत में यूजर्स को सामान के खरीदने बेचने या खोजने में मदद करता है.


इस पर आप पुरानी कार फर्नीचर लैपटॉप या अदर डिवाइस खरीद या बेच सकते हैं जिससे आप अपने छोटे व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं ।


“Quickr एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप कोई भी प्रोडक्ट या वस्तु खरीद और भेज सकते हैं वह भी ऑनलाइन तरीके से


Quickr की शुरुआत कब हुई : 

क्विकर एक इंडियन ऑनलाइन मार्केटिंग app है, जिसकी स्थापना 2008 में नए प्रणव चुलेट और जीबी थॉमस ने की थी. पहले क्विकर का नाम कीजिजी था बाद में इसे चेंज करके क्विकर रखा गया

Quickr का मुख्यालय कहा है :

Quickr का मुख्यालय बेंगलुरु (भारत) में है.

Quickr official website : 



Quickr App :

Downlod Quickr application : click here 


किस तरीके से क्वीकर पर प्रोडक्ट खरीदे व बेचे :

इस ऐप पर आप अपने प्रोडक्ट का ऐड लगा सकते हैं और जिस भी कस्टमर को इस प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह इससे इस ऐड द्वारा उस वस्तु को खरीद सकता है.

Quickr ऐप कैसे डाउनलोड करें और use करे : 

आप इससे प्लेस्टोर द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं जिसे सबसे पहले आप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें अभी से ऐप को ओपन करके इसमें अकाउंट बनाएं अब साइन इन करें अब आप इसे साइन इन करने के बाद इस पर प्रोडक्ट खरीद व बेच सकते हैं ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now