Rediffmail क्या है ? | Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनायें ?

आज के इस आर्टिकल में हु बात करने वाले है भारत के ईमेल कम्पनी Rediffmail के बारे में, आइये जानते है की r=Rediffmail क्या है? Rediffmail की शुरुआत कब हुई? rediffmail अकाउंट कैसे बनाये और Rediffmail का उपयोग कैसे करे-

what is rediffmail in hindi
https://www.rediff.com/





Rediffmail क्या है?

Rediff/Rediffmail एक ईमेल सर्विस है, इसके माध्यम से आप मूल कर सकते है, सिड आपको नहीं पता होगा की यह पूर्ण रूप से भर्तिया कंपनी है, Rediff/Rediffmail की शुरुआत श्री अजित बालकृष्ण में 1996 में की थी.

जिस तरह लोग Google के Gmail , yahoo के yahoo mail और माइक्रोसॉफ्ट के HotMail का यूज करते हैं, उसी तरह आप इस कंपनी की Rediff Mail का यूज कर सकते हैं, यह रेडिफमेल अन्य मेल की तरह स्टोरेज उपलब्ध कराता है.


Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनायें ?

Rediffmail पर अकाउंट दूसरे Mail की तरह ही बनते हैं, यह बहुत ही आसान है आइए जानते हैं कैसे बनाएं रेडिफमेल पर ईमेल अकाउंट (How to Create an Rediffmail Account)

  • सबसे पहले गूगल पर “Create Rediffmail Account” को सर्च करें और सबसे पहली लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने Create Rediffmail Account करने के लिए पेज open हो जाएगा.
  • इसमें सबसे पहले नाम फिल करें दूसरे ऑप्शन में “Choose a Rediffmail ID” में आपकी आईडी यूज करें इससे आप अपनी आईडी में ऐसी आईडी फिल करें जो पहले से रजिस्टर ना हो. 
  • इसके बाद पासवर्ड एंटर करें और फिर कंफर्मेशन करें.
  • मोबाइल नंबर डालकर अल्टरनेट ईमेल आईडी में दूसरी ईमेल आईडी डालें. 
  • अब city ओर country भरे, 
  • अब कैप्चा फील करके “Create my account” पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके नंबर पर OTP आएगा, उससे फील करें और वेरीफाई कर दें.
  • इसके बाद आपका Rediffmail account create हो चुका है.

Rediffmail की शुरुवात कब हुई? (Rediffmail launch) :

Rediffmail एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1996 में अजीत बालकृष्ण ने की थी. 


Rediffmail headoffice कहाँ है?

Rediffmail ऑफिस मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, न्यूयॉर्क में है. रेडिफमेल यूजर 95 मिलियन हो चुके हैं. Rediffmail माइक्रोसॉफ्ट Windows कंप्यूटर, एंड्राइड फोन दोनों को सपोर्ट करता है.


Rediffmail official website :



Rediffmail उपयोग :

Rediffmail का उपयोग आप आपके कंप्यूटर या फिर किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से अपने मोबाइल पर कर सकते हैं, एक भारतीय कंपनी है जिसमें आप इंग्लिश के साथ-साथ भारत की अन्य भाषाओं से भी मेल कर सकते हैं.


Rediffmail का अविष्कार किसने किया :

रेडिफमेल का आविष्कार अजीब बालकृष्ण ने किया था, जिसकी शुरुआत उन्होंने 1996 में की थी.



Rediffmail की विशेषताएं (Features of Rediffmail) :

  • ऐसे यूजर्स जिनके पास Rediffmail Pro account होता है, उन्हें पांच ईमेल आईडी rediffmail प्रोवाइड करता है.
  • Rediffmail Pro account में हर ईमेल आईडी के लिए 200MB का स्टोरेज मिलता है, अगर आप बड़ी मात्रा में आईडी क्रिएट करते हो तो आपको उसके बदले पर हर आईडी पर 200 एमबी का स्टोरेज मिलेगा.
  • यूजर ऑफिस के साथ-साथ बाहर भी अपनी इमेल चेक कर सकते हैं, जिससे बिजनेसमैन अपने बिजनेस को लेकर अपडेट रह सकते हैं.
  • यह हर आने वाले मेल को वेरीफाई करता है, कि इसमें कोई वायरस तो नहीं, Rediffmail Pro account में f-secure वायरस प्रोटेक्शन दिया जाता है, अगर ईमेल में वायरस होता है तो उसकी नोटिफिकेशन यह डाल देता है.
  • यह अकाउंट आपको 2500 से भी ज्यादा एड्रेस बुक करने की सुविधा देता है.
  • रेडिफमेल अपने यूजर को ad free experience प्रदान करता है, जिसमें यूजर को स्क्रीन पर प्रमोशनल ऑफर और मैसेज दिखाई नहीं देते.


Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now