Realme 12 Pro in India : रियलमी अपने अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है वहां अन्य कंट्री में इस फोन को लांच कर चुकी है लेकिन इंडिया में अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने नए मिनरल्स स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो इंडिया में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है फैंस रियलमी के इस मिड रेंज 108 मेगापिक्सल कैमरा और 16GB की रैम के साथ इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं –
Realme 12 Pro in India
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है वहां काम से कम कीमत में अच्छे से स्पेस स्पेसिफिकेशन के साथ अपने फोंस को लॉन्च करती है रिपोर्ट के मुताबिक अब रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो को इंडिया में लॉन्च करने वाली है लेकिन अभी तक यह ऑफीशियली लॉन्च नहीं किया गया है कुछ लिख के मुताबिक यहां साल 2024 के मध्य अंतरण में लॉन्च हो सकता है आज किस आर्टिकल में हम आपको रियल में 12 प्रो स्पेसिफिकेशन रियलमी 12 प्रो प्राइस इन इंडिया रियलमी 12 प्रो प्रोसेसर रियलमी 12 प्रो कैमरा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को कृपया पूरा पड़े –
Realme 12 Pro Specification
रियलमी मोबाइल कंपनी रियलमी 12 प्रो मैक्स के साथ काफी अच्छे दमदार स्पेसिफिकेशन दे रही है, अगर हम बात करें रियलमी 12 प्रो प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि एंड्रायड 14 पर बेस्ट होगा अगर हम बात करें रियलमी 12 प्रो के राम की तो इसमें 8GB की रैम और 8GB वर्चुअल रैम भी दी गई है और इंटरनल स्टोरेज 128GB का दिया गया है. रियलमी 12 प्रो में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट
Category | Specification |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Display | 6.7 inches Color IPS Screen |
Refresh Rate | 144Hz |
Display Type | Bezel Less Punch Hole |
Camera | Rear Camera 108 MP + 2 MP + 13 MP Triple Camera Setup |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 32 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 |
Processor | Octa Core Processor |
RAM | 8GB Ram+ 8 GB Virtual Ram |
Internal Memory | 128 GB |
Network | 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G |
Memory Card Slot | Yes, Up to 1TB |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 80W fast charging support |
Realme 12 Pro Display
Realme 12 Pro display 6.7 इंच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 393 पी के साथ इस फोन को लांच किया गया है रियलमी 12 प्रो पंच होल कर्व डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमें अधिकतम 1800 नीड्स का पिक ब्राइटनेस और 144 कर टच का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.
Realme 12 Pro Camera
रियलमी 12 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 में कब तक सेल का प्राइमरी कैमरा दो मेगापिक्सल का डेथ सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें नाईट सींस मोड पोर्ट्रेट टाइमलेप्स फोटोग्राफी कंटीन्यूअस शूटिंग मूवी मोड जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं जिसमें Mobile कैमरा यूजेस क्षमता को काफी ज्यादा इंप्रूव कर दिया गया है, साथी अगर हम बात करें रियलमी 12 प्रो वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स की तो इसमें 1080p के साथ 30fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे.
इन्हे भी पड़े –
Realme 12 Pro Battery
रियलमी 12 प्रो में 5000 माह की दमदार बैटरी दी गई है जो लिथियम पॉलीमर की बनी हुई है. इसमें यूएसबी टाइप सी का चार्जिंग सॉकेट और 80 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है या फोन फुल चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का टाइम लेता है, इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग वाला भी फीचर देखने को मिल सकता है।
Realme 12 Pro Launch Date in India
Realme 12 Pro 5G launch date अभी तक कंपनी द्वारा कई सारी बड़ी न्यूज़ एजेंसी और टेक्नोलॉजी जगत के कई सारी बड़ी वेबसाइट्स जैसे 91mobiles के अनुसार जो फोन फरवरी माह में लांच होने की संभावना है।
Realme 12 Pro Price in India
रियलमी 12 प्रो 5G को अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक या फरवरी माह के मध्य अंतरण में भारत में लॉन्च हो सकता है अगर हम बात करें इसकी प्राइस की तो इसकी प्राइस का भी अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया लेकिन कभी सुनामी टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार या फोन का बेस वेरिएंट 24999 के लगभग में लॉन्च किया जा सकता है।
- Chat GPT : जानिए चैट जीपीटी क्या है और कैसे काम करता है? | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? | What is Chat GPT in hindi?
- Teleprompter क्या है? Teleprompter कैसे काम करता है?
- GitHub क्या है ? | What is GitHub in hindi |Github का इस्तेमाल कैसे करे?
- WifiNanscan क्या है? | wifi aware का उपयोग कैसे करें?
- SpaceX : SpeceX क्या है? | SpaceX किस देश की Company है? | SpaceX full form in hindi
1 thought on “108MP कैमरा और 16GB रैम के साथ लॉन्च होगा Realme का दमदार स्मार्टफोन”