What is Byju’s app? | Byju’s क्या है? Byju’s Owner, Byju’s Brand Ambassador | Byju’s app Full detail in hindi

दोस्तों हाल ही में जो आर्यन खान के ऊपर ड्रग का मामला चल रहा है, इसके इसके चलते Byju’s learning application के ब्रांड एंबेसडर मिस्टर शाहरुख खान के सभी ऐड्स को बायजूस कंपनी में रोक दिया है, Byju’s Learning Platform के ब्रांड एंबेसडर मिस्टर शाहरुख खान 2017 से Byju’s Learning Platform Brand Ambassador है, 

लेकिन आर्यन खान के ड्रग पार्टी केस के चलते Byju’s Educational Company ने उनके सभी एडवर्टाइजमेंट पर रोक लगा दी है, आइए जानते हैं Byju’s क्या है? और byju’ s के नए Brand Ambassador कौन है? और Byju’s क्या काम में आता है?


Byju’s क्या है ? (What Is Byju’s App in Hindi)


Byju’s का पूरा नाम Byju’s learning application है Byju’s the learning application कंपनी शिक्षा से संबंधित कंपनी है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद स्टूडेंट आसानी से फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.

Byju’s the learning application में IIT, JEE, IAS, NEET जैसी परीक्षाओं से संबंधित तैयारिया भी करवाई जाती हैं, और ट्रेनिंग दी जाती है. इसी के साथ साथ उसने कक्षा 1 से कक्षा 12वी तक के स्टूडेंट आसान भाषा में पड़ी कर सकते है.

Byju’s the learning application में इंग्लिश, गणित, विज्ञान जैसे टॉपिक्स को बहुत ही अच्छे से कवर किया जाता है, और समझाया जाता है आपको इसमें इंग्लिश, गणित, विज्ञान से रिलेटेड सभी प्नरश्नों के उत्तर उपलब्ध मिलेंगे।

जुलाई 2019 में, BYJU ने अपने पूर्व प्रायोजक oppo की जगह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के प्रायोजन अधिकार जीते। 

BYJU’S Brand Ambassador: BYJU’S Brand Ambassador Shahrukh Khan हैं।

Feature of Byju’s the Learning platform- :

अगर हम बात करें Byju’s की फीचर्स के बारे में तो इसमें बहुत ही अच्छे और बेहतरीन फीचर्स के साथ यहां उपलब्ध है-
  • Online live classes
  • stored video
  • test series 
  • analysis 
  • revised syllabus

  • इन सभी फीचर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को अपने डाउट क्लियर करने में बहुत ही आसानी होती है,
  • इसकी खास बात यह भी है कि अगर आपका कोई डाउट या कोई सवाल है तो आप लाइव क्लासेज के दौरान उसे पूछ सकते हैं, आपको लाइव क्लासेस में जवाब दिया जाता है.

Byju’s Learning App Launch कब हुआ था?

Byju’s स्थापना 2011 में बैंगलोर में बायजू रवींद्रन द्वारा की गई थी, मार्च 2019 में, यह 5.4 बिलियन डॉलर (38500 करोड़ रुपये) में दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी थी। 


BYJU’S का मतलब क्या है – Byju’s Meaning In Hindi

BYJU’S – Learning App, Think & Learn Pvt Ltd, एक भारतीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी (edtech) और ऑनलाइन ट्यूटरिंग फर्म है, Byju’sस्थापना 2011 में बैंगलोर में बायजू रवींद्रन द्वारा की गई थी। मार्च 2019 में, यह 5.4 बिलियन डॉलर (38500 करोड़ रुपये) में दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी थी। 

Byju’s Product and Service कौन सी है?

Byju’s ऑनलाइन ट्यूशन देता है जिसमें आप इंडिया के टॉप teacher से english. mathematics, science पढ़ सकते हो, कक्षा 4 से 12th तक.

जिसमें आपको 16 क्लासेस मिलेगी, जो हर सप्ताह में चार क्लास होगी इसकी कीमत ₹2000 है. इसमें आपको 1महीने का फ्री course सकते है।


Benifit’s of Byju’s classes (Byju’s App के फायदे) :

➤ अगर आप ₹2000 में बाय जूस की क्लास को Buy करते हो तो आपको इंडिया के टॉप टीचर्स के द्वारा आपको teach किया जाएगा।
➤ इसके साथ साथ आप इसमें  महीने Byju’s Free trial भी ले सकते है.

➤ इसमें आप अपने अनुसार बैच को चुन सकते हैं-
  • Monday, Wednesday or friday
  • Tuesday, Friday, Saturdayट
  • Saturday-Sunday

Byju’s की विशेषताए :

  • आपको इसमें अपने स्कूल के पाठ्यक्रम के द्वारा पढ़ाया जाएगा,
  • इसमें आपके पर्सनल one-on-one attention पर ध्यान दिया जाएगा और आपके Monthly प्रोग्रेस रिपोर्ट को छात्र और छात्रों के माता पिता के साथ शेयर किया जाएगा।
  • इसमें आपको स्टूडेंट के सभी क्यूरी के सॉल्यूशन दिए जाएंगे अगर आपको कोई डाउट है आपके कोई सवाल है तो आप क्लास के दौरान उसे पूछ सकते हैं।
  • इसमें आप बाजूस प्रीमियम ऐप का फुल एक्सेस ले सकते हैं
  • इसमें आप अपना रिवीजन बाईजूस एप्लीकेशन पर वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आप अपने काम सेट को रिवाइज करने के लिए आपको इसमें होमवर्क भी दिया जाता है।
  • Byju’s application पर आप प्रैक्टिस टेस्ट का अनलिमिटेड एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसमें आपक monthly test भी लिया जाएगा।
  • आप को byju’s की तरफ से स्टडी मटेरियल भी भेजा जाता है कुरियर के माध्यम से।


Byju’s पर किन-किन कक्षाओं की पढ़ाई होती है?

Byju’s online classes मैं छात्रों को उनके स्टेट बोर्ड के ब्लूप्रिंट के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है, Byju’s online classes मैं आप कक्षा वन से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कर सकते हो इसी के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेस में आप सी ए टी आई ए एस एस एस सी यू पी एस सी जे यूनिट और बहुत सारी गवर्नमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए आप तैयारी कर सकते हो


Byju’s The Learning App Download कैसे करें?

  • सबसे पहले एप स्टोर या प्ले स्टोर पर जाएं,
  • वहां पर Byju’s लिखकर सर्च करें,
  • और वहा से उसे डाउनलोड करें,
  • डाउनलोड करने के बाद वह ऑटोमेटिक आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा,
  • उसके बाद उसे ओपन करें, 
  • इसके आलावा आप नीचे दी हुई लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं-


Byju’s Learning app में Register कैसे करें?

  • अगर आपने  Byju’s app तो पहले से डाउनलोड किया है तो आप उसे ओपन करें,
  • ओपन करते ही आपको सबसे पहले Class का चयन करने के लिए कहां जाएगा, वहां से क्लास को सेलेक्ट करें,
  • उसके बाद कुछ जानकारी को भरे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, Email address City, state को भरने के बाद Register पर क्लिक करें,
  • अब आपको OTP भेजा जाएगा जिसे आप फील करें,
  • उसके बाद आप अपने अकाउंट को log in कर ले.


निष्कर्ष – Byju’s Learning App in Hindi 

आज के आर्टिकल में हमने आपको Byju’s learning application के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर आपको यहां जानकारी पसंद आयी हो या इस जानकारी में कुछ गलत हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारी टीम द्वारा उसे तुरंत अपडेट किया जाएगा और अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो उसे भी आप कमेंट करके बता सकते हैं हमारे द्वारा उस पर भी जल्दी ही प्रतिक्रिया दी जाएगी.

1 thought on “What is Byju’s app? | Byju’s क्या है? Byju’s Owner, Byju’s Brand Ambassador | Byju’s app Full detail in hindi”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now